ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब से 6 की मौत, पप्पू यादव का खुला चैलेंज- गांधी मैदान में फरिया लीजिए - शराब से मौत पर पप्पू यादव ने नीतीश पर साधा निशाना

मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के सिरसिया और बरियारपुर में जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत हो गई. जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बुधवार को मृतक के परिजनों से मुलाकात कर हर तरह की सहायता देने का आश्वासन दिया.

मुजफ्फरपुर में जहीरीली शराब से मौत पर बोले पप्पू यादव
मुजफ्फरपुर में जहीरीली शराब से मौत पर बोले पप्पू यादव
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 4:28 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 7:03 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार मुजफ्फरपुर के कांटी प्रखंड में जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत के बाद जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने जमकर सरकार पर निशाना साधा है. वे बुधवार कांटी के सिरसिया और बरियारपुर में पीड़ित परिवार से मिलने और सांत्वना देने पहुंचे थे. इस दौरान पप्पू यादव ने मृतक के परिजनों की आर्थिक मदद की है. मीडिया से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि ये सरकार नपुंसक बन गई है. BJP के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल खुद शराब माफिया विजय गुप्ता के साथ घूमते हैं. ये लोग क्या शराबबंदी पर रोक लगाएंगे.

इसे भी पढ़ें : शराबबंदी के गुजरात मॉडल को लेकर बिहार में सियासी संग्राम

पप्पू यादव ने कहा कि उत्तर बिहार की अघोषित राजधानी मुजफ्फरपुर को सरकार और उसके सिस्टम ने क्राइम का गढ़ बना दिया गया है. यहां प्रतिदिन हत्या, लूट जैसी घटनाएं होती है, लेकिन नपुंसक सरकार चुपचाप बैठी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल कहते हैं कि अधिकारी मिलकर शराब का कारोबार करते हैं. सरकार में शामिल ऐसे सांसद भी इस तरह का बेतुका बयान देते हैं. अगर आपकी सिस्टम पर पकड़ नहीं है, तो इस्तीफा कर दीजिए.

देखें वीडियो

'शराब माफियाओं को मेरा खुला चैलेंज है. अगर हिम्मत है तो सभी माफिया मिलकर पटना गांधी मैदान में हमसे फरिया ले. उस दिन वह रहेंगे या फिर पप्पू यादव रहेगा. मुजफ्फरपुर के सांसद समेत सभी विधायकों और जनप्रतिनिधियों का जवाबदेही तय होना चाहिए. सभी लोगों की की संपत्ति की जांच हो. सभी को इस अवैध शराब माफियाओं के साठगांठ का पैसा आता है. सरकार के भरोसे पर सवाल हम खरा नहीं करते हैं, लेकिन उनके सिस्टम पर हमें भरोसा नहीं है. साथ ही साथ कहा कि जिस क्षेत्र में 15 नवंबर को चुनाव होना है वहां इस तरह का शराब परोसा जााएगा. सरकार को खुद से आत्ममंथन कर शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए' :- पप्पू यादव, सुप्रीमो

बता दें कि बिहार में मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के कांटी थाना क्षेत्र के सिरसिया और बरियारपुर गांव में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात दो लोगों की मौत हो गई. इसके बाद मंगलवार को अहले सुबह निजी अस्पताल में भर्ती हुए दो अन्य लोगों की भी जान चली गई. वहीं अभी भी स्थानीय लोगों की माने तो करीब आधा दर्जन व्यक्ति का इलाज विभिन्न अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें: शराबकांड पर CM नीतीश के तेवर तल्ख.. अब कुछ भी करने को हैं तैयार.. 16 के बाद 'लापरवाह' अफसरों पर लेंगे एक्शन

दरअसल, 15 नवंबर को कांटी और मीनापुर प्रखंड में पंचायत चुनाव होने वाले हैं. जानकारी के अनुसार परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं पूरे मामले को लेकर एसएसपी जयंत कांत ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पूरा मामला साफ हो पाएगा. फिलहाल परिजनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस इलाके में कार्रवाई तेज कर दी है.

ग्रामीणों ने बताया है कि शराब पीने के बाद सिरसिया गांव के 50 वर्षीय अशोक कुमार सिंह की मौत सोमवार को हो गई. जबकि सोमवार की रात में लक्ष्मण राय के 25 वर्षीय बेटे सुमित राय की भी मौत हो गई. वहीं मंगलवार सुबह भी निजी अस्पताल में इलाज करा रहे दो अन्य लोगों की मौत हो गई. कुल मिलाकर 6 लोगों की मौत के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतकों की पहचान अशोक राय (50), सुमित कुमार उर्फ गोपी (28), दिलीप राय (50), रामबाबू राय उर्फ सिखिल (65) तथा मो. शहजाद (50) के रूप में हुई है.

घटना के बाद मुजफ्फरपुर रेंज आईजी गणेश कुमार, एसएसपी जयंत कांत, डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद समेत भारी संख्या में पुलिस बल और पदाधिकारी ने उक्त गांव में जाकर स्थानीय और पीड़ित लोगों से जानकारी इकट्ठा की. एसएसपी ने कहा कि जहरीली शराब में जो भी सुरक्षात्मक कदम उठाए जाते हैं, वह सारे कदम पुलिस उठा रही है. वहीं मामले में तत्काल प्रभाव से दोषी मानते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, चौकीदार नागेंद्र पासवान, चौकीदार मोहम्मद इस्लाम को निलंबित कर दिया गया है. मामले में अबतक पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

मुजफ्फरपुर: बिहार मुजफ्फरपुर के कांटी प्रखंड में जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत के बाद जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने जमकर सरकार पर निशाना साधा है. वे बुधवार कांटी के सिरसिया और बरियारपुर में पीड़ित परिवार से मिलने और सांत्वना देने पहुंचे थे. इस दौरान पप्पू यादव ने मृतक के परिजनों की आर्थिक मदद की है. मीडिया से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि ये सरकार नपुंसक बन गई है. BJP के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल खुद शराब माफिया विजय गुप्ता के साथ घूमते हैं. ये लोग क्या शराबबंदी पर रोक लगाएंगे.

इसे भी पढ़ें : शराबबंदी के गुजरात मॉडल को लेकर बिहार में सियासी संग्राम

पप्पू यादव ने कहा कि उत्तर बिहार की अघोषित राजधानी मुजफ्फरपुर को सरकार और उसके सिस्टम ने क्राइम का गढ़ बना दिया गया है. यहां प्रतिदिन हत्या, लूट जैसी घटनाएं होती है, लेकिन नपुंसक सरकार चुपचाप बैठी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल कहते हैं कि अधिकारी मिलकर शराब का कारोबार करते हैं. सरकार में शामिल ऐसे सांसद भी इस तरह का बेतुका बयान देते हैं. अगर आपकी सिस्टम पर पकड़ नहीं है, तो इस्तीफा कर दीजिए.

देखें वीडियो

'शराब माफियाओं को मेरा खुला चैलेंज है. अगर हिम्मत है तो सभी माफिया मिलकर पटना गांधी मैदान में हमसे फरिया ले. उस दिन वह रहेंगे या फिर पप्पू यादव रहेगा. मुजफ्फरपुर के सांसद समेत सभी विधायकों और जनप्रतिनिधियों का जवाबदेही तय होना चाहिए. सभी लोगों की की संपत्ति की जांच हो. सभी को इस अवैध शराब माफियाओं के साठगांठ का पैसा आता है. सरकार के भरोसे पर सवाल हम खरा नहीं करते हैं, लेकिन उनके सिस्टम पर हमें भरोसा नहीं है. साथ ही साथ कहा कि जिस क्षेत्र में 15 नवंबर को चुनाव होना है वहां इस तरह का शराब परोसा जााएगा. सरकार को खुद से आत्ममंथन कर शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए' :- पप्पू यादव, सुप्रीमो

बता दें कि बिहार में मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के कांटी थाना क्षेत्र के सिरसिया और बरियारपुर गांव में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात दो लोगों की मौत हो गई. इसके बाद मंगलवार को अहले सुबह निजी अस्पताल में भर्ती हुए दो अन्य लोगों की भी जान चली गई. वहीं अभी भी स्थानीय लोगों की माने तो करीब आधा दर्जन व्यक्ति का इलाज विभिन्न अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें: शराबकांड पर CM नीतीश के तेवर तल्ख.. अब कुछ भी करने को हैं तैयार.. 16 के बाद 'लापरवाह' अफसरों पर लेंगे एक्शन

दरअसल, 15 नवंबर को कांटी और मीनापुर प्रखंड में पंचायत चुनाव होने वाले हैं. जानकारी के अनुसार परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं पूरे मामले को लेकर एसएसपी जयंत कांत ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पूरा मामला साफ हो पाएगा. फिलहाल परिजनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस इलाके में कार्रवाई तेज कर दी है.

ग्रामीणों ने बताया है कि शराब पीने के बाद सिरसिया गांव के 50 वर्षीय अशोक कुमार सिंह की मौत सोमवार को हो गई. जबकि सोमवार की रात में लक्ष्मण राय के 25 वर्षीय बेटे सुमित राय की भी मौत हो गई. वहीं मंगलवार सुबह भी निजी अस्पताल में इलाज करा रहे दो अन्य लोगों की मौत हो गई. कुल मिलाकर 6 लोगों की मौत के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतकों की पहचान अशोक राय (50), सुमित कुमार उर्फ गोपी (28), दिलीप राय (50), रामबाबू राय उर्फ सिखिल (65) तथा मो. शहजाद (50) के रूप में हुई है.

घटना के बाद मुजफ्फरपुर रेंज आईजी गणेश कुमार, एसएसपी जयंत कांत, डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद समेत भारी संख्या में पुलिस बल और पदाधिकारी ने उक्त गांव में जाकर स्थानीय और पीड़ित लोगों से जानकारी इकट्ठा की. एसएसपी ने कहा कि जहरीली शराब में जो भी सुरक्षात्मक कदम उठाए जाते हैं, वह सारे कदम पुलिस उठा रही है. वहीं मामले में तत्काल प्रभाव से दोषी मानते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, चौकीदार नागेंद्र पासवान, चौकीदार मोहम्मद इस्लाम को निलंबित कर दिया गया है. मामले में अबतक पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Nov 11, 2021, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.