ETV Bharat / city

नालंदा में OLX पर मोबाइल खरीदने के नाम पर ठगी, पैसा छीन कर बच्चे की कर दी पिटाई

नालंदा में शॉपिंग एप OLX के जरिए मोबाइल देखकर खरीदने आया बालक ठगी का हुआ शिकार हो गया. इस दौरान बालक का युवकों ने जमकर पीटाई करते हुए और उसा पैसा भी छीन लिया. पढ़ें पूरी खबर..

police Station
police Station
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 11:06 PM IST

नालंदाः बिहार के नालंदा में शॉपिंग एप OLX के जरिए मोबाइल देखकर खरीदने आया बालक ठगी का हुआ शिकार हो गया. इस दौरान बालक का युवकों ने जमकर पीटाई करते हुए और उसा पैसा भी छीन लिया. पीड़ित किशोर सिलाव थाना क्षेत्र कड़ाह बाजार निवासी धीरज शव का पुत्र अमोल कुमार है. आरोपियों ने उसे जाल में फंसाया फिर उसके रुपए जिस तरह से छीने उससे शॉपिंग एप पर सवाल उठने लगे हैं.

पढ़ें-पूर्णिया में बाइक लुटेरे ने OLX का ग्राहक बनकर बुलाया बाजार, टेस्ट ड्राइव के बहाने बुलेट लेकर हुआ फरार

पीड़ित छात्र ने बताया कि OLX पर वन प्लस का मोबाइल देखा था, जिसकी कीमत 26000 है. मगर यह मोबाइल 14,200 में देने के लिए OLX एप पर डाला था. इसके बाद बालक की ओर से उससे संपर्क किया. तो शातिर युवक ने किशोर को पैसा लेकर बिहार शरीफ मुख्यालय के V2 मॉल के पास बुलाया, जहां पीड़ित किशोर पैसा लेकर पहुंचा. वहां पर आरोपी युवक ने पीड़ित किशोर को मोबाइल दिखाया और फिर उससे 14000 रुपया ले लिया और पिटाई कर दी.

नालंदाः बिहार के नालंदा में शॉपिंग एप OLX के जरिए मोबाइल देखकर खरीदने आया बालक ठगी का हुआ शिकार हो गया. इस दौरान बालक का युवकों ने जमकर पीटाई करते हुए और उसा पैसा भी छीन लिया. पीड़ित किशोर सिलाव थाना क्षेत्र कड़ाह बाजार निवासी धीरज शव का पुत्र अमोल कुमार है. आरोपियों ने उसे जाल में फंसाया फिर उसके रुपए जिस तरह से छीने उससे शॉपिंग एप पर सवाल उठने लगे हैं.

पढ़ें-पूर्णिया में बाइक लुटेरे ने OLX का ग्राहक बनकर बुलाया बाजार, टेस्ट ड्राइव के बहाने बुलेट लेकर हुआ फरार

पीड़ित छात्र ने बताया कि OLX पर वन प्लस का मोबाइल देखा था, जिसकी कीमत 26000 है. मगर यह मोबाइल 14,200 में देने के लिए OLX एप पर डाला था. इसके बाद बालक की ओर से उससे संपर्क किया. तो शातिर युवक ने किशोर को पैसा लेकर बिहार शरीफ मुख्यालय के V2 मॉल के पास बुलाया, जहां पीड़ित किशोर पैसा लेकर पहुंचा. वहां पर आरोपी युवक ने पीड़ित किशोर को मोबाइल दिखाया और फिर उससे 14000 रुपया ले लिया और पिटाई कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.