ETV Bharat / city

ग्राउंड रिपोर्ट: बिहार में बाढ़ ने मचाई तबाही, सैकड़ों गांव डूबे, सड़कें ध्वस्त - आपदा प्रबंधन विभाग

बिहार में बाढ़ की स्थिति अगले कुछ दिनों में और बिगड़ने की आशंका है, इसका कारण यह है कि नेपाल और बिहार के कई ज़िलों में लगातार बारिश का दौर जारी है.

Flood in Bihar
Flood in Bihar
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 3:47 PM IST

Updated : Jul 23, 2020, 4:46 PM IST

पटना: बिहार में एक बार फिर कई नदियां उफान पर हैं. कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बाढ़ का पानी नए इलाकों में प्रवेश कर रहा है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. निचले इलाकों में पानी पहुंचने के बाद लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं.

6 लाख 36 हजार आबादी बाढ़ से प्रभावित
बिहार के 10 जिलों की करीब 6 लाख 36 हजार आबादी बाढ़ से प्रभावित है और 18,612 लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 10 जिलों सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण एवं खगड़िया जिले के 55 प्रखंडों के 282 पंचायतों की करीब छह लाख 36 हजार आबादी बाढ़ से प्रभावित है. वहां से सुरक्षित निकाले गए 18,612 लोग दस राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

NDRF की 21 टीमें 12 जिलों में तैनात
जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बागमती नदी सीतामढी, मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में, बूढी गंडक मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर में, कमला बलान मधुबनी में, लालबकिया पूर्वी चंपारण में, अधवारा सीतामढी में, खिरोई दरभंगा में और महानंदा किशनगंज एवं पूर्णिया जिला में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है . इस बीच, बाढ़ के खतरे के मद्देनजर एनडीआरएफ की 21 टीमों को प्रदेश के 12 जिलों में तैनात किया गया है. बाढ़ प्रभावितों के लिए अभी तक सरकार ने पांच राहत शिविर और पांच जिलों में 29 कम्‍युनिटी किचन शुरू किए हैं.

Flood in Bihar
लोगों को सुरक्षित निकालती एनडीआरएफ

गोपालगंज: गंडक नदी पर बने रिंग बांध में रिसाव
गोपालगंज: जिले के मांक्षा प्रखंड के रिंग बांध पर गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण दबाव बढ़ने लगा है. बुधवार की रात करीब 9 बजे से ही इस बांध में रिसाव हो रहा है. रिंग बांध के टूटने से छपरा और गोपालगंज में बाढ़ के हालात हो जाएंगे.

Flood in Bihar
गंडक नदी पर बने रिंग बांध में रिसाव

बेतिया-गोपालगंज मुख्य अप्रोच पथ ध्वस्त
बेतिया जिले में बना बेतिया-गोपालगंज मुख्य अप्रोच पथ ध्वस्त हो गया है. जिसके बाद यहां आवागमन पूरी तरह से बाधित है. इस महासेतु का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने साल 2015 में किया था. इसका निर्माण वशिष्टा कंपनी के द्वारा कराया गया है. बता दें कि इस महासेतु से कुछ ही दूरी पर राजवाही गांव है, वहीं पर यह पुलिया है जिसमें दरार आ गई है.

Flood in Bihar
बढ़ते जलस्तर से टूटा एप्रोच पथ

बेतिया में बूढ़ी गंडक नदी का रौद्र रूप
दूसरी तरह बेतिया के ही मझौलिया प्रखंड के सरिसवा पंचायत के भरवलिया गांव में लगभग 100 से ज्यादा लोगों के घर में बाढ़ का पानी घुसने से जनजीवन अस्त व्यस्त है. गांव के लोग गांव से पलायन कर चुके हैं और ऊंचे स्थानों पर जा चुके हैं.

Flood in Bihar
टूटी सड़क

दरभंगा में गेहुंआ नदी ने मचाई तबाही
दरभंगा के गेहुंआ नदी में जलस्तर बढ़ने से किरतपुर प्रखंड की सभी आठ पंचायतों के गांवों में पानी फैल गया है. प्रखंड की मुख्य सड़क पर कई जगह चार-पांच फीट तक पानी बह रहा है. लोग घर छोड़कर कोसी के बांध पर शरण ले रहे हैं.

Flood in Bihar
बाढ़ के पानी से निकलते ग्रामीण

मुजफ्फरपुर में उफान पर बागमती और लखनदेई नदी
नेपाल और उत्तर बिहार में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मुजफ्फरपुर में बागमती और लखनदेई नदी खतरे के निशान को पार कर गई है. जिससे जिले के बाढ़ प्रभावित औराई और कटरा प्रखंड में हालात और भयावह हो गए हैं. बागमती नदी के उफान के कारण रुन्नीसैदपुर से औराई को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर भी पानी चढ़ने लगा है.

सीतामढ़ी: पुल धंसने से आवागमन बाधित
सीतामढ़ी में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. यहां बागमती अधवारा समूह झीम नदी और लक्ष्मण नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. एनएच 77 के पास शिवहर जिला को जोड़ने वाली सड़क पर बना पुल धंसने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है.

पटना: बिहार में एक बार फिर कई नदियां उफान पर हैं. कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बाढ़ का पानी नए इलाकों में प्रवेश कर रहा है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. निचले इलाकों में पानी पहुंचने के बाद लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं.

6 लाख 36 हजार आबादी बाढ़ से प्रभावित
बिहार के 10 जिलों की करीब 6 लाख 36 हजार आबादी बाढ़ से प्रभावित है और 18,612 लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 10 जिलों सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण एवं खगड़िया जिले के 55 प्रखंडों के 282 पंचायतों की करीब छह लाख 36 हजार आबादी बाढ़ से प्रभावित है. वहां से सुरक्षित निकाले गए 18,612 लोग दस राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

NDRF की 21 टीमें 12 जिलों में तैनात
जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बागमती नदी सीतामढी, मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में, बूढी गंडक मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर में, कमला बलान मधुबनी में, लालबकिया पूर्वी चंपारण में, अधवारा सीतामढी में, खिरोई दरभंगा में और महानंदा किशनगंज एवं पूर्णिया जिला में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है . इस बीच, बाढ़ के खतरे के मद्देनजर एनडीआरएफ की 21 टीमों को प्रदेश के 12 जिलों में तैनात किया गया है. बाढ़ प्रभावितों के लिए अभी तक सरकार ने पांच राहत शिविर और पांच जिलों में 29 कम्‍युनिटी किचन शुरू किए हैं.

Flood in Bihar
लोगों को सुरक्षित निकालती एनडीआरएफ

गोपालगंज: गंडक नदी पर बने रिंग बांध में रिसाव
गोपालगंज: जिले के मांक्षा प्रखंड के रिंग बांध पर गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण दबाव बढ़ने लगा है. बुधवार की रात करीब 9 बजे से ही इस बांध में रिसाव हो रहा है. रिंग बांध के टूटने से छपरा और गोपालगंज में बाढ़ के हालात हो जाएंगे.

Flood in Bihar
गंडक नदी पर बने रिंग बांध में रिसाव

बेतिया-गोपालगंज मुख्य अप्रोच पथ ध्वस्त
बेतिया जिले में बना बेतिया-गोपालगंज मुख्य अप्रोच पथ ध्वस्त हो गया है. जिसके बाद यहां आवागमन पूरी तरह से बाधित है. इस महासेतु का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने साल 2015 में किया था. इसका निर्माण वशिष्टा कंपनी के द्वारा कराया गया है. बता दें कि इस महासेतु से कुछ ही दूरी पर राजवाही गांव है, वहीं पर यह पुलिया है जिसमें दरार आ गई है.

Flood in Bihar
बढ़ते जलस्तर से टूटा एप्रोच पथ

बेतिया में बूढ़ी गंडक नदी का रौद्र रूप
दूसरी तरह बेतिया के ही मझौलिया प्रखंड के सरिसवा पंचायत के भरवलिया गांव में लगभग 100 से ज्यादा लोगों के घर में बाढ़ का पानी घुसने से जनजीवन अस्त व्यस्त है. गांव के लोग गांव से पलायन कर चुके हैं और ऊंचे स्थानों पर जा चुके हैं.

Flood in Bihar
टूटी सड़क

दरभंगा में गेहुंआ नदी ने मचाई तबाही
दरभंगा के गेहुंआ नदी में जलस्तर बढ़ने से किरतपुर प्रखंड की सभी आठ पंचायतों के गांवों में पानी फैल गया है. प्रखंड की मुख्य सड़क पर कई जगह चार-पांच फीट तक पानी बह रहा है. लोग घर छोड़कर कोसी के बांध पर शरण ले रहे हैं.

Flood in Bihar
बाढ़ के पानी से निकलते ग्रामीण

मुजफ्फरपुर में उफान पर बागमती और लखनदेई नदी
नेपाल और उत्तर बिहार में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मुजफ्फरपुर में बागमती और लखनदेई नदी खतरे के निशान को पार कर गई है. जिससे जिले के बाढ़ प्रभावित औराई और कटरा प्रखंड में हालात और भयावह हो गए हैं. बागमती नदी के उफान के कारण रुन्नीसैदपुर से औराई को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर भी पानी चढ़ने लगा है.

सीतामढ़ी: पुल धंसने से आवागमन बाधित
सीतामढ़ी में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. यहां बागमती अधवारा समूह झीम नदी और लक्ष्मण नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. एनएच 77 के पास शिवहर जिला को जोड़ने वाली सड़क पर बना पुल धंसने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है.

Last Updated : Jul 23, 2020, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.