ETV Bharat / city

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे पार्टी कार्यालय, राजद संगठन चुनाव की समीक्षा की - ईटवी बिहार न्यूज

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav ) सोमवार देर शाम राजद कार्यालय पहुंचे और जिलों में जारी राजद संगठन चुनाव की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने वैशाली में प्रखंड चुनाव के दौरान मारपीट की जानकारी ली. पढ़ें पूरी खबर..

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 9:04 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 10:57 PM IST

पटनाः उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोमवार देर शाम राजद कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राजद के नेताओं के साथ बैठकर कर जारी राजद संगठन चुनाव की समीक्षा (Tejashwi Yadav Review RJD Organization Election) की. इस दौरान पार्टी के संगठन के कई नेता भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने पार्टी प्रखंड स्तर और पंचायत स्तर पर चल रहे संगठनात्मक चुनाव के बारे में भी पार्टी नेताओं से जानकारी ली.

पढ़ें: वैशाली आरजेडी में दो फाड़! प्रखंड अध्यक्ष चुनाव को लेकर दो गुटों के बीच बवाल, देखें VIDEO

"अभी संगठन का चुनाव चल रहा है. आज प्रखंड स्तर के चुनाव को लेकर हमने समीक्षा की है. जिला स्तर पर संगठन का चुनाव पूरा होने के बाद आगे का चुनाव होगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश से प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होता है. वे ही तय करेंगे कि आगे कब चुनाव होगा." तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

वैशाली में मारपीट मामले की जानकारी लीः वैशाली में प्रखंड चुनाव के दौरान राजद कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई थी. ऐस में वैशाली से कई राजद के कार्यकर्ता भी पार्टी कार्यालय पहुंचे थे. तेजस्वी ने उनसे मुलाकात कर पूरे हालात की जानकारी ली है. पार्टी आफिस से निकलते समय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने मीडिया से बात किया और कहा कि पार्टी का कार्यालय है. यहां आना जाना लगा रहता है.

'BJP की धमकी से डरने वाला नहीं' : तेजस्वी का कहना है कि विपक्ष की एकता को गोलबंद करना एक बड़ा काम है. जब सब लोग एक साथ आएंगे तो हमें ऐसा लगता है कि 2024 में बीजेपी के लिए मुश्किल होगी. उन्होंने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं धमकी से नहीं डरता लेकिन क्या बीजेपी देश में धमकी देने के लिए ही स्थापित हुई है. इन्होंने देश भर में क्या काम किया है यह बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले थे.



'उन्माद को सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी' : तेजस्वी ने कहा कि देश में महंगाई बढ़ गई है लेकिन इस पर कोई बात करने वाला नहीं है. सब लोग जान रहे हैं कि किस प्रकार से देश की संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है. तेजस्वी का कहना था कि देश में सभी लोग स्वतंत्र हैं. कोई कहीं भी आ और जा सकता है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित बिहार दौरे पर तेजस्वी ने कहा कि आप सभी लोग जानते हैं कि वह दौरे पर आएंगे तो क्या होगा. तेजस्वी ने स्पष्ट रूप से कहा कि जहां उन्माद फैलाया जाए उसे हमारी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी.

पढ़ें-मुंगेर आरजेडी में दो फाड़! प्रखंड अध्यक्ष चुनाव के दौरान समर्थकों के बीच जमकर चले लात-घूंसे

पटनाः उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोमवार देर शाम राजद कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राजद के नेताओं के साथ बैठकर कर जारी राजद संगठन चुनाव की समीक्षा (Tejashwi Yadav Review RJD Organization Election) की. इस दौरान पार्टी के संगठन के कई नेता भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने पार्टी प्रखंड स्तर और पंचायत स्तर पर चल रहे संगठनात्मक चुनाव के बारे में भी पार्टी नेताओं से जानकारी ली.

पढ़ें: वैशाली आरजेडी में दो फाड़! प्रखंड अध्यक्ष चुनाव को लेकर दो गुटों के बीच बवाल, देखें VIDEO

"अभी संगठन का चुनाव चल रहा है. आज प्रखंड स्तर के चुनाव को लेकर हमने समीक्षा की है. जिला स्तर पर संगठन का चुनाव पूरा होने के बाद आगे का चुनाव होगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश से प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होता है. वे ही तय करेंगे कि आगे कब चुनाव होगा." तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

वैशाली में मारपीट मामले की जानकारी लीः वैशाली में प्रखंड चुनाव के दौरान राजद कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई थी. ऐस में वैशाली से कई राजद के कार्यकर्ता भी पार्टी कार्यालय पहुंचे थे. तेजस्वी ने उनसे मुलाकात कर पूरे हालात की जानकारी ली है. पार्टी आफिस से निकलते समय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने मीडिया से बात किया और कहा कि पार्टी का कार्यालय है. यहां आना जाना लगा रहता है.

'BJP की धमकी से डरने वाला नहीं' : तेजस्वी का कहना है कि विपक्ष की एकता को गोलबंद करना एक बड़ा काम है. जब सब लोग एक साथ आएंगे तो हमें ऐसा लगता है कि 2024 में बीजेपी के लिए मुश्किल होगी. उन्होंने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं धमकी से नहीं डरता लेकिन क्या बीजेपी देश में धमकी देने के लिए ही स्थापित हुई है. इन्होंने देश भर में क्या काम किया है यह बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले थे.



'उन्माद को सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी' : तेजस्वी ने कहा कि देश में महंगाई बढ़ गई है लेकिन इस पर कोई बात करने वाला नहीं है. सब लोग जान रहे हैं कि किस प्रकार से देश की संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है. तेजस्वी का कहना था कि देश में सभी लोग स्वतंत्र हैं. कोई कहीं भी आ और जा सकता है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित बिहार दौरे पर तेजस्वी ने कहा कि आप सभी लोग जानते हैं कि वह दौरे पर आएंगे तो क्या होगा. तेजस्वी ने स्पष्ट रूप से कहा कि जहां उन्माद फैलाया जाए उसे हमारी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी.

पढ़ें-मुंगेर आरजेडी में दो फाड़! प्रखंड अध्यक्ष चुनाव के दौरान समर्थकों के बीच जमकर चले लात-घूंसे

Last Updated : Sep 5, 2022, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.