पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार (Nitish Kumar Opposition Presidential Candidate) हो सकते हैं, इस सवाल पर कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह (Agriculture Minister Amarendra Pratap Singh) ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रपति बनेंगे और देश के सर्वोच्च पद पाएंगे तो हम लोगों के लिए ये खुशी की बात होगी.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे नीतीश? : 'पहले नीतीश कुमार BJP का साथ छोड़ें फिर सोचेंगे क्या करना है'
''हम लोगों के बीच का व्यक्ति अगर राष्ट्रपति बनेगा तो हमें तो खुशी ही होगी. वो हमारे मुख्यमंत्री हैं, वो बड़े से बड़े पद पर जाए, हमारी शुभकामनाएं भी है. हम लोगों को तो बेहद खुशी होगी. वहां जाकर हम गौरवान्वित महसूस करेंगे. जब देश के शीर्ष स्थान पर हम पहुंचेंगे और हम जब प्रणाम करेंगे और वो हमारे नाम से, हमारे काम से और सभी प्रकार से हमें जानेंगे ौर नाम से पुकारेंगे तो हमको तो अच्छा ही लगेगा.''- अमरेंद्र प्रताप सिंह, कृषि मंत्री बिहार
बता दें कि वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) का कार्यकाल जुलाई 2022 में समाप्त हो रहा है. इसी बीच नीतीश कुमार के राष्ट्रपति प्रत्याशी बनने को लेकर चर्चा काफी तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि बीजेपी विरोधी कई राजनीतिक पार्टियां अभी से ही इस काम में जुट गई हैं. तर्क दिया जा रहा है कि कांग्रेस को छोड़कर अन्य कई विपक्षी पार्टियों की रणनीति यह है कि बीजेपी के खिलाफ ऐसा मजबूत उम्मीदवार लाया जाये कि कांग्रेस भी उसे समर्थन देने को मजबूर हो जाए. इन चर्चाओं के बीच नीतीश कुमार ने सभी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इन बातों में कोई दम नहीं है. इन सब बातों का हमारे दिमाग में कोई आइडिया नहीं है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP