पटना: जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (JDU National Council Meeting) के बाद राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने बीजेपी पर कई तरह के आरोप लगाए. उन्होंने बीजेपी पर चिराग मॉडल अपनाकर जदयू को कमजोर करने का आरोप भी लगाया. इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने कहा कि क्यों पलटी मारे, ये तो त्यागी जी ने नहीं बताया. पीएम नरेंद्र मोदी ने जदयू को अपना सीट देकर जिताया. ये तो उन्हें याद नहीं है और वास्तविकता यह है कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को भी भूलने की बीमारी हो गई है.
ये भी पढ़ें- 'देवेगोड़ा और गुजराल जैसा हश्र बनाने को आप तैयार बैठे हैं', नीतीश पर रविशंकर का पलटवार
BJP MLC नवल किशोर ने CM पर साधा निशाना : बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते (BJP MLC Naval Kishor Target CM Nitish) हुए कहा कि आपको याद होगा जब विपक्ष में रहकर तेजस्वी बिहार के 10 लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कही तो नीतीश कुमार कहते थे कि पैसा कहा से लाओगे. अपने बाप के यहां से, दादा से लाओगे या जेल से पैसा मंगाओगे. आज देखिए सीएम नीतीश कुमार कहते हैं, 10 लाख नौकरी छोड़िए, हम 20 लाख नौकरी देंगे. देखिए किस तरह की राजनीति कर रहे हैं नीतीश कुमार
''जनता जानती है कि ये पलटू राम जी बिहार में क्या क्या कर रहे है. किस तरह की सरकार उन्होंने बिहार में बनाया है, किसके साथ गए हैं और क्या सपना देख रहे हैं?, ये कभी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. 40 -45 सीट आज जदयू जीता है, वो बीजेपी के बल पर जीता है. ये उनके विधायक भी अच्छे तरीके से जानते हैं. फिर इस तरह की बयानबाजी कहां तक उचित है. नीतीश देश के प्रधानमंत्री क्या राज्य के मुख्यमंत्री के पद पर भी नही रहेंगे. मुंगेरी लाल के हसीन सपने जो वो देखत रहे हैं, कुछ होनेवाला नहीं है.' - नवल किशोर यादव, विधान पार्षद, बीजेपी