पटनाः राजधानी पटना से सटे फतुहा थाना इलाके से तीन कटे हुए सिर बरामद होने के बाद दहशत फैला हुआ है. इस मामले की जांच में जुटे ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार का कहना है कि फथुआ थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही तीनों सिर की जांच करने के लिए एफएसएल यानि फॉरेंसिक साइंस लैबोटरी की टीम भी बुलाई गई है.
कांतेश कुमार का कहना है कि जहां कटे हुए सिर मिले थे वहां डॉग स्क्वायड से भी जांच करवाई जा रही है. वहीं, अभी तक तीनों सिर की पहचान नहीं हो पाई है और न ही घटनास्थल के पास से कोई धड़ बरामद हुआ है. तीनों सिर को देखकर ऐसा लगता है कि हत्याएं एक हफ्ते पहले की गई थीं और सिर को धड़ से धारदार हथियार से अलग किया गया है.
DNA से होगी शिनाख्त
कांतेश कुमार ने कहा कि सिरों की पहचान के लिए डीएनए को सुरक्षित रखा जा रहा है. फॉरेंसिक टीम इसकी जांच करेगी. पुलिस की सबसे पहली प्रथामिकता इनकी पहचान करना है.