ETV Bharat / city

बेजुबान से ऐसा प्यार..! दो जगहों पर किराया का फ्लैट लेकर कुत्तों को दे रहे सहारा

author img

By

Published : Jul 9, 2022, 8:31 PM IST

पटना के रहने वाले अतुल्य एनिमल लवर (Atuly Is Animal Lover) हैं. और वो अपनी सैलरी का 70 प्रतिशत हिस्सा कुत्तों के रहने-खाने पर खर्च करते हैं. इस काम में उनके मां-बाप के आलावे उनके साथ काम करने वाली मोना भी उनका सहयोग करती हैं. शुरू में तो इनके माता-पिता ने इस पहल की खूब विरोध किया था. लेकिन बाद में बेटे की जिद के आगे वो भी झुक गए और अतुल्य के इस काम में उनका सहयोग कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

एनिमल लवर हैं अतुल्य
एनिमल लवर हैं अतुल्य

पटना: आज की इस मतलबी हो चुकी दुनिया में ज्यादातर लोगों का दूसरों से कोई वास्ता नहीं होता है और न ही कोई इस तेज भागती जिंदगी में दूसरों की बेहतरी के लिए सोचने का वक्त निकाल पाता है. जहां तक पशुओं की बात है तो शायद ही ऐसे लोग हैं जो पशुओं की बेहतरी के लिए सोचते हो. लेकिन राजधानी के अतुल्य गुंजन ऐसे ही लोगों में से एक (Atulay Gunjan from Patna Is An Animal Love)r हैं. जिन्होंने कुत्तों को आसरा देने के लिए पटना में एक नहीं बल्कि दो-दो जगहों पर किराए पर फ्लैट लिया हुआ है. इन कुत्तों में ज्यादातर वैसे देसी नस्ल के कुत्ते हैं जो किसी की यातना के शिकार बने हैं या फिर जिनका एक्सीडेंट हो गया था.

ये भी पढ़ें- 'नवाब' के नवाबी ठाठ, केदारनाथ के बाद गंगा में लगाई डुबकी, किसी की तनी भौहें तो किसी का समर्थन

अतुल्य हैं एनिमल लवर : अतुल्य ने एक फ्लैट आशियाना में लिया हुआ है. जबकि दूसरा फ्लैट अनीसाबाद के किसान कॉलोनी में लिया हुआ है. एक फ्लैट में 5 और दूसरे फ्लैट में 5 कुत्ते एक साथ रहते हैं. इन कुत्तों में साथ देसी नस्ल के कुत्ते हैं जबकि तीन विदेशी नस्ल के हैं. इस काम में उनका साथ साथ उनकी सहयोगी मोना देती हैं. अतुल्य एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी में काम करते हैं और अपनी सैलरी का करीब करीब 70% हिस्सा इन कुत्तों के देखभाल और लाइट का रेंट देने में लगा देते हैं. खास बात यह है कि यह कुत्ते भले ही किसी नस्ल के हैं लेकिन अतुल्य इनको वैक्सीनेशन से लेकर इनकी बीमारी तक का सारा ख्याल रखते हैं. जितने भी कुत्तों को अतुल्य ने फ्लैट में रखा हुआ है, सबका अनिवार्य वैक्सीनेशन किया जाता है. इनको विभिन्न प्रकार के टीके भी दिए गए हैं ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई बीमारी न हो.

'पशुओं से मेरा लगाव शुरू से था. करीब 4 साल पहले मैंने इस बारे में सोचा. मेरे पास एक ऐसा भी कुत्ता है जिसके कमर के नीचे का हिस्सा लकवा ग्रस्त है. डॉक्टर का कहना था कि इस कुत्ते के नस में कोई प्रॉब्लम है. इसे किसी ने डंडे से मारा था. इसका इलाज भी करवाया लेकिन कोई खास सुधार नहीं हुआ. जिसके कारण यह एक ही जगह पर पड़ा रहता है. मुझे इसकी विशेष देखभाल करनी पड़ती है. यहां तक कि मैं मीटिंग में भी जाता हूं तो मुझे इसको लेकर जाना पड़ता है.' - अतुल्य, एनिमल लवर

कुत्तों को अतुल्य ने फ्लैट में रखा हुआ है : यह पूछे जाने पर कि इसके लिए जरूरी खर्च कैसे मेंटेन करते हैं, अतुल्य बताते हैं कि वेस्ट मैनेजमेंट के काम को करने के दौरान जो अरनिंग होती है, उस से काम चल जाता है. घर वाले भी सहयोग करते हैं. मैं इसके लिए कहीं से फंड नहीं लेता. अतुल्य के इस अतुलनीय काम में सहयोग करने वाली मोना बताती है कि इन कुत्तों को हैंडल करना बिल्कुल बच्चों के हैंडल करने जैसा ही होता है. यह हमारे रूटीन में नहीं ढलते बल्कि हमें इनके रूटीन में ढलना पड़ता है. सुबह उठने से लेकर रात में सोने के वक्त तक हमारी प्रायरिटी इनकी रूटीन होती है.

'शुरुआती दौर में इनके लिए ट्रेनिंग करनी होती है, ताकि यह जहां रह रहे हैं, वहां के वातावरण को अडॉप्ट कर पाएं. हमें भी इनकी बातों को कई बार समझना पड़ता है कि कब इन्हें बाहर जाना है, कब खाना है. जैसे हम एक-दूसरे को समझते हैं तो वैसे ही कहीं न कहीं इन डॉग्स के साथ रहते-रहते हम भी इन्हें समझने लगते हैं.' - मोना, अतुल्य की सहयोगी

अतुल्य के काम की जितनी तारीफ की जाए कम : मोना बताती है कि जानवरों को लेकर हमें इंटरेस्ट था. ऐसा नहीं हुआ कि, चलो यह शुरू करते हैं. डॉग के अलावा हमें कभी उल्लू तो कभी बाज भी मिले जो गंभीर हालत में थे. उस हालत में हम उन्हें छोड़ नहीं पाए. मोना बताती हैं कभी टॉर्चर या कभी एक्सीडेंटल केस भी मिल जाते हैं. एक बार हमें एक उल्लू मिला जिसे जिसके पंख में गोली मारी गई थी. इनके लिए इंजेक्शन, ट्रीटमेंट एकदम वक्त पर हम लोग कर आते हैं. अतुल्य के इस काम को लेकर उनके घर में शुरू में काफी विरोध रहा.

मां-बाप ने अतुल्य के इस काम का किया था विरोध : खुद अतुल्य कहते हैं कि उनके पेरेंट्स पहले इस कार्य के लिए उनका सहयोग नहीं करते थे. लेकिन अंत में उनको मेरी जिद के आगे झुकना पड़ा. अतुल्य के पिता वृद्ध हैं जबकि उनकी मां सुलभ इंटरनेशनल में कार्य करती हैं. अपने बेटे के द्वारा डॉग्स के लिए किए जा रहे हैं कार्य के बारे में अतुल्य की मां कहती हैं कि- 'इनका ख्याल बच्चों के जैसा रखना पड़ता है. यह धीरे-धीरे समझ जाते हैं. हमारी भाषा को भी समझ लेते हैं. खाने के लिए भी इन का वक्त तय है. वह बताती हैं कि किराए के मकान में रहने पर बहुत दिक्कत होती है. अपना मकान होता तो अलग बात होती.'

ये भी पढ़ें- छपरा की भारती ने पक्षियों को ठंड से बचाने के लिए बनाया कृत्रिम घोंसला, खूब मिल रही है तारीफ

ये भी पढ़ें- पशु प्रेमी कांस्टेबल : रोजाना 350 कुत्तों को खाना खिलाते हैं वेंकटेश

ये भी पढ़ें- मानव बन गया जानवर तो हाथी भी नहीं रहे साथी, कैसे रुकेगा संघर्ष?

पटना: आज की इस मतलबी हो चुकी दुनिया में ज्यादातर लोगों का दूसरों से कोई वास्ता नहीं होता है और न ही कोई इस तेज भागती जिंदगी में दूसरों की बेहतरी के लिए सोचने का वक्त निकाल पाता है. जहां तक पशुओं की बात है तो शायद ही ऐसे लोग हैं जो पशुओं की बेहतरी के लिए सोचते हो. लेकिन राजधानी के अतुल्य गुंजन ऐसे ही लोगों में से एक (Atulay Gunjan from Patna Is An Animal Love)r हैं. जिन्होंने कुत्तों को आसरा देने के लिए पटना में एक नहीं बल्कि दो-दो जगहों पर किराए पर फ्लैट लिया हुआ है. इन कुत्तों में ज्यादातर वैसे देसी नस्ल के कुत्ते हैं जो किसी की यातना के शिकार बने हैं या फिर जिनका एक्सीडेंट हो गया था.

ये भी पढ़ें- 'नवाब' के नवाबी ठाठ, केदारनाथ के बाद गंगा में लगाई डुबकी, किसी की तनी भौहें तो किसी का समर्थन

अतुल्य हैं एनिमल लवर : अतुल्य ने एक फ्लैट आशियाना में लिया हुआ है. जबकि दूसरा फ्लैट अनीसाबाद के किसान कॉलोनी में लिया हुआ है. एक फ्लैट में 5 और दूसरे फ्लैट में 5 कुत्ते एक साथ रहते हैं. इन कुत्तों में साथ देसी नस्ल के कुत्ते हैं जबकि तीन विदेशी नस्ल के हैं. इस काम में उनका साथ साथ उनकी सहयोगी मोना देती हैं. अतुल्य एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी में काम करते हैं और अपनी सैलरी का करीब करीब 70% हिस्सा इन कुत्तों के देखभाल और लाइट का रेंट देने में लगा देते हैं. खास बात यह है कि यह कुत्ते भले ही किसी नस्ल के हैं लेकिन अतुल्य इनको वैक्सीनेशन से लेकर इनकी बीमारी तक का सारा ख्याल रखते हैं. जितने भी कुत्तों को अतुल्य ने फ्लैट में रखा हुआ है, सबका अनिवार्य वैक्सीनेशन किया जाता है. इनको विभिन्न प्रकार के टीके भी दिए गए हैं ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई बीमारी न हो.

'पशुओं से मेरा लगाव शुरू से था. करीब 4 साल पहले मैंने इस बारे में सोचा. मेरे पास एक ऐसा भी कुत्ता है जिसके कमर के नीचे का हिस्सा लकवा ग्रस्त है. डॉक्टर का कहना था कि इस कुत्ते के नस में कोई प्रॉब्लम है. इसे किसी ने डंडे से मारा था. इसका इलाज भी करवाया लेकिन कोई खास सुधार नहीं हुआ. जिसके कारण यह एक ही जगह पर पड़ा रहता है. मुझे इसकी विशेष देखभाल करनी पड़ती है. यहां तक कि मैं मीटिंग में भी जाता हूं तो मुझे इसको लेकर जाना पड़ता है.' - अतुल्य, एनिमल लवर

कुत्तों को अतुल्य ने फ्लैट में रखा हुआ है : यह पूछे जाने पर कि इसके लिए जरूरी खर्च कैसे मेंटेन करते हैं, अतुल्य बताते हैं कि वेस्ट मैनेजमेंट के काम को करने के दौरान जो अरनिंग होती है, उस से काम चल जाता है. घर वाले भी सहयोग करते हैं. मैं इसके लिए कहीं से फंड नहीं लेता. अतुल्य के इस अतुलनीय काम में सहयोग करने वाली मोना बताती है कि इन कुत्तों को हैंडल करना बिल्कुल बच्चों के हैंडल करने जैसा ही होता है. यह हमारे रूटीन में नहीं ढलते बल्कि हमें इनके रूटीन में ढलना पड़ता है. सुबह उठने से लेकर रात में सोने के वक्त तक हमारी प्रायरिटी इनकी रूटीन होती है.

'शुरुआती दौर में इनके लिए ट्रेनिंग करनी होती है, ताकि यह जहां रह रहे हैं, वहां के वातावरण को अडॉप्ट कर पाएं. हमें भी इनकी बातों को कई बार समझना पड़ता है कि कब इन्हें बाहर जाना है, कब खाना है. जैसे हम एक-दूसरे को समझते हैं तो वैसे ही कहीं न कहीं इन डॉग्स के साथ रहते-रहते हम भी इन्हें समझने लगते हैं.' - मोना, अतुल्य की सहयोगी

अतुल्य के काम की जितनी तारीफ की जाए कम : मोना बताती है कि जानवरों को लेकर हमें इंटरेस्ट था. ऐसा नहीं हुआ कि, चलो यह शुरू करते हैं. डॉग के अलावा हमें कभी उल्लू तो कभी बाज भी मिले जो गंभीर हालत में थे. उस हालत में हम उन्हें छोड़ नहीं पाए. मोना बताती हैं कभी टॉर्चर या कभी एक्सीडेंटल केस भी मिल जाते हैं. एक बार हमें एक उल्लू मिला जिसे जिसके पंख में गोली मारी गई थी. इनके लिए इंजेक्शन, ट्रीटमेंट एकदम वक्त पर हम लोग कर आते हैं. अतुल्य के इस काम को लेकर उनके घर में शुरू में काफी विरोध रहा.

मां-बाप ने अतुल्य के इस काम का किया था विरोध : खुद अतुल्य कहते हैं कि उनके पेरेंट्स पहले इस कार्य के लिए उनका सहयोग नहीं करते थे. लेकिन अंत में उनको मेरी जिद के आगे झुकना पड़ा. अतुल्य के पिता वृद्ध हैं जबकि उनकी मां सुलभ इंटरनेशनल में कार्य करती हैं. अपने बेटे के द्वारा डॉग्स के लिए किए जा रहे हैं कार्य के बारे में अतुल्य की मां कहती हैं कि- 'इनका ख्याल बच्चों के जैसा रखना पड़ता है. यह धीरे-धीरे समझ जाते हैं. हमारी भाषा को भी समझ लेते हैं. खाने के लिए भी इन का वक्त तय है. वह बताती हैं कि किराए के मकान में रहने पर बहुत दिक्कत होती है. अपना मकान होता तो अलग बात होती.'

ये भी पढ़ें- छपरा की भारती ने पक्षियों को ठंड से बचाने के लिए बनाया कृत्रिम घोंसला, खूब मिल रही है तारीफ

ये भी पढ़ें- पशु प्रेमी कांस्टेबल : रोजाना 350 कुत्तों को खाना खिलाते हैं वेंकटेश

ये भी पढ़ें- मानव बन गया जानवर तो हाथी भी नहीं रहे साथी, कैसे रुकेगा संघर्ष?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.