पटनाः बिहार में जदयू लगातार विपक्ष, एनडीए के सहयोगी दलों के साथ-साथ पार्टी के भीतर भी बयानबाजी का दौर जारी है. पार्टी के प्रदेश स्तर के एक नेता द्वारा अपने सोशल साइट पर पार्टी विरोधी टिप्पणियों पर बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा (Umesh Singh Kushwaha On Anti Party Activities) ने कड़ी आपत्ति जताते हुए बिना नाम लिए कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी.
ये भी पढ़ें- जदयू में 'मनभेद'.. ललन और आरसीपी सिंह के बीच घमासान से बढ़ेगी पार्टी की मुश्किलें!
प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को विभिन्न प्रकोष्ठों के गठन के बाद कहा कि दल के ही कुछ साथी भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में जो सच्ची आस्था रखते हैं और दल के प्रति सचमुच निष्ठावान हैं, वे ऐसा बिल्कुल नहीं कर सकते.
उमेश सिंह कुशवाहा ने आगे कहा कि जनता दल (यूनाइटेड) कार्यकर्ताओं की पार्टी है. गलत मंशा से संगठन की गरिमा को भंग करने वाले ऐसे लोगों पर पार्टी सख्त कार्रवाई करेगी. कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान और स्थान में कभी कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. पार्टी हमेशा से दल के समर्पित साथियों को सम्मान देती आई है और आगे भी ऐसे तमाम साथियों को उचित स्थान देकर सम्मानित किया जायेगा.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि वर्तमान में जिन साथियों को संगठन में जिम्मेदारी दी गई है, वे सभी योग्य और समर्पित हैं. जिन साथियों को जगह नहीं मिल पाई है, उन्हें भी निकट भविष्य में उनकी क्षमता के अनुरूप जिम्मेदारी दी जाएगी.
जदयू के कार्यकर्ता हम सबके नेता नीतीश कुमार के संस्कार और विचार के अनुरूप कार्य करने के लिए जाने जाते हैं. इसी कारण उनकी अलग छवि और पहचान है. यही जदयू की पूंजी है. इस पूंजी को बनाए रखें. क्षणिक स्वार्थ के लिए अपनी इस ‘पूंजी’ को लुटाना ठीक नहीं है. इससे आप अपना और दल दोनों का नुकसान कर रहे हैं. हर परिस्थिति में जो साथी दल के प्रति समर्पित रहे हैं, चाहे वो किसी भी स्तर पर कार्य कर रहे हों, पार्टी उनका ध्यान रखेगी.
पार्टी सूत्रों के अनुसार असल में जदयू के प्रदेश सचिव हिमांशु पटेल ने सोशल मीडिया पर एक बड़े नेता का नाम लिये बिना भड़ास निकाली है और पूछा है कि नीतीश कुमार की सेना में नीतीश द्रोही कौन हैं ? प्रदेश सचिव ने अपने फेसबुक पेज लिखा है कि नीतीश कुमार का झूठा गुणगान कर खुद की छवि को चमका लेने और नीतीश कुमार के समर्थकों के बीच खुद को स्थापित करने का षड्यंत्र कर रहे हैं. नीतीश कुमार की नीतियों पर बात रखने के लिए साल में एक दिन भी जुबानी खर्च नहीं करते.
हिमांशु पटेल ने अपने पोस्ट में आगे कहा यदि दल के अंदर सभी बड़े नेता अपनी-अपनी सेना चलाने लगेंगे तो दल का क्या होगा? इसी सब षड्यंत्र के चलते जनता जदयू 72 से 43 पर आ गयी है. अगर इसी तरह से सेना संचालित होते रहे तो जदयू 43 से 13 पर आ जाएगी. सोशल मीडिया पर हिमांशु पटेल के इस बयान के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने उमेश सिहं कुशवाहा ने सख्त रवैया अपनाया है और एक तरह से चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें- संगठन के विस्तार पर जोर, JDU ने मनोनीत किये 10 जिला अध्यक्ष और 11 मुख्य जिला प्रवक्ता
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP