पटना: नीतीश सरकार ने राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्टवीट कर इसका ऐलान कर दिया है. इससे पहले, कोरोना की दूसरी लहर के बीच हाईकोर्ट की फटकार के बिहार सरकार ने 5 मई से 15 मई तक लॉकडाउन लगाया था. लेकिन अब सरकार ने इसे 25 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है.
सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा, 'आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी. लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है. अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है.'
-
आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी। लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी। लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 13, 2021आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी। लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 13, 2021
अब शादियों में 20 लोग ही हो सकेंगे शामिल
हालांकि, तारीख बढ़ाने के साथ ही कुछ नियमों में भी बदलाव किए गए हैं. अब शादियों में 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे. वहीं दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किए गए हैं. बाकी सभी पाबंदियां पहले की तरह लागू रहेंगी.
दुकान खुलने का समय भी बदला
25 मई तक बढ़े लॉकडाउन में दुकानों के खुलने का समय शहरी इलाकों में सुबह के 6 बजे से 10 बजे सुबह तक रहेगा. शहरी क्षेत्र में सब्जी, अंडे, मांस, मछली की दुकानें 10 तक ही खुलेंगी. वहीं, ग्रामीण इलाकों में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा.
ये भी पढ़ें: बिहार: लॉकडाउन में मनरेगा बना मजदूरों की लाइफलाइन !
ये भी पढ़ें: बिहार में 'संपूर्ण लॉकडाउन' पर NDA में बढ़ी तकरार, हम ने कहा- संक्रमण से नहीं, भूख से मरेगी गरीब जनता
ये भी पढ़ें: पटना: लॉकडाउन में सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए नहीं है भोजन-पानी की व्यवस्था