पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में ऐसे सियासी समीकरण बन रहे हैं, जिसे देखकर सत्ताधारी नीतीश की पार्टी जेडीयू थोड़ी परेशान जरूर होगी. क्योंकि इस बार जेडीयू की सीधी फाइट आरजेडी से है. इन सबके बीच एलजेपी ने जेडीयू के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतार कर खेल ही बिगाड़ दिया है.
144 सीटों पर चुनाव लड़ रही RJD
दरअसल, आरजेडी बिहार में 144 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिनमें से 77 सीटों पर जेडीयू और 51 सीटों पर बीजेपी से उसका मुकाबला है. गौरतलब है कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी और जेडीयू साथ मिलकर चुनाव लड़े थे, लेकिन इस बार समीकरण बदल गए हैं और दोनों पार्टियां आमने-सामने मैदान में हैं.
-
थक चुके हैं नीतीश कुमार, नहीं संभल रहा बिहार- तेजस्वीhttps://t.co/vwIboitSJN
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">थक चुके हैं नीतीश कुमार, नहीं संभल रहा बिहार- तेजस्वीhttps://t.co/vwIboitSJN
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 20, 2020थक चुके हैं नीतीश कुमार, नहीं संभल रहा बिहार- तेजस्वीhttps://t.co/vwIboitSJN
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 20, 2020
महागठबंधन के तहत आरजेडी ने 144 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. जबकि 70 सीटों पर कांग्रेस और 29 सीटों पर वामपंथी दल मैदान में हैं. वहीं, एनडीए में सीट शेयरिंग की बात की जाए तो बीजेपी 110 और जेडीयू 115 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि 7 सीटों पर जीतनराम मांझी की हम और 11 सीटों पर मुकेश सहनी की वीआईपी के उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं.
77 सीटों पर जेडीयू से सीधी फाइट
तेजस्वी यादव ने 144 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, उसमें बीजेपी को 110 सीटों में से 51 सीटों पर आरजेडी से दो-दो हाथ करना है जबकि बाकी 59 सीटों पर कांग्रेस और वामपंथी दलों से उसका मुकाबला है. वहीं, जेडीयू के 77 प्रत्याशियों के खिलाफ आरजेडी के उम्मीदवार मैदान में हैं.
-
कैसे दूर होगी बिहार की बेरोजगारी, राजनीति की नियत का तो खजाना ही खालीhttps://t.co/Xxfq6gR9d8
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कैसे दूर होगी बिहार की बेरोजगारी, राजनीति की नियत का तो खजाना ही खालीhttps://t.co/Xxfq6gR9d8
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 20, 2020कैसे दूर होगी बिहार की बेरोजगारी, राजनीति की नियत का तो खजाना ही खालीhttps://t.co/Xxfq6gR9d8
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 20, 2020
बाकी की 38 सीटों पर जेडीयू को कांग्रेस और वामपंथी दलों से मुकाबला करना है. इस समीकरण के अनुसार, जेडीयू को आरजेडी से सबसे अधिक चुनौती मिल रही है. इधर, एलजेपी ने भी जेडीयू के खिलाफ अपने प्रत्याशी उतार कर नीतीश बना बनाया खेल बिगाड़ दिया है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि विपक्षी चक्रव्यूह को नीतीश भेद पाते हैं कि नहीं.