ETV Bharat / city

सीएम नीतीश कुमार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को किया नमन - ईटीवी न्यूज

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर नमन किया. मुख्यमंत्री ने रविवार को एक अणे मार्ग स्थित लोक संवाद में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

Nitish Kumar
Nitish Kumar
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 1:28 PM IST

Updated : Jan 23, 2022, 1:39 PM IST

पटना: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती ( Netaji Subhash Chandra Bose birth anniversary) आज पूरे देश में मनाई जा रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती की जयंती के मौके पर एक अणे मार्ग स्थित लोक संवाद में उनके तस्वीर पर माल्यार्पण किया.

कोरोना के समय बिहार में कार्यक्रमों पर रोक है. इसलिए मुख्यमंत्री ने अपने आवास में ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी और नमन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री सचिवालय के पदाधिकारी मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक में हुआ था. उन्होंने देश की आजादी की लड़ाई में अहम योगदान दिया था.

ये भी पढ़ें: कोरोना के साये में गणतंत्र दिवस समारोह: गांधी मैदान में 13 टुकड़ियां कर रहीं परेड की रिहर्सल, निकलेंगी 8 झांकियां

इधर, बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती मनाई गई. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल उपमुख्यमंत्री, तारकिशोर प्रसाद सहित बीजेपी के कई नेताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने कहा कि हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहते हैं कि देश के महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा वर्षों बाद राजपथ पर लगाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस जगह पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लग रही है, वहां वर्षों से अंग्रेजों की प्रतिमा लगी हुई थी.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल

विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह अगर बिहार को विशेष राज्य के दर्जा देने की मांग पर बात करते हैं तो सबसे पहले उन्हें उन राज्यों के मुख्यमंत्री को भी एक साथ लाना होगा जो बिहार की तरह ही विशेष राज्य के दर्जा का मांग कर रहे हैं. हम भी उनके साथ रहेंगे इसमें भाजपा को कहीं कोई एतराज नहीं है. लेकिन जिस तरह विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर नियम बनाया गया है, उस नियम पर भी गौर करना होगा.

ये भी पढ़ें: Crime in Patna: जिम संचालक को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने लूटी हुई स्कूटी भी की बरामद

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती ( Netaji Subhash Chandra Bose birth anniversary) आज पूरे देश में मनाई जा रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती की जयंती के मौके पर एक अणे मार्ग स्थित लोक संवाद में उनके तस्वीर पर माल्यार्पण किया.

कोरोना के समय बिहार में कार्यक्रमों पर रोक है. इसलिए मुख्यमंत्री ने अपने आवास में ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी और नमन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री सचिवालय के पदाधिकारी मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक में हुआ था. उन्होंने देश की आजादी की लड़ाई में अहम योगदान दिया था.

ये भी पढ़ें: कोरोना के साये में गणतंत्र दिवस समारोह: गांधी मैदान में 13 टुकड़ियां कर रहीं परेड की रिहर्सल, निकलेंगी 8 झांकियां

इधर, बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती मनाई गई. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल उपमुख्यमंत्री, तारकिशोर प्रसाद सहित बीजेपी के कई नेताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने कहा कि हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहते हैं कि देश के महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा वर्षों बाद राजपथ पर लगाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस जगह पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लग रही है, वहां वर्षों से अंग्रेजों की प्रतिमा लगी हुई थी.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल

विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह अगर बिहार को विशेष राज्य के दर्जा देने की मांग पर बात करते हैं तो सबसे पहले उन्हें उन राज्यों के मुख्यमंत्री को भी एक साथ लाना होगा जो बिहार की तरह ही विशेष राज्य के दर्जा का मांग कर रहे हैं. हम भी उनके साथ रहेंगे इसमें भाजपा को कहीं कोई एतराज नहीं है. लेकिन जिस तरह विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर नियम बनाया गया है, उस नियम पर भी गौर करना होगा.

ये भी पढ़ें: Crime in Patna: जिम संचालक को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने लूटी हुई स्कूटी भी की बरामद

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 23, 2022, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.