ETV Bharat / city

गंगा के बाद अब पुनपुन ने धारण किया रौद्र रूप, दहशत में हैं नदी किनारे रहने वाले लोग - पटना सुरक्षा बांध

पटना सुरक्षा बांध से सटे बकपुर गांव में सभी ग्रामीण दहशत में है और जाग कर रात गुजारने को विवश हैं. किसी तरह बोरे में बालू भरकर बांध के पास पानी रोकने का प्रयास कर रहे हैं

बकपुर गांव में दहशत में ग्रामीण
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 5:48 PM IST

पटना: राजधानी पटना में गंगा के बाद अब पुनपुन नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. पटना सुरक्षा बांध के सटे कई गांवों में अभी भी खतरा बना हुआ है. हालांकि शुक्रवार से पानी का स्तर धीरे-धीरे कम होने लगा है, बावजूद अभी तक कई गांवों में ग्रामीण दहशत में हैं.

villagers of bakpur village are in threat of flood
बकपुर गांव में दहशत में ग्रामीण

दहशत में बकपुर गांव के ग्रामीण
पटना सुरक्षा बांध से सटे बकपुर गांव में सभी ग्रामीण दहशत में है और जाग कर रात गुजारने को विवश हैं. किसी तरह बोरे में बालू भरकर बांध के पास पानी रोकने का प्रयास कर रहे हैं. बावजूद इसके गांव में लगातार पानी का रिसाव जारी हैं. हालात ऐसे हो गए हैं कि कई मिट्टी के घर अब गिर चुके हैं, कई घरों में पानी भर गया हैं.

villagers of bakpur village are in threat of flood
पानी का रिसाव रोकने की कोशिश

जिला प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं
इन हालातों में अब तक जिला प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं की गई है. इस कारण लोगों में काफी नाराजगी है. लोगों का घर से निकलना अब मुश्किल हो गया है. गांव में आवागमन के लिए बस नाव ही सहारा है. ग्रामीणों की मानें तो अब तक कोई भी सरकारी नुमाइंदा उन्हें देखने तक नहीं आया है, ऐसे में अगर नदी का पूरा पानी गांव में प्रवेश करता है तो पूरा गांव बह जाएगा. बकपुर गांव में 200 से ज्यादा घर हैं, और सभी की एक -जैसी हालत है.

villagers of bakpur village are in threat of flood
घरों में घुसा पानी

ग्रामीणों में आक्रोश
गांव में पुनपुन नदी का पानी लगातार बढ़ता जा रहा है. लोगों को कोई सरकारी मदद नहीं मिल रही है. ग्रामीणों के बीच आक्रोश पनप रहा है. पानी का रिसाव लगातार हो रहा है. बोरे में बालू भरकर लोग पानी रोकने की कोशिश कर रहे हैं, बावजूद इसके पानी का प्रेशर ज्यादा होने से पानी का रिसाव लगातार जारी है. वहीं ग्रामीण बांध टूटने की दहशत में रात भर जाग कर गुजारने को विवश हैं.

पेश है रिपोर्ट

लगातार बढ़ता जा रहा पुनपुन का पानी
बता दें कि पुनपुन के कुल 14 पंचायत और फुलवारी के चार पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं. सभी जगह पर ग्रामीणों के बीच आक्रोश पनप रहा है. जिला प्रशासन राहत कार्य को लेकर सिर्फ बांध की सुरक्षा दे रहा है. जबकि गांव में अभी तक किसी भी तरह की सुरक्षा और सहायता नहीं दी गई है.

पटना: राजधानी पटना में गंगा के बाद अब पुनपुन नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. पटना सुरक्षा बांध के सटे कई गांवों में अभी भी खतरा बना हुआ है. हालांकि शुक्रवार से पानी का स्तर धीरे-धीरे कम होने लगा है, बावजूद अभी तक कई गांवों में ग्रामीण दहशत में हैं.

villagers of bakpur village are in threat of flood
बकपुर गांव में दहशत में ग्रामीण

दहशत में बकपुर गांव के ग्रामीण
पटना सुरक्षा बांध से सटे बकपुर गांव में सभी ग्रामीण दहशत में है और जाग कर रात गुजारने को विवश हैं. किसी तरह बोरे में बालू भरकर बांध के पास पानी रोकने का प्रयास कर रहे हैं. बावजूद इसके गांव में लगातार पानी का रिसाव जारी हैं. हालात ऐसे हो गए हैं कि कई मिट्टी के घर अब गिर चुके हैं, कई घरों में पानी भर गया हैं.

villagers of bakpur village are in threat of flood
पानी का रिसाव रोकने की कोशिश

जिला प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं
इन हालातों में अब तक जिला प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं की गई है. इस कारण लोगों में काफी नाराजगी है. लोगों का घर से निकलना अब मुश्किल हो गया है. गांव में आवागमन के लिए बस नाव ही सहारा है. ग्रामीणों की मानें तो अब तक कोई भी सरकारी नुमाइंदा उन्हें देखने तक नहीं आया है, ऐसे में अगर नदी का पूरा पानी गांव में प्रवेश करता है तो पूरा गांव बह जाएगा. बकपुर गांव में 200 से ज्यादा घर हैं, और सभी की एक -जैसी हालत है.

villagers of bakpur village are in threat of flood
घरों में घुसा पानी

ग्रामीणों में आक्रोश
गांव में पुनपुन नदी का पानी लगातार बढ़ता जा रहा है. लोगों को कोई सरकारी मदद नहीं मिल रही है. ग्रामीणों के बीच आक्रोश पनप रहा है. पानी का रिसाव लगातार हो रहा है. बोरे में बालू भरकर लोग पानी रोकने की कोशिश कर रहे हैं, बावजूद इसके पानी का प्रेशर ज्यादा होने से पानी का रिसाव लगातार जारी है. वहीं ग्रामीण बांध टूटने की दहशत में रात भर जाग कर गुजारने को विवश हैं.

पेश है रिपोर्ट

लगातार बढ़ता जा रहा पुनपुन का पानी
बता दें कि पुनपुन के कुल 14 पंचायत और फुलवारी के चार पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं. सभी जगह पर ग्रामीणों के बीच आक्रोश पनप रहा है. जिला प्रशासन राहत कार्य को लेकर सिर्फ बांध की सुरक्षा दे रहा है. जबकि गांव में अभी तक किसी भी तरह की सुरक्षा और सहायता नहीं दी गई है.

Intro:spl
बाढ पिडीतो के बिच ग्रांउड रिपोर्ट:-


पटना सुरक्षा बांध से स्टे बकपुर गांव में दहशत मे है ग्रामीण,
रात भर जाग कर काट रहे है रात,
बांध मे रिसाव से दहशत मे है सभी ग्रामीण,
गांव में जाने के लिए नाव ही एकमात्र सहारा, चारों तरफ पानी से घिरा है गांव



Body:राजधानी पटना में गंगा के बाद अब पुनपुन नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है, पटना सुरक्षा बांध के सटे कई गांव में अभी भी खतरा बना हुआ है, हालांकि कल से कुछ-कुछ पानी धीरे-धीरे कम होने लगा है, बावजूद अभी तक कई गांव में ग्रामीण दहशत में हैं
ऐसे में पटना सुरक्षा बांध से सटे बकपुर गांव में सभी ग्रामीण दहशत में है और जाग कर रात गुजारने को विवश हैं, किसी तरह बोडे में बालू भरकर बांध के समीप पानी रोकने का प्रयास कर रहे हैं ,बावजूद पानी के प्रेशर के कारण सभी पानी गांव में घुस रहे हैं, और हालात ऐसे हैं कि कई मिट्टी के घर अब तक गिर चुके हैं, कई घरों में पानी आ चुके हैं, वहीं लोगों को अब घर से निकलना मुश्किल हो गया है,गांव में आने जाने का मात्र सहारा नाव ही रह गया है, वहीं अब तक जिला प्रशासन के सुधि नहीं लिए जाने को लेकर पूरे गांव में ग्रामीण आक्रोश में हैं, ग्रामीणों की मानें तो अब तक कोई भी जिला प्रशासन का नुमाइंदा हम सभी पीड़ितों को देखने तक नहीं आया है, ऐसे में अगर नदी का पूरा पानी गांव में घुसता है तो गांव पूरा बह जाएगा बताया जाता है कि बकपुर गांव में 200 से अधिक घर हैं


Conclusion:बकपुर गांव में तकरीबन सभी घरों में पानी आ चुके हैं, वहीं कई घर मिट्टी के अब तक गिर चुके हैं, लेकिन अभी तक सरकारी सुविधा मयस्सर नहीं है, जिसको लेकर ग्रामीणों के बीच आक्रोश पनप रहा है और कभी भी यह आक्रोश उग्र रूप ले सकता है, क्योंकि पानी का रिसाव लगातार हो रहा है, बोरे में बालू भरकर लोग जैसे तैसे पानी रोकने का प्रयास कर रहे हैं, बावजूद पानी के प्रेशर ज्यादा होने के कारण पानी का रिसाव होना लगातार जारी है, वहीं ग्रामीण रात भर जाकर गुजारने को विवश हैं कि कहीं बांध टूटेगा तो पूरा गांव बहा ले जाएगा


गौरतलब है कि पुनपुन के 14 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं, फुलवारी के चार पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं, जिसमें सभी जगह पर ग्रामीणों के बीच आक्रोश पनप रहा है, जिला प्रशासन द्वारा राहत कार्य को लेकर सिर्फ बांध की सुरक्षा दे रही है, जबकि गांव में अभी तक किसी भी तरह का सुरक्षा एवं सहायता नहीं दी गई है जिसको लेकर लोग जिला प्रशासन के प्रति आक्रोश दिखा रहे



बाढ पिडीतो के बिच वाक्थ्रू
बाईट:-सुगीया देवी
बाईट:-रीता देवी
बाईट:-रामपरी देवी
बाईट:-महंती देवी
बाईट:-रामपुकार
बाईट:-सुमेश

सभी बकपुर गांव निवासी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.