ETV Bharat / city

Bihar Panchayat Election 2021: 8वें चरण के चुनाव प्रचार का आज थम जाएगा शोर, 24 को मतदान - 8वें चरण के चुनाव प्रचार का आज थम जाएगा शोर

Bihar Panchayat Election 2021: आठवें चरण के चुनाव को लेकर मतदान की तैयारी तेज कर दी गयी है. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के आठवें चरण का मतदान 24 नवंबर को होना है. वहीं, आज इस चरण के लिए चुनाव प्रचार अभियान आज यानी सोमवार शाम 5 बजे के बाद समाप्त हो जाएगा.

पंचायत चुनाव के 8वें चरण का थम जाएगा शोर
पंचायत चुनाव के 8वें चरण का थम जाएगा शोर
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 9:08 AM IST

पटना. बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के आठवें चरण (Eight Phase Election) के चुनाव के लिए तैयारी तेज कर दी गयी है. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के आठवें चरण का (Eighth Phase Polling मतदान 24 नवंबर को होना है. चुनाव प्रचार अभियान सोमवार यानी आज शाम 5 बजे के बाद समाप्त हो जाएगा. बता दें कि राज्य 36 जिलों के 55 प्रखंडों में 24 नवंबर को चुनाव होना है. एक तरफ राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव को लेकर तैयारी में जुटा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ प्रत्याशियों ने भी प्रचार प्रसार में पूरी ताकत झोंक रखी है.


ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव 2021: 11वें और अंतिम चरण के लिए 24 नवंबर तक नामांकन, 38 प्रखंड में 12 दिसंबर को मतदान

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार आठवें चरण में 66 लाख 55 हजार 233 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 35,02,260 पुरुष मतदाता, 31,52,763 महिला मतदाता और 210 अन्य मतदाता भी शामिल हैं. इस चरण में होने वाले चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के तरह संबंधित जिलाधिकारियों से शनिवार के दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव से संबंधित जानकारी ली गई. वहीं चुनाव आयोजन 24 नवंबर को होनेवाले मतदान को लेकर वोटिंग से जुड़े कर्मचारियों को चुनावी सामग्री का वितरण करेगी.

आठवें चरण में कुल 25,561 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 11,173, ग्राम पंचायत मुखिया के लिए 1135, पंचायत समिति सदस्य के लिए 821, जिला परिषद सदस्य के लिए 124, ग्राम कचहरी सरपंच के लिए 1135 और ग्राम कचहरी पंच के लिए 1173 प्रत्याशी पद निर्धारित हैं. इस चरण में 92,376 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिसमें 42,803 पुरुष प्रत्याशी और 49,573 महिला प्रत्याशी शामिल हैं.

वहीं, इस चरण में होने वाले चुनाव को लेकर 11,500 मतदान केंद्रों का गठन किया गया है. जहां मतदाता पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान केंद्रों पर सभी मतदाताओं को बायोमेट्रिक सत्यापन से गुजरना होगा. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से फर्जी वोटरों की पहचान के लिए बायोमैट्रिक मशीन लगाई जा रही है, जिससे बोगस वोटरों की पहचान भी हो रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि पंचायत चुनाव के अंतिम यानी 11वें चरण की चुनावी प्रक्रिया शुरू है.

अंतिम चरण में राज्य के 20 जिलों के 38 प्रखंडों में नामांकन प्रक्रिया चल रही है, जो 24 नवंबर तक चलेगी. इस चरण का मतदान 12 दिसंबर को होना है. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से इस बार प्रत्याशियों के साथ-साथ राज्य के तमाम नागरिकों के लिए काफी सहूलियत दी गई है, एक तरफ राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से ऑनलाइन नामांकन या नुक्कड़ नाटक जनसभा करने के लिए आदेश लेने के लिए sec.bihar.gov.in के माध्यम से नामांकन कर सकते हैं, आदेश ले सकते हैं, साथ ही किसी भी शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1800 345 7243 पर संपर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में बरकरार रही तख्तापलट की सरकार, 11 में 8 नए मुखिया चुनाव जीते

नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

पटना. बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के आठवें चरण (Eight Phase Election) के चुनाव के लिए तैयारी तेज कर दी गयी है. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के आठवें चरण का (Eighth Phase Polling मतदान 24 नवंबर को होना है. चुनाव प्रचार अभियान सोमवार यानी आज शाम 5 बजे के बाद समाप्त हो जाएगा. बता दें कि राज्य 36 जिलों के 55 प्रखंडों में 24 नवंबर को चुनाव होना है. एक तरफ राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव को लेकर तैयारी में जुटा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ प्रत्याशियों ने भी प्रचार प्रसार में पूरी ताकत झोंक रखी है.


ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव 2021: 11वें और अंतिम चरण के लिए 24 नवंबर तक नामांकन, 38 प्रखंड में 12 दिसंबर को मतदान

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार आठवें चरण में 66 लाख 55 हजार 233 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 35,02,260 पुरुष मतदाता, 31,52,763 महिला मतदाता और 210 अन्य मतदाता भी शामिल हैं. इस चरण में होने वाले चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के तरह संबंधित जिलाधिकारियों से शनिवार के दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव से संबंधित जानकारी ली गई. वहीं चुनाव आयोजन 24 नवंबर को होनेवाले मतदान को लेकर वोटिंग से जुड़े कर्मचारियों को चुनावी सामग्री का वितरण करेगी.

आठवें चरण में कुल 25,561 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 11,173, ग्राम पंचायत मुखिया के लिए 1135, पंचायत समिति सदस्य के लिए 821, जिला परिषद सदस्य के लिए 124, ग्राम कचहरी सरपंच के लिए 1135 और ग्राम कचहरी पंच के लिए 1173 प्रत्याशी पद निर्धारित हैं. इस चरण में 92,376 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिसमें 42,803 पुरुष प्रत्याशी और 49,573 महिला प्रत्याशी शामिल हैं.

वहीं, इस चरण में होने वाले चुनाव को लेकर 11,500 मतदान केंद्रों का गठन किया गया है. जहां मतदाता पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान केंद्रों पर सभी मतदाताओं को बायोमेट्रिक सत्यापन से गुजरना होगा. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से फर्जी वोटरों की पहचान के लिए बायोमैट्रिक मशीन लगाई जा रही है, जिससे बोगस वोटरों की पहचान भी हो रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि पंचायत चुनाव के अंतिम यानी 11वें चरण की चुनावी प्रक्रिया शुरू है.

अंतिम चरण में राज्य के 20 जिलों के 38 प्रखंडों में नामांकन प्रक्रिया चल रही है, जो 24 नवंबर तक चलेगी. इस चरण का मतदान 12 दिसंबर को होना है. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से इस बार प्रत्याशियों के साथ-साथ राज्य के तमाम नागरिकों के लिए काफी सहूलियत दी गई है, एक तरफ राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से ऑनलाइन नामांकन या नुक्कड़ नाटक जनसभा करने के लिए आदेश लेने के लिए sec.bihar.gov.in के माध्यम से नामांकन कर सकते हैं, आदेश ले सकते हैं, साथ ही किसी भी शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1800 345 7243 पर संपर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में बरकरार रही तख्तापलट की सरकार, 11 में 8 नए मुखिया चुनाव जीते

नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.