ETV Bharat / city

सड़कों पर उतरे दफादार-चौकीदार, DM को सौंपा ज्ञापन, जानिए मामला - District Collectorate

आंदोलन के जरिए बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत जिला इकाई नालंदा के दफादार चौकीदारों की सेवा जिला अधिकारी के अधीन रहने देने, पूर्व में चयनित चौकीदारों को नियुक्ति पत्र जारी करने और साल 1990 से 5 मार्च 2014 के पूर्व सेवानिवृत्त चौकीदार दफादार के शेष बचे आश्रितों की बहाली की मांग की गई.

सड़कों पर उतरे दफादार चौकीदार
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 6:28 PM IST

नालंदा: राज्य सरकार के बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली 2019 का विरोध शुरू हो गया है. राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत के बैनर तले दफादारों- चौकीदारों ने बिहार शरीफ की सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से नई नियमावली को निरस्त करने और पुरानी नियमावली को ही लागू रखने की मांग की.

आंदोलन के जरिए सामने रखी गई कई मांगें
आंदोलन के जरिए बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत जिला इकाई नालंदा के दफादार चौकीदारों की सेवा जिला अधिकारी के अधीन रहने देने, पूर्व में चयनित चौकीदारों को नियुक्ति पत्र जारी करने और साल 1990 से 5 मार्च 2014 के पूर्व सेवानिवृत्त चौकीदार दफादार के शेष बचे आश्रितों की बहाली की मांग की गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

डीएम को सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन के दौरान कहा गया कि नए नियमावली बनने से दफादार चौकीदार पूर्ण रूप से गुलाम हो गए हैं. जब ये पुलिस के अधीन नहीं थे तब भी पुलिस इनका शोषण करती थी. अब उनके अधीन हो गए हैं तो अत्याचार और बढ़ जाएगा. अपनी मांगों को लेकर दफादार चौकीदार जिला समाहरणालय पहुंचे और डीएम को ज्ञापन भी सौंपा.

नालंदा: राज्य सरकार के बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली 2019 का विरोध शुरू हो गया है. राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत के बैनर तले दफादारों- चौकीदारों ने बिहार शरीफ की सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से नई नियमावली को निरस्त करने और पुरानी नियमावली को ही लागू रखने की मांग की.

आंदोलन के जरिए सामने रखी गई कई मांगें
आंदोलन के जरिए बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत जिला इकाई नालंदा के दफादार चौकीदारों की सेवा जिला अधिकारी के अधीन रहने देने, पूर्व में चयनित चौकीदारों को नियुक्ति पत्र जारी करने और साल 1990 से 5 मार्च 2014 के पूर्व सेवानिवृत्त चौकीदार दफादार के शेष बचे आश्रितों की बहाली की मांग की गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

डीएम को सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन के दौरान कहा गया कि नए नियमावली बनने से दफादार चौकीदार पूर्ण रूप से गुलाम हो गए हैं. जब ये पुलिस के अधीन नहीं थे तब भी पुलिस इनका शोषण करती थी. अब उनके अधीन हो गए हैं तो अत्याचार और बढ़ जाएगा. अपनी मांगों को लेकर दफादार चौकीदार जिला समाहरणालय पहुंचे और डीएम को ज्ञापन भी सौंपा.

Intro:नालंदा। बिहार सरकार द्वारा बनाये गए बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली 2019 का विरोध शुरू हो गया है। बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के बैनर तले दफादार चौकीदार के द्वारा बिहार शरीफ की सड़क पर धरना प्रदर्शन किया गया और सरकार से नए नियमावली को विलुप्त करने की मांग की और पुरानी नियमावली को ही लागू रखने की मांग की गई।
आंदोलन के माध्यम से बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत जिला इकाई नालंदा दफादार चौकीदारों की सेवा जिला अधिकारी के अधीन रहने देने, पूर्व में चयनित चौकीदारों की नियुक्ति पत्र निर्गत करने, वर्ष 1990 से 5 मार्च 2014 के पूर्व सेवानिवृत्त चौकीदार दफादार के शेष बचे आश्रितों की बहाली की मांग की गई।


Body:प्रदर्शन के दौरान कहा गया कि नए नियमावली बनने से दफादार चौकीदार पूर्ण रूप से गुलाम हो गए हैं । जब दफादार चौकीदार पुलिस के अधीन नहीं थे तब भी पुलिस दफादार चौकीदारों का शोषण करती थी । अब उनके अधीन हो गए हैं तो अत्याचार और बढ़ जाएगा। अभी नियमावली बने दो माह भी नहीं हुए पुलिस पदाधिकारी चौकीदारी मैनुअल तथा राज्य सरकार के आदेश के विपरीत एक थाने से दूसरे थाने ड्यूटी देना शुरू कर दिए। वर्ष 1990 से 5 मार्च 2014 के पूर्व सेवानिवृत्त चौकीदारों के आश्रितों के बहाली की मांग की गई। मांगों को लेकर जिला समाहरणालय पहुंचे जिलाधिकारी को मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
बाइट। डॉ संत सिंह, राज्य सचिव


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.