पटना: पालीगंज अनुमंडल के खिड़ीमोर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. इसी बीच दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आपस मे भिड़ गये. अचानक दोनों तरफ से पत्थरबाजी भी होने लगी. दो भाइयों के बीच घर बनाने के दौरान जमीन को लेकर ये विवाद हुआ. पूरे मामले में दो युवतियों सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
तीन लोगों के खिलाफ दिया गया लिखित आवेदन
झड़प की जानकारी मिलने के बाद खिड़ीमोर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गंभीर रूप से घायल पूनम कुमारी को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल पूनम के पिता गनोवरी मिस्त्री ने बताया की घर का निर्माण कार्य चल रहा था, इसी बीच पाटीदार रमेश मिस्त्री ने आकर काम रोक दिया और गालीगलौज करने लगा. विरोध करने पर लाठी-डंडे चलाने लगा. मैने भी अपने बचाव में लाठी चलाई. इसी बीच पत्थरबाजी होने लगी जिससे मेरी बेटी समेत कई लोगों को चोट लगी है. गनोवरी मिस्त्री ने बताया की खिड़ीमोर थाना में तीन लोगों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है.
'दोषियों पर होगी कानूनी कार्रवाई'
वही खिड़ीमोर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया की मामूली जमीन के लिए दो भाईयों के बीच मारपीट हुई है. मामले में लिखित आवेदन मिला है, उसकी जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उस पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पालीगंज अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर विपिन कुमार ने बताया कि घायल पूनम की आंख के पास गहरा जख्म है, चोट लगने के कारण आंखों की रोशनी भी प्रभावित हुइ है. उसे आंखों की डॉक्टर से भी दिखाने की सलाह दी गई है.