पटना: बिहार सरकार ने राजधानी पटना समेत कुल 15 जिलों में आई बाढ़ प्रभावित परिवारों को 6-6 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का फैसला लिया है. यह फैसला सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया है. बता दें कि यह पैसा पीएमएफ के माध्यम से भेजा जाएगा.
गौरतलब है कि गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण राजधानी समेत राज्य के कई जिलों में बाढ़ आ गई थी. बाढ़ से 15 जिलों के 95 प्रखंड के 616 पंचायतें प्रभावित हुई थीं. सरकारी आंकड़ों की माने तो राज्य में 7.22 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. ऐसे परिवारों को सरकार ने 6-6 हजार रूपये की आर्थिक मदद देने का फैसला लिया है.
15 जिलों के लोगों को मिलेंगे 6-6 हजार रूपये
बैठक में राज्य के 15 बाढ़ प्रभावित जिलों के लोगों को 6-6 हजार रूपये आर्थिक मदद देने का फैसला लिया है. इसमें पटना भोजपुर, भागलपुर, नवादा, नालंदा, खगड़िया, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, मुंगेर, बक्सर, कटिहार, जहानाबाद, अरवल, पूर्णिया के लोगों को पीएमएफ प्रणाली के जरिए राशि दी जाएगी.