ETV Bharat / city

Covid hits healthcare : पटना में कोरोना का संकट, 24 घंटे में डॉक्टर समेत सैकड़ों मेडिकल स्टाफ संक्रमित, 2 की मौत

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या (Corona Cases increasing in Bihar) में लगातार इजाफा हो रहा है. भारी संख्या में डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. पटना के प्रमुख चार मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के 33 डॉक्टर समेत सैकड़ों मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित हुए हैं. पटना एम्स में 24 घंटे में 72 स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हुए हैं.

Doctors and medical staff affected by Corona in Patna
Doctors and medical staff affected by Corona in Patna
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 9:55 AM IST

Updated : Jan 14, 2022, 3:58 PM IST

पटना: बिहार में गत 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6393 नए मामले सामने आए हैं. इसमें राजधानी पटना में ही 2275 मामले आए हैं. प्रदेश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 31374 हो गई है. राजधानी पटना में ही 13745 एक्टिव मामले हैं. पटना में पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate in Patna) बढ़कर 23.02% हो गया है. प्रदेश का रिकवरी प्रतिशत घटकर 94.34% हो गया है. बीते 24 घंटे में राजधानी पटना में स्वास्थ्य कर्मियों पर कोरोना संक्रमण का गंभीर असर हुआ है. पटना के प्रमुख चार मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के 33 डॉक्टर समेत सैकड़ों मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित (Doctors and medical staff affected by Corona in Patna) हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Patna AIIMS में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 72 स्टाफ पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 607

पिछले 24 घंटे में पटना एम्स में 72 स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हुए हैं. इसमें 15 डॉक्टर और 57 नर्सिंग स्टाफ समेत अस्पताल के अन्य कर्मी संक्रमित हुए हैं. आईजीआईएमएस में अस्पताल के 5 डॉक्टर और पांच नर्सिंग स्टाफ समेत 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पीएमसीएच की बात करें तो यहां बीते 24 घंटे में 5 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अस्पताल के अन्य 37 मेडिकल स्टाफ पॉजिटिव हैं. एनएमसीएच में 8 डॉक्टर और 12 मेडिकल स्टाफ संक्रमित हुए हैं.


पटना एम्स में अभी 28 मरीज कोरोना वार्ड में एडमिट हैं. उनमें 19 मरीज ऐसे हैं जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम है. अस्पताल में बीते 24 घंटे में कोरोना से एक मरीज की मौत दर्ज की गई है. पीएमसीएच में सात कोरोना मरीज एडमिट हैं. वहीं, आईजीआईएमएस में 10 कोरोना संक्रमित एडमिट हैं. एनएमसीएच में कोरोना के 19 मरीज एडमिट हैं. बीते 24 घंटे में एक मौत अस्पताल में दर्ज की गई है. ऐसे में पटना के प्रमुख चार मेडिकल कॉलेजों में बीते 24 घंटे में संक्रमण से 2 मरीजों की मौत हुई है.

पटना में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कंगन घाट पर स्थित पर्यटन केंद्र में एक बार फिर से 100 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाने की तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. जिला प्रशासन के मुताबिक गुरु गोविंद सिंह हॉस्पिटल द्वारा यह आइसोलेशन सेंटर संचालित किया जाएगा. अस्पताल सहित डॉक्टर और अन्य पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. तीन शिफ्टों में यहां स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी ताकि कोरोना मरीजों को एडमिट कर यहां सुचारु रूप से इलाज किया जा सके.

ये भी पढ़ें: बिहार विधान परिषद चुनाव: 24 सीटों के लिए BJP-JDU में कई दावेदार, मांझी ने भी भरी हुंकार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में गत 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6393 नए मामले सामने आए हैं. इसमें राजधानी पटना में ही 2275 मामले आए हैं. प्रदेश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 31374 हो गई है. राजधानी पटना में ही 13745 एक्टिव मामले हैं. पटना में पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate in Patna) बढ़कर 23.02% हो गया है. प्रदेश का रिकवरी प्रतिशत घटकर 94.34% हो गया है. बीते 24 घंटे में राजधानी पटना में स्वास्थ्य कर्मियों पर कोरोना संक्रमण का गंभीर असर हुआ है. पटना के प्रमुख चार मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के 33 डॉक्टर समेत सैकड़ों मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित (Doctors and medical staff affected by Corona in Patna) हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Patna AIIMS में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 72 स्टाफ पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 607

पिछले 24 घंटे में पटना एम्स में 72 स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हुए हैं. इसमें 15 डॉक्टर और 57 नर्सिंग स्टाफ समेत अस्पताल के अन्य कर्मी संक्रमित हुए हैं. आईजीआईएमएस में अस्पताल के 5 डॉक्टर और पांच नर्सिंग स्टाफ समेत 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पीएमसीएच की बात करें तो यहां बीते 24 घंटे में 5 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अस्पताल के अन्य 37 मेडिकल स्टाफ पॉजिटिव हैं. एनएमसीएच में 8 डॉक्टर और 12 मेडिकल स्टाफ संक्रमित हुए हैं.


पटना एम्स में अभी 28 मरीज कोरोना वार्ड में एडमिट हैं. उनमें 19 मरीज ऐसे हैं जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम है. अस्पताल में बीते 24 घंटे में कोरोना से एक मरीज की मौत दर्ज की गई है. पीएमसीएच में सात कोरोना मरीज एडमिट हैं. वहीं, आईजीआईएमएस में 10 कोरोना संक्रमित एडमिट हैं. एनएमसीएच में कोरोना के 19 मरीज एडमिट हैं. बीते 24 घंटे में एक मौत अस्पताल में दर्ज की गई है. ऐसे में पटना के प्रमुख चार मेडिकल कॉलेजों में बीते 24 घंटे में संक्रमण से 2 मरीजों की मौत हुई है.

पटना में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कंगन घाट पर स्थित पर्यटन केंद्र में एक बार फिर से 100 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाने की तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. जिला प्रशासन के मुताबिक गुरु गोविंद सिंह हॉस्पिटल द्वारा यह आइसोलेशन सेंटर संचालित किया जाएगा. अस्पताल सहित डॉक्टर और अन्य पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. तीन शिफ्टों में यहां स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी ताकि कोरोना मरीजों को एडमिट कर यहां सुचारु रूप से इलाज किया जा सके.

ये भी पढ़ें: बिहार विधान परिषद चुनाव: 24 सीटों के लिए BJP-JDU में कई दावेदार, मांझी ने भी भरी हुंकार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 14, 2022, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.