पटना: सोशल इंजीनियरिंग की जादूगरी से नीतीश कुमार जनता का मन जीतने में कामयाब रहे हैं. पिछली बार उन्होंने इसी जादूगरी से सत्ता हासिल की. 6 बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं. पद एवं गोपनीयता की शपथ लेते ही बिहार को नीतीश कुमार के रूप में 37वां मुख्यमंत्री मिल गया.
Breaking News : कुल 15 मंत्रियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, मुकेश सहनी, विजय चौधरी, अशोक चौधरी, मेवालाल चौधरी, शीला कुमारी, संतोष कुमार सुमन, मंगल पांडेय, जीवेश कुमार मिश्रा, अमरेंद्र प्रताप, रामप्रीत पासवान, रामसूरत राय ने ली मंत्री पद की शपथ
- नंद किशोर यादव बनाए गए विधानसभा अध्यक्ष, मुकेश सहनी को मिला मंत्री पद
- राज्यपाल ने तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, विजय नारायण चौधरी को दिलाई मंत्री पद की शपथ
- सीएम नीतीश कुमार बने प्रदेश के 37वें मुख्यमंत्री
- राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को दिलाई बिहार के मुख्यमंत्री पद व गोपनीयता की शपथ.
- मंच पर पहुंचे राज्यपाल फागू चौहान और नीतीश कुमार
- राजभवन पहुंचे नीतीश कुमार, कुछ ही देर में लेंगे शपथ
- सुशील मोदी राजभवन पहुंचे
- गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा राजभवन के लिए रवाना.
शपथ ग्रहण LIVE UPDATES:
- वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी मंत्रिमंडल में होंगे शामिल.
- भाजपा कोटे से 7 मंत्री लेंगे शपथ.
- जीवेश मिश्रा, रामप्रीत पासवान, अमरेन्द्र प्रताप सिंह, मंगल पांडे, रामसूरत राय मंत्रिमंडल में होंगे शामिल.
- पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष कुमार सुमन बनेंगे मंत्री.
- बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल राजभवन में राज्यपाल से की मुलाकात.
- भूपेंद्र यादव, तारकिशोर प्रसाद पहुंचे मुख्यमंत्री आवास.
- नंद किशोर यादव बन सकते हैं विधानसभा अध्यक्ष.
- आरजेडी ने शपथ ग्रहण का किया बहिष्कार, नहीं मौजूद होंगे तेजस्वी यादव.
- शपथ ग्रहण को लेकर पटना स्थित राजभवन में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
- नीतीश सरकार का शपथ ग्रहण सादे समारोह में आयोजित किया जा रहा है.
- राजभवन को भेजी गई शपथ लेने वाले विधायकों की लिस्ट : सूत्र
- गृह मंत्री अमित शाह भी कार्यक्रम में शामिल होने पटना पहुंचने वाले हैं.
- शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी संगठन महासचिव बीएल संतोष भी शामिल होंगे.
शाम 4.30 पर राज्यभवन में नीतीश शपथ लेंगे. राज्यपाल फागू चौहान उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इसके साथ-साथ कई मंत्री भी शपथ लेंगे. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पटना आ रहे हैं. वह भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
जब-जब मिला नंबर-7 का साथ, चमक गए नीतीश कुमार के सितारे!
नीतीश कुमार कब-कब बने सीएम
- 3 मार्च 2000 को 29वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली
- नवंबर 2005 31वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली
- नवंबर 2010 32वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली
- फरवरी 2015 में 34वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली
- नवंबर 2015 में 35वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली
- जुलाई 2017 में 36वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली
- 16 नवंबर 2020 को 37वें सीएम पद की शपथ लेंगे
विचारों से समाजवादी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी सुलझे हुए नेता माने जाते हैं. इस बार के चुनाव के लिए प्रचार- प्रसार के दौरान उन्होंने 2020 के चुनाव को अपना आखिरी चुनाव बता दिया था. अबकी नीतीश कुमार ने चुनावी मैदान में जो इमोशनल पत्ता फेंका. राजनीतिक पंडितों की मानें तो वो काम कर गया.
राज्यपाल से मिलकर दावा किया पेश
बिहार में नई सरकार बनाने की कवायद के तहत रविवार को एनडीए विधायक दल की बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया. इसके बाद नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे और बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया.
-
BJP President Jagat Prakash Nadda to attend oath-taking ceremony of JD(U) Chief and Bihar CM designate Nitish Kumar in Patna, today.
— ANI (@ANI) November 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(file pic) pic.twitter.com/QH9HMePvjV
">BJP President Jagat Prakash Nadda to attend oath-taking ceremony of JD(U) Chief and Bihar CM designate Nitish Kumar in Patna, today.
— ANI (@ANI) November 16, 2020
(file pic) pic.twitter.com/QH9HMePvjVBJP President Jagat Prakash Nadda to attend oath-taking ceremony of JD(U) Chief and Bihar CM designate Nitish Kumar in Patna, today.
— ANI (@ANI) November 16, 2020
(file pic) pic.twitter.com/QH9HMePvjV
नीतीश कुमार का संक्षिप्त परिचय
बिहार के पटना इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री लेने वाले नीतीश कुमार का जन्म साल 1951 में बिहार के एक कुर्मी परिवार में हुआ था.नीतीश का उपनाम मुन्ना है. नीतीश ने राजनीति के गुरु जयप्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया, कर्पूरी ठाकुर और जॉर्ज फर्नांडिस थे.22 फरवरी 1973 को पेशे से इंजीनियर मंजू कुमारी सिन्हा से नीतीश कुमार का विवाह हुआ.नीतीश कुमार का एक पुत्र है, जो बीआईटी से ग्रेजुएट है.
नीतीश कुमार का राजनीतिक सफर
- साल 1977 को नीतीश कुमार ने राजनीति में कदम रखा. इस साल नीतीश ने जनता पार्टी के टिकट पर पहला विधानसभा चुनाव लड़ा.
- साल 1985 को नीतीश बिहार विधानसभा के सदस्य चुने गए.नीतीश का राजनीतिक कद धीरे-धीरे बढ़ता गया.
- साल 1987 को नीतीश कुमार बिहार के युवा लोकदल के अध्यक्ष बन गए.
- नीतीश राजनीति में पारंगत हो ही रहे थे कि साल 1989 को नीतीश कुमार को जनता दल (बिहार) का महासचिव बना दिया गया.
- साल 1989 नीतीश के राजनीतिक करियर के लिए काफी रहा. इस साल नीतीश 9वीं लोक सभा के लिए चुने गए. लोक सभा के लिए ये नीतीश का पहला कार्यकाल था.
- इसके बाद साल 1990 में नीतीश अप्रैल से नवंबर तक कृषि एवं सहकारी विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री रहे.
- साल 1991 में 10वीं लोक सभा का चुनाव हुए नीतीश एक बार फिर से संसद में पहुंचे.
- 1991 में ही नीतीश कुमार जनता दल के महासचिव बने और संसद में जनता दल के उपनेता भी बने.
- करीब दो साल बाद 1993 को नीतीश को कृषि समिति का चेयरमैन बनाया गया
- साल 1996 में नीतीश कुमार 11वीं लोक सभा के लिए चुने गए.
- नीतीश साल 1996 से 1998 तक रक्षा समिति के सदस्य भी रहे.
- साल 1998 ने नीतीश फिर से 12वीं लोक सभा के लिए चुने गए.
- 1998 से 1999 तक नीतीश कुमार केंद्रीय रेलवे मंत्री भी रहे.
- 1999 में नीतीश कुमार 13वीं लोक सभा के लिए चुने गए. इसके बाद उन्हें केंद्रीय कृषि मंत्री बनाया गया.
- साल 2000 नीतीश के राजनीतिक करियर का सबसे अहम मोड़ था. इस साल नीतीश कुमार पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री बने.
- उनका कार्यकाल महज 8 दिन का रहा. उन्होंने 3 मार्च 2000 से 10 मार्च 2000 तक सीएम पद संभाला.
- इसके बाद साल 2000 में ही नीतीश एक बार फिर से केंद्रीय कृषि मंत्री बनाए गए
- साल 2001 में नीतीश को रेलवे का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.
- साल 2001 से 2004 तक नीतीश केंद्रीय रेलमंत्री रहे.
- साल 2004 में नीतीश 14वीं लोक सभा के लिए चुने गए.
आज शाम चार बजे के बाद सीएम नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. समारोह में बीजेपी और जेडीयू के दिग्गजों का जमावड़ा लगा रहेगा. दिल्ली से लेकर बिहार तक के मीडियाकर्मी गवाह बनेंगे.