पटनाः बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के एक पंचायत में दो भाईयों के बीच पैक्स चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिली. वैसे चुनाव में एक भाई के ही सिर जीत का सेहरा बंधा, लेकिन दूसरा काफी कम वोट से चूका. मसौढ़ी प्रखंड के भैंसवां पंचायत में पैक्स चुनाव में लाल बिहारी प्रसाद यादव ने अपने भाई को 169 वोट से (Lal Bihari Prasad elected PACS Presiden) हराया. लाल बिहारी प्रसाद यादव को 518 वोट मिले, तो राज किशोर प्रसाद ने भी 428 मत प्राप्त किया. इस तरह से लाल बिहारी प्रसाद यादव को विजय घोषित कर दिया गया.
ये भी पढ़ेंः पटना के मसौढ़ी में पैक्स चुनाव, कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी
चुनाव में हुई बंपर वोटिंगः मसौढ़ी प्रखंड के भैंसवां पंचायत में चुनाव को लेकर बंपर वोटिंग हुई है. यहां 78.42% मतदान हुआ है. भैंसवां में पैक्स चुनाव में दो सगे भाइयों के बीच ही चुनावी दंगल चल रहा था. देर रात तक मतगणना चलती रही. तकरीबन 2:30 बजे रात तक मतगणना हुई है. अध्यक्ष पद में लाल बिहारी प्रसाद चुनाव जीते. रात 9:00 बजे मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई, जो सुबह तक जारी है. सबसे पहले अध्यक्ष पद के लिए बैलेट बॉक्स का पिटारा खुला था. कुल 946 मत में से 518 मत लाल बिहारी प्रसाद को मिले हैं. वहीं दूसरे उम्मीदवार राज किशोर प्रसाद को 428 मत मिले हैं, यानी 169 वोट से लाल बिहारी प्रसाद यादव चुनाव जीते हैं. नए पैक्स अध्यक्ष के रूप में लाल बिहारी प्रसाद विजय घोषित की गए हैं.
"भैंसवां पैक्स चुनाव को लेकर देर रात तक काउंटिंग हुई है. लाल बिहारी प्रसाद यादव को विजय घोषित किया गया है. इन्हें 518 वोट मिले हैं. कार्यकारिणी की मतगणना चल रही है मतगणना की प्रक्रिया खत्म होने पर सबको प्रमाण पत्र दिया जाएगा" -अमरेश कुमार सिंह, निर्वाची पदाधिकारी, मसौढ़ी
ये भी पढ़ेंः पैक्स चुनाव 2022: मतदान से 6 दिन पहले मसौढ़ी में चुनाव स्थगित, उम्मीदवारों में घोर निराशा