नालंदा: राज्य सरकार के बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली 2019 का विरोध शुरू हो गया है. राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत के बैनर तले दफादारों- चौकीदारों ने बिहार शरीफ की सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से नई नियमावली को निरस्त करने और पुरानी नियमावली को ही लागू रखने की मांग की.
आंदोलन के जरिए सामने रखी गई कई मांगें
आंदोलन के जरिए बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत जिला इकाई नालंदा के दफादार चौकीदारों की सेवा जिला अधिकारी के अधीन रहने देने, पूर्व में चयनित चौकीदारों को नियुक्ति पत्र जारी करने और साल 1990 से 5 मार्च 2014 के पूर्व सेवानिवृत्त चौकीदार दफादार के शेष बचे आश्रितों की बहाली की मांग की गई.
डीएम को सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन के दौरान कहा गया कि नए नियमावली बनने से दफादार चौकीदार पूर्ण रूप से गुलाम हो गए हैं. जब ये पुलिस के अधीन नहीं थे तब भी पुलिस इनका शोषण करती थी. अब उनके अधीन हो गए हैं तो अत्याचार और बढ़ जाएगा. अपनी मांगों को लेकर दफादार चौकीदार जिला समाहरणालय पहुंचे और डीएम को ज्ञापन भी सौंपा.