ETV Bharat / city

जदयू की बैठक में उपेंद्र कुशवाहा की समता फुले परिषद पर उठा सवाल - समता फुले परिषद पर जदयू की आपत्ति

प्रदेश जदयू कार्यालय में सदस्यता अभियान काे लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह ललन, जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह विधान पार्षद उपेन्द्र कुशवाहा भी शामिल हुए. बैठक में उपेंद्र कुशवाहा की समता फुले परिषद के माध्यम से अलग कार्यक्रम चलाए जाने पर सवाल उठाया गया (JDU objection to Samta Phule Parishad).

जदयू की बैठक
जदयू की बैठक
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 11:01 PM IST

पटना: प्रदेश जदयू कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में जदयू के तमाम जिलाध्यक्षों व साथियों की एक बैठक सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने पर विचार करने हेतु पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई (JDU membership campaign). बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह ललन, जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह विधान पार्षद उपेन्द्र कुशवाहा भी शामिल हुये. बैठक में उपेंद्र कुशवाहा के समता फुले परिषद के माध्यम से अलग कार्यक्रम चलाए जाने पर सवाल उठाया गया. जदयू में विलय के बाद भी समता फुले परिषद लगातार कार्यक्रम चला रहा है. इसको लेकर आपत्ति जताई गई (JDU objection to Samta Phule Parishad). उपेंद्र कुशवाहा के समर्थकों की ओर से पार्टी में सम्मान नहीं मिलने का मामला उठाया गया.

इसे भी पढ़ेंः आखिर माजरा क्या है! जगदानंद चाहते हैं तेजस्वी बने मुख्यमंत्री, JDU नहीं दे रही जवाब


सदस्यता का रिकार्ड कायम करेंगे:बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने कहा कि हम सभी को पूरे समन्वय के साथ सदस्यता अभियान चलाना है. पार्टी के जिलाध्यक्ष पूरे जिला में सभी के साथ तालमेल कायम करते हुए इस बार सदस्यता का रिकार्ड कायम करेंगे इसका मुझे विश्वास है. पार्टी में हम सभी के एक नेता हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, हम सभी लोग नीतीश कुमार के नाम से जाने और पहचाने जाते हैं.

"हम सभी को पूरे समन्वय के साथ सदस्यता अभियान चलाना है. पार्टी के जिलाध्यक्ष पूरे जिला में सभी के साथ तालमेल कायम करते हुए इस बार सदस्यता का रिकार्ड कायम करेंगे इसका मुझे विश्वास है. पार्टी में हम सभी के एक नेता हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, हम सभी लोग नीतीश कुमार के नाम से जाने और पहचाने जाते हैं".-राजीव रंजन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, jdu

स्वस्थ प्रतियोगिता अच्छी बात: संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि यहां बैठे सभी लोग नेता हैं. हम सभी अनवरत सीखते रहते हैं, एक बार नीतीश जी ने मुझसे पूछा कि कल की बैठक में आप नजर नहीं आए तो मैंने कहा कि सूचना नहीं थी. उन्होंने तब एक बात कही जो आज भी मैं याद रखता हूं कि राजनीति में कोई सूचना देता नहीं बल्कि जानकारी मिलने पर आगे आना पड़ता है. कहीं भी स्वस्थ प्रतियोगिता अच्छी बात है, परंतु प्रतियोगिता के क्रम में लकीर मिटाने की बजाए लंबी लकीर खींचने पर ध्यान और ऊर्जा लगानी चाहिए.

"यहां बैठे सभी लोग नेता हैं. हम सभी अनवरत सीखते रहते हैं, एक बार नीतीश जी ने मुझसे पूछा कि कल की बैठक में आप नजर नहीं आए तो मैंने कहा कि सूचना नहीं थी. उन्होंने तब एक बात कही जो आज भी मैं याद रखता हूं कि राजनीति में कोई सूचना देता नहीं बल्कि जानकारी मिलने पर आगे आना पड़ता है"-उपेन्द्र कुशवाहा, jdu संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः मसौढ़ी में युवा JDU ने चलाया सदस्यता अभियान, युवाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर

नीतीश कुमार को सर्वमान्य नेता बताया: आज की बैठक में पार्टी के अंदर विरोधाभास दिखा उपेंद्र कुशवाहा ने जहां लकीर मिटाने की जगह लंबी लकीर खींचने में उर्जा लगाने की सलाह दी तो उमेश कुशवाहा ने एक बैनर के तहत कार्य करने का अनुशासन का पाठ पढ़ाया. कुल मिलाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश कुमार को एकमात्र सर्वमान्य नेता बताया और पार्टी के अंदर विरोधाभास टालने की कोशिश जरूर की.

"हम सबके एक नेता हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी. हम सभी एक समान हैं. पार्टी के कार्यकर्ता ही पार्टी की ताकत हैं. उन्हीं के बल पर पार्टी है. पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता के मान सम्मान में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. हम सभी एक नेता, एक बैनर और एक झंडे के नीचे काम कर रहे हैं. हम सभी अनुसाशन बनाए रखें"-उमेश सिंह कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष

पटना: प्रदेश जदयू कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में जदयू के तमाम जिलाध्यक्षों व साथियों की एक बैठक सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने पर विचार करने हेतु पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई (JDU membership campaign). बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह ललन, जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह विधान पार्षद उपेन्द्र कुशवाहा भी शामिल हुये. बैठक में उपेंद्र कुशवाहा के समता फुले परिषद के माध्यम से अलग कार्यक्रम चलाए जाने पर सवाल उठाया गया. जदयू में विलय के बाद भी समता फुले परिषद लगातार कार्यक्रम चला रहा है. इसको लेकर आपत्ति जताई गई (JDU objection to Samta Phule Parishad). उपेंद्र कुशवाहा के समर्थकों की ओर से पार्टी में सम्मान नहीं मिलने का मामला उठाया गया.

इसे भी पढ़ेंः आखिर माजरा क्या है! जगदानंद चाहते हैं तेजस्वी बने मुख्यमंत्री, JDU नहीं दे रही जवाब


सदस्यता का रिकार्ड कायम करेंगे:बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने कहा कि हम सभी को पूरे समन्वय के साथ सदस्यता अभियान चलाना है. पार्टी के जिलाध्यक्ष पूरे जिला में सभी के साथ तालमेल कायम करते हुए इस बार सदस्यता का रिकार्ड कायम करेंगे इसका मुझे विश्वास है. पार्टी में हम सभी के एक नेता हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, हम सभी लोग नीतीश कुमार के नाम से जाने और पहचाने जाते हैं.

"हम सभी को पूरे समन्वय के साथ सदस्यता अभियान चलाना है. पार्टी के जिलाध्यक्ष पूरे जिला में सभी के साथ तालमेल कायम करते हुए इस बार सदस्यता का रिकार्ड कायम करेंगे इसका मुझे विश्वास है. पार्टी में हम सभी के एक नेता हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, हम सभी लोग नीतीश कुमार के नाम से जाने और पहचाने जाते हैं".-राजीव रंजन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, jdu

स्वस्थ प्रतियोगिता अच्छी बात: संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि यहां बैठे सभी लोग नेता हैं. हम सभी अनवरत सीखते रहते हैं, एक बार नीतीश जी ने मुझसे पूछा कि कल की बैठक में आप नजर नहीं आए तो मैंने कहा कि सूचना नहीं थी. उन्होंने तब एक बात कही जो आज भी मैं याद रखता हूं कि राजनीति में कोई सूचना देता नहीं बल्कि जानकारी मिलने पर आगे आना पड़ता है. कहीं भी स्वस्थ प्रतियोगिता अच्छी बात है, परंतु प्रतियोगिता के क्रम में लकीर मिटाने की बजाए लंबी लकीर खींचने पर ध्यान और ऊर्जा लगानी चाहिए.

"यहां बैठे सभी लोग नेता हैं. हम सभी अनवरत सीखते रहते हैं, एक बार नीतीश जी ने मुझसे पूछा कि कल की बैठक में आप नजर नहीं आए तो मैंने कहा कि सूचना नहीं थी. उन्होंने तब एक बात कही जो आज भी मैं याद रखता हूं कि राजनीति में कोई सूचना देता नहीं बल्कि जानकारी मिलने पर आगे आना पड़ता है"-उपेन्द्र कुशवाहा, jdu संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः मसौढ़ी में युवा JDU ने चलाया सदस्यता अभियान, युवाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर

नीतीश कुमार को सर्वमान्य नेता बताया: आज की बैठक में पार्टी के अंदर विरोधाभास दिखा उपेंद्र कुशवाहा ने जहां लकीर मिटाने की जगह लंबी लकीर खींचने में उर्जा लगाने की सलाह दी तो उमेश कुशवाहा ने एक बैनर के तहत कार्य करने का अनुशासन का पाठ पढ़ाया. कुल मिलाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश कुमार को एकमात्र सर्वमान्य नेता बताया और पार्टी के अंदर विरोधाभास टालने की कोशिश जरूर की.

"हम सबके एक नेता हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी. हम सभी एक समान हैं. पार्टी के कार्यकर्ता ही पार्टी की ताकत हैं. उन्हीं के बल पर पार्टी है. पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता के मान सम्मान में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. हम सभी एक नेता, एक बैनर और एक झंडे के नीचे काम कर रहे हैं. हम सभी अनुसाशन बनाए रखें"-उमेश सिंह कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.