ETV Bharat / city

दानापुर कोर्ट के वकील नाराज, 6 सूत्री मांगों को लेकर एक सप्ताह से चल रहा आंदोलन - दानापुर कोर्ट में सात दिनों से न्यायिक काम ठप

दानापुर में 6 सूत्री मांगों को लेकर वकील आंदोलन पर हैं. इस कारण दानापुर कोर्ट के में सात दिनों से न्यायिक काम ठप है. कई मामलों की सुनवाई को वकील पटना व्यवहार न्यायालय में केन्द्रीकृत करने से नाराज हैं. पढ़ें पूरी खबर.

दानापुर अधिवक्ता संघ
दानापुर अधिवक्ता संघ
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 12:22 PM IST

पटनाः दानापुर अधिवक्ता संघ आंदोलन (Danapur Advocates on Strike) कर रहे हैं. इसी कारण दानापुर कोर्ट में सात दिनों से न्यायिक काम ठप (Judicial Work Stopped in Danapur Court) है. यहां के अधिवक्ता मुख्य रूप से चुनिंदा मामलों से जुड़ें केसों को पटना व्यवहार न्यायालय में केंद्रीकृत करने से नाराज हैं. दानापुर अधिवक्ता संघ केसों को पटना में केंद्रीकृत करने के फैसले को वापस लेने, न्यायिक पदाधिकारियों के रिक्त पदों को भरने सहित 6 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं.

इन्हें भी पढ़ें- बिहार के इस जिले में महिलाओं को दी जा रही पैराग्लाइडिंग की ट्रेनिंग, बोलीं- आकाश में उड़ना बेहद ही रोमांचक

दानापुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सफदर हयात ने बताया कि हमारा आंदोलन जारी है. प्रत्येक दिन हमारे पांच सदस्य धरने पर बैठे रहे हैं. अध्यक्ष सफदर हयात ने आगे कहा कि मांगे पूरी नहीं होने पर अनशन किया जाएगा. दानापुर अधिवक्ता संघ ने एक बैठक कर उत्पाद एवं मद्वनिषेध अधिनियम, परक्राम्य लिखित अधिनियम 1881, पॉस्को अधिनियम, विद्युत अधिनियम, हरिजन अत्याचार निवारण अधिनियम, धारा 376 मादवि कि सुनवाई को केन्द्रीकृत कर पटना व्यवहार न्यायालय में किये जाने पर विरोध जताया है.

इन्हें भी पढ़ें- शराबबंदी पर Action में दरभंगा SSP बाबूराम, दारोगा सहित 5 पुलिसवालों को किया सस्पेंड

अधिवक्ताओं ने कहा कि भारत सरकार, उच्चतम न्यायालय दिल्ली और पटना उच्च न्यायालय की ओर से त्वरित और न्याय के लिए स्थानीय अनुमंडल स्तर पर विभिन्न न्यायालयों का गठन किया गया है. बावजूद न्यायालय को एकाएक केन्द्रीयकृत कर दिया जाने एवं केस को पटना स्थानान्तरण एवं सुनवाई करने के विरोध में एक जुट हैं.

दानापुर अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने एक मत से आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है. अपनी मांगों के बारे में संघ की ओर से मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय पटना, मुख्यमंत्री और विधि मंत्री बिहार सरकार से अनुरोध किया गया है. ज्ञात हो कि 6 सूत्री मांगों को लेकर वकील आंदोलन पर हैं. इसक लोगों को परेशानी हो रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः दानापुर अधिवक्ता संघ आंदोलन (Danapur Advocates on Strike) कर रहे हैं. इसी कारण दानापुर कोर्ट में सात दिनों से न्यायिक काम ठप (Judicial Work Stopped in Danapur Court) है. यहां के अधिवक्ता मुख्य रूप से चुनिंदा मामलों से जुड़ें केसों को पटना व्यवहार न्यायालय में केंद्रीकृत करने से नाराज हैं. दानापुर अधिवक्ता संघ केसों को पटना में केंद्रीकृत करने के फैसले को वापस लेने, न्यायिक पदाधिकारियों के रिक्त पदों को भरने सहित 6 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं.

इन्हें भी पढ़ें- बिहार के इस जिले में महिलाओं को दी जा रही पैराग्लाइडिंग की ट्रेनिंग, बोलीं- आकाश में उड़ना बेहद ही रोमांचक

दानापुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सफदर हयात ने बताया कि हमारा आंदोलन जारी है. प्रत्येक दिन हमारे पांच सदस्य धरने पर बैठे रहे हैं. अध्यक्ष सफदर हयात ने आगे कहा कि मांगे पूरी नहीं होने पर अनशन किया जाएगा. दानापुर अधिवक्ता संघ ने एक बैठक कर उत्पाद एवं मद्वनिषेध अधिनियम, परक्राम्य लिखित अधिनियम 1881, पॉस्को अधिनियम, विद्युत अधिनियम, हरिजन अत्याचार निवारण अधिनियम, धारा 376 मादवि कि सुनवाई को केन्द्रीकृत कर पटना व्यवहार न्यायालय में किये जाने पर विरोध जताया है.

इन्हें भी पढ़ें- शराबबंदी पर Action में दरभंगा SSP बाबूराम, दारोगा सहित 5 पुलिसवालों को किया सस्पेंड

अधिवक्ताओं ने कहा कि भारत सरकार, उच्चतम न्यायालय दिल्ली और पटना उच्च न्यायालय की ओर से त्वरित और न्याय के लिए स्थानीय अनुमंडल स्तर पर विभिन्न न्यायालयों का गठन किया गया है. बावजूद न्यायालय को एकाएक केन्द्रीयकृत कर दिया जाने एवं केस को पटना स्थानान्तरण एवं सुनवाई करने के विरोध में एक जुट हैं.

दानापुर अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने एक मत से आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है. अपनी मांगों के बारे में संघ की ओर से मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय पटना, मुख्यमंत्री और विधि मंत्री बिहार सरकार से अनुरोध किया गया है. ज्ञात हो कि 6 सूत्री मांगों को लेकर वकील आंदोलन पर हैं. इसक लोगों को परेशानी हो रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.