पटना: बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने महागठबंधन के महाधरना पर तंज कसा है. उन्होंने आरजेडी पर महागठबंधन के दूसरे दलों को तरजीह नहीं देने का आरोप लगाया. प्रेम रंजन ने कहा कि हमारी सरकार विकास कर रही है और जनता सरकार के साथ है. इन लोगों को ऐसे कार्यक्रम करने से सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता.
आरजेडी पर आरोप
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टी को भी आरजेडी ने अपनी जगह दिखाने की कोशिश की. हाल में हुए उपचुनाव में भी इस पार्टी ने अपनी सहयोगी किसी भी पार्टी को उनके मनमुताबिक सीट नहीं दी थी. आज भी इस महाधरना से आरजेडी ने किनारा कर लिया.
'जनता एनडीए के साथ'
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि महागठबंधन में आरजेडी के साथ जो भी पार्टियां हैं वह उनकी पूछ पकड़कर वैतरणी पार करना चाहते हैं, लेकिन जनता सब कुछ देख रही है. जनता ने उन लोगों को भी मौका दिया था और बिहार का क्या हाल उन लोगों ने किया यह राज्य की जनता नहीं भूली है. वे कुछ भी कर ले, राज्य की जनता विकास के नाम पर एनडीए गठबंधन को ही वोट देगी.