ETV Bharat / city

बिहार में कांग्रेस का डिजिटल सदस्यता अभियान तेज, 31 मार्च तक 32 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य

कांग्रेस पार्टी पटना सहित पूरे राज्य में डिजिटल सदस्यता अभियान (Congress Digital Membership In Bihar) को चला रही है. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से लेकर प्रखंड तक के कार्यकर्ताओं ने संगठन को गांव-गांव पहुंचाने में पूरी ताकत लगा दी है. पढ़ें पूरी खबर..

डॉ. नरेश कुमार
डॉ. नरेश कुमार
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 8:02 AM IST

पटना: कांग्रेस पटना सहित पूरे प्रदेश में डिजिटल सदस्यता अभियान (Congress Digital Membership In Bihar) चला रही है. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नरेश कुमार इस अभियान के सिलसिले में इन दिनों 5 दिवसीय दौरे पर बिहार में कैंप कर रहे हैं. पार्टी ने 32 लाख लोगों को 31 मार्च तक कांग्रेस से जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरुआत, गांव-गांव तक संगठन विस्तार पर बल

पटना दौरे के दौरान डॉ.नरेश कुमार ने कार्यकर्ताओं से अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. डॉ.नरेश कुमार ने सदाकत आश्रम में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिजिटल सदस्यता अभियान के बारे में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिलों में डिजिटल माध्यम से कांग्रेस का सदस्यता अभियान चल रहा है. बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं.

डॉ. नरेश ने कहा कि हमने 18 जिलों का दौरा किया है. इस दौरान हमें लगा कि वर्तमान नीतीश सरकार के कुशासन से लोग काफी परेशान हैं और कहीं न कहीं कांग्रेस पार्टी के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश राज में शिक्षा बर्बाद है. स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं. युवाओं के पास रोजगार नहीं है. शराब बंदी के बाद युवा शराब की तस्करी करने लगे हैं. वर्तमान सरकार से जनता त्रस्त हो गई है और यही कारण है कि कांग्रेस के सदस्यता अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग सभी जिलों में जुड़ रहे हैं.

डॉ.नरेश ने आगे कहा कि पिछली बार 16 लाख लोग कांग्रेस से जुड़े थे और इस बार हम लोगों ने 32 लाख लोगों को कांग्रेस से जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत तेजी से लोग कांग्रेस की सदस्यता ले रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जहां डिजिटल सदस्यता अभियान नहीं चलाया जा सकता है, वैसी जगहों पर ऑफलाइन सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. 31 मार्च तक हमारा लक्ष्य 32 लाख सदस्य बनाना है. हमें उम्मीद है कि 40 लाख से ज्यादा लोग कांग्रेस से जुड़ेंगे.

डॉ. नरेश ने दावा किया कि ज्यादातर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मानना है कि कांग्रेस अगर अकेले चुनावी मैदान में आए तो पहले से बेहतर स्थिति होगी. कार्यकर्ताओं की बातों को निश्चित तौर पर हम आलाकमान तक पहुंचाने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें- क्या पीके का 'गेम प्लान' है यूपी में चुनाव के बीच नीतीश की राष्ट्रपति उम्मीदवारी की चर्चा?

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



पटना: कांग्रेस पटना सहित पूरे प्रदेश में डिजिटल सदस्यता अभियान (Congress Digital Membership In Bihar) चला रही है. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नरेश कुमार इस अभियान के सिलसिले में इन दिनों 5 दिवसीय दौरे पर बिहार में कैंप कर रहे हैं. पार्टी ने 32 लाख लोगों को 31 मार्च तक कांग्रेस से जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरुआत, गांव-गांव तक संगठन विस्तार पर बल

पटना दौरे के दौरान डॉ.नरेश कुमार ने कार्यकर्ताओं से अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. डॉ.नरेश कुमार ने सदाकत आश्रम में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिजिटल सदस्यता अभियान के बारे में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिलों में डिजिटल माध्यम से कांग्रेस का सदस्यता अभियान चल रहा है. बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं.

डॉ. नरेश ने कहा कि हमने 18 जिलों का दौरा किया है. इस दौरान हमें लगा कि वर्तमान नीतीश सरकार के कुशासन से लोग काफी परेशान हैं और कहीं न कहीं कांग्रेस पार्टी के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश राज में शिक्षा बर्बाद है. स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं. युवाओं के पास रोजगार नहीं है. शराब बंदी के बाद युवा शराब की तस्करी करने लगे हैं. वर्तमान सरकार से जनता त्रस्त हो गई है और यही कारण है कि कांग्रेस के सदस्यता अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग सभी जिलों में जुड़ रहे हैं.

डॉ.नरेश ने आगे कहा कि पिछली बार 16 लाख लोग कांग्रेस से जुड़े थे और इस बार हम लोगों ने 32 लाख लोगों को कांग्रेस से जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत तेजी से लोग कांग्रेस की सदस्यता ले रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जहां डिजिटल सदस्यता अभियान नहीं चलाया जा सकता है, वैसी जगहों पर ऑफलाइन सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. 31 मार्च तक हमारा लक्ष्य 32 लाख सदस्य बनाना है. हमें उम्मीद है कि 40 लाख से ज्यादा लोग कांग्रेस से जुड़ेंगे.

डॉ. नरेश ने दावा किया कि ज्यादातर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मानना है कि कांग्रेस अगर अकेले चुनावी मैदान में आए तो पहले से बेहतर स्थिति होगी. कार्यकर्ताओं की बातों को निश्चित तौर पर हम आलाकमान तक पहुंचाने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें- क्या पीके का 'गेम प्लान' है यूपी में चुनाव के बीच नीतीश की राष्ट्रपति उम्मीदवारी की चर्चा?

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.