ETV Bharat / city

'पलटूराम' बने नीतीश कुमार, BJP ने नीतीश से पूछे सवाल

दोस्त अगर दगा देकर दुश्मन बन जाए तो उसके साथ दुश्मन जैसा ही व्यवहार करना चाहिए. राजनीति में इस फॉर्मूले को बखूबी निभाया जाता है. नीतीश कुमार ने एनडीए का साथ क्या छोड़ा बीजेपी के नेता उनपर वार करते नजर आ रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

CM Nitish Kumar
CM Nitish Kumar
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 11:20 PM IST

पटना : बिहार NDA टूट गया है. जेडीयू और बीजेपी के बीच गठबंधन खत्म हो चुका (JDU BJP Alliance in Bihar) है. सभी अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने इसी बीच 164 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपकर सरकार बनाने का भी दावा पेश किया है. बुधवार दोपहर 2 बजे ही शपथ ग्रहण समारोह होगा.

BJP की बदौलत नीतीश बने रहे मुख्यमंत्री : इन सब के बीच कभी बिहार सरकार में बड़े भाई की भूमिका में शामिल बीजेपी अब नीतीश कुमार सहित जेडीयू पर हमलावर हो गई है. आज बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि (BJP MP Ravi Shankar Prasad) वो बीजेपी नेताओं की ही बदौलत आज तक सीएम पद पर रहे हैं.

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, ''नीतीश कुमार ने ही जंगलराज, लूट और भ्रष्टाचार की बात की थी. 2017 में वो ही हमारे पास आए थे. नीतीश ने जनादेश का अपमान किया. आपने 2015 में लालू प्रसाद यादव के साथ जाने का फैसला क्यों किया था. 2017 में क्यों कहा था कि तेजस्वी यादव पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप का जवाब नहीं दे पा रहे हैं.''

"'नीतीश जी, अपने पुराने टीवी के कमेंट देखिए. आपने कहा था कि इतने गंभीर आरोप के जवाब तो मिलने चाहिए. तब तेजस्वी ने कहा था कि अपने वकील से मिलकर इसका जवाब दूंगा. तब आप बीजेपी के साथ आ गए थे. 2019 में हमने अपने सिटिंग विधायकों का टिकट काटा था, ताकि आपको अधिक टिकट मिल सके.'' - रविशंकर प्रसाद, नेता, बीजेपी

पटना : बिहार NDA टूट गया है. जेडीयू और बीजेपी के बीच गठबंधन खत्म हो चुका (JDU BJP Alliance in Bihar) है. सभी अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने इसी बीच 164 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपकर सरकार बनाने का भी दावा पेश किया है. बुधवार दोपहर 2 बजे ही शपथ ग्रहण समारोह होगा.

BJP की बदौलत नीतीश बने रहे मुख्यमंत्री : इन सब के बीच कभी बिहार सरकार में बड़े भाई की भूमिका में शामिल बीजेपी अब नीतीश कुमार सहित जेडीयू पर हमलावर हो गई है. आज बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि (BJP MP Ravi Shankar Prasad) वो बीजेपी नेताओं की ही बदौलत आज तक सीएम पद पर रहे हैं.

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, ''नीतीश कुमार ने ही जंगलराज, लूट और भ्रष्टाचार की बात की थी. 2017 में वो ही हमारे पास आए थे. नीतीश ने जनादेश का अपमान किया. आपने 2015 में लालू प्रसाद यादव के साथ जाने का फैसला क्यों किया था. 2017 में क्यों कहा था कि तेजस्वी यादव पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप का जवाब नहीं दे पा रहे हैं.''

"'नीतीश जी, अपने पुराने टीवी के कमेंट देखिए. आपने कहा था कि इतने गंभीर आरोप के जवाब तो मिलने चाहिए. तब तेजस्वी ने कहा था कि अपने वकील से मिलकर इसका जवाब दूंगा. तब आप बीजेपी के साथ आ गए थे. 2019 में हमने अपने सिटिंग विधायकों का टिकट काटा था, ताकि आपको अधिक टिकट मिल सके.'' - रविशंकर प्रसाद, नेता, बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.