ETV Bharat / city

चिराग ने फिर किया नीतीश पर हमला, कहा- सत्ता में आए तो भ्रष्टाचार की होगी जांच, CM भी दोषी हुए तो जाएंगे जेल - चिराग का नीतीश पर वार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर से लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया चिराग पासवान निशाना साधा है. उन्होंने एक रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बिहार उनकी सरकार बनती है तो सात निश्चय योजना में भ्रष्टाचार की जांच कराई जाएगी. इस जांच में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसे जेल भेजा जाएगा, चाहे वो कोई अधिकारी हो या मुख्यमंत्री.

Chirag Paswan on nitish kumar
चिराग पासवान
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 10:27 PM IST

Updated : Oct 25, 2020, 10:47 PM IST

पटना: चिराग पासवान लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. इस बार उन्होंने बोला है कि अगर उनकी सरकार आती है तो वे सात निश्चय की जांच करवाएंगे और अगर इसमें थोड़ी सी भी गड़बड़ी पाई गई तो जो दोषी होंगे उन्हें जेल भिजवाएंगे. फिर चाहे वे मुख्यमंत्री ही क्यों ना हों.

रविवार को बक्सर जिले के डुमरांव की एक रैली में लोगों को संबोधित करते हुए एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि अगर बिहार में एलजेपी की सरकार बनती है. तो सात निश्चय योजना में भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ जांच होगी और जांच में दोषी पाए जाने वालों को जेल भेजा जाएगा. फिर चाहे वह कोई अधिकारी हो या फिर मुख्यमंत्री.

  • #WATCH Chirag Paswan is making a promise to you today - the corruption in '7 Nischay' (scheme) will be probed when LJP comes to power & those at fault, whether it is CM or any official, will be sent to jail: LJP chief Chirag Paswan at a campaign in Dumraon, Buxar#BiharElections pic.twitter.com/emtgyvtTdA

    — ANI (@ANI) October 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चिराग पासवान ने कहा, 'जो मुख्यमंत्री युवा विरोधी हो, जो मुख्यमंत्री बिहार को बर्बाद कर दे, जो मुख्यमंत्री युवाओं को पलायन को मजबूर कर दे, क्या ऐसे मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए?' उन्होंने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि उसे बदलना चाहिए या नहीं. ऐसे सीएम को बिल्कुल बदलना चाहिए.

पटना: चिराग पासवान लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. इस बार उन्होंने बोला है कि अगर उनकी सरकार आती है तो वे सात निश्चय की जांच करवाएंगे और अगर इसमें थोड़ी सी भी गड़बड़ी पाई गई तो जो दोषी होंगे उन्हें जेल भिजवाएंगे. फिर चाहे वे मुख्यमंत्री ही क्यों ना हों.

रविवार को बक्सर जिले के डुमरांव की एक रैली में लोगों को संबोधित करते हुए एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि अगर बिहार में एलजेपी की सरकार बनती है. तो सात निश्चय योजना में भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ जांच होगी और जांच में दोषी पाए जाने वालों को जेल भेजा जाएगा. फिर चाहे वह कोई अधिकारी हो या फिर मुख्यमंत्री.

  • #WATCH Chirag Paswan is making a promise to you today - the corruption in '7 Nischay' (scheme) will be probed when LJP comes to power & those at fault, whether it is CM or any official, will be sent to jail: LJP chief Chirag Paswan at a campaign in Dumraon, Buxar#BiharElections pic.twitter.com/emtgyvtTdA

    — ANI (@ANI) October 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चिराग पासवान ने कहा, 'जो मुख्यमंत्री युवा विरोधी हो, जो मुख्यमंत्री बिहार को बर्बाद कर दे, जो मुख्यमंत्री युवाओं को पलायन को मजबूर कर दे, क्या ऐसे मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए?' उन्होंने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि उसे बदलना चाहिए या नहीं. ऐसे सीएम को बिल्कुल बदलना चाहिए.

Last Updated : Oct 25, 2020, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.