ETV Bharat / city

औकात दिखाने के चक्कर में नप गए 'नेताजी', जदयू लीडर बताकर दी थी थानेदार को धमकी - मुजफ्फऱपुर न्यूज

जदयू नेता बता औराई थानेदार को धमकाने और दुर्व्यवहार करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपने को जदयू नेता बता औराई थाना प्रभारी के सरकारी नम्बर पर कॉल कर औकात दिखाने की धमकी दी थी. पढ़िए पूरी खबर

मुजफ्फरपुर
जदयू लीडर बताकर दी थी थानेदार को धमकी
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 9:50 PM IST

मुजफ्फरपुर: जदयू नेता (JDU Leader) बताकर सरकारी मोबाइल (Government Mobile) पर कॉल (Call) कर औराई थानेदार (SHO) राजेश कुमार को गाली और धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आरोपी सन्तोष भास्कर को गिरफ्तार कर औराई थाने में रखा गया है. उसके खिलाफ करीब दो माह पूर्व थानेदार राजेश कुमार के बयान पर FIR दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें- लूट की पिकअप वैन के साथ भाग रहे 3 अपराधी गिरफ्तार, 10 घंटे के अंदर हुई कार्रवाई

इसमें करजा थाना क्षेत्र के द्वारिकानाथपुर के सन्तोष भास्कर को आरोपी बनाया गया था. उसी मामले में आज उसकी गिरफ्तारी औराई इलाके से हुई है. बताया जा रहा है कि वह किसी नेता से ही मिलने औराई में गया हुआ था. उसी दौरान गुप्त सूचना मिलने पर थानेदार ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया.

बताया जा रहा है कि औराई में दो माह पूर्व एक मारपीट की घटना घटी थी. मामले में थानेदार ने जांच शुरू कर दी थी. इस दौरान आरोपित ने सरकारी नम्बर पर कॉल किया. पूछा कि औराई थानेदार बोल रहे हैं. थानेदार ने हां में जवाब दिया फिर पूछा, मैं जदयू के सबसे मजबूत नेता सन्तोष भास्कर बोल रहा हूं क्या तुम मेरा नाम सुने हो. थानेदार ने नहीं में जबाव दिया. इसके बाद वह बदतमीजी से बात करने लगा.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Crime News: पड़ोसी ने धारदार हथियार से दो भाईयों पर किया हमला

कहने लगा कि औराई में छात्र जदयू के एक लड़के के साथ मारपीट की घटना घटी है. तुम उसका FIR दर्ज नहीं कर रहे हो. थानेदार ने कहा कि FIR कर चुके हैं. इसके बावजूद आरोपित तैश में आकर बात करने लगा. थानाध्यक्ष राजेश कुमार सारी बातों को फोन में रिकॉर्ड करने के बाद मामला दर्ज कर लिये.

थानेदार ने अपने बयान पर FIR दर्ज कर लिया फिर आरोपी की तलाश शुरू की गई लेकिन उसका कोई सही ठिकाना नहीं मिल रहा था. इस कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई थी. आज जैसे ही उसके औराई में आने की सूचना मिली, थानेदार ने छापेमारी कर उसे पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें- 100 की स्पीड में भाग रही थी बस, ट्रॉली देख ड्राइवर कूद कर भागा, 'ईश्वर के चमत्कार' से बची यात्रियों की जान

ये भी पढ़ें- आधार कार्ड से सुलझाई अपहरण की गुत्थी, मुजफ्फरपुर के CBI अधिकारी को मिला गृहमंत्री मेडल

मुजफ्फरपुर: जदयू नेता (JDU Leader) बताकर सरकारी मोबाइल (Government Mobile) पर कॉल (Call) कर औराई थानेदार (SHO) राजेश कुमार को गाली और धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आरोपी सन्तोष भास्कर को गिरफ्तार कर औराई थाने में रखा गया है. उसके खिलाफ करीब दो माह पूर्व थानेदार राजेश कुमार के बयान पर FIR दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें- लूट की पिकअप वैन के साथ भाग रहे 3 अपराधी गिरफ्तार, 10 घंटे के अंदर हुई कार्रवाई

इसमें करजा थाना क्षेत्र के द्वारिकानाथपुर के सन्तोष भास्कर को आरोपी बनाया गया था. उसी मामले में आज उसकी गिरफ्तारी औराई इलाके से हुई है. बताया जा रहा है कि वह किसी नेता से ही मिलने औराई में गया हुआ था. उसी दौरान गुप्त सूचना मिलने पर थानेदार ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया.

बताया जा रहा है कि औराई में दो माह पूर्व एक मारपीट की घटना घटी थी. मामले में थानेदार ने जांच शुरू कर दी थी. इस दौरान आरोपित ने सरकारी नम्बर पर कॉल किया. पूछा कि औराई थानेदार बोल रहे हैं. थानेदार ने हां में जवाब दिया फिर पूछा, मैं जदयू के सबसे मजबूत नेता सन्तोष भास्कर बोल रहा हूं क्या तुम मेरा नाम सुने हो. थानेदार ने नहीं में जबाव दिया. इसके बाद वह बदतमीजी से बात करने लगा.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Crime News: पड़ोसी ने धारदार हथियार से दो भाईयों पर किया हमला

कहने लगा कि औराई में छात्र जदयू के एक लड़के के साथ मारपीट की घटना घटी है. तुम उसका FIR दर्ज नहीं कर रहे हो. थानेदार ने कहा कि FIR कर चुके हैं. इसके बावजूद आरोपित तैश में आकर बात करने लगा. थानाध्यक्ष राजेश कुमार सारी बातों को फोन में रिकॉर्ड करने के बाद मामला दर्ज कर लिये.

थानेदार ने अपने बयान पर FIR दर्ज कर लिया फिर आरोपी की तलाश शुरू की गई लेकिन उसका कोई सही ठिकाना नहीं मिल रहा था. इस कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई थी. आज जैसे ही उसके औराई में आने की सूचना मिली, थानेदार ने छापेमारी कर उसे पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें- 100 की स्पीड में भाग रही थी बस, ट्रॉली देख ड्राइवर कूद कर भागा, 'ईश्वर के चमत्कार' से बची यात्रियों की जान

ये भी पढ़ें- आधार कार्ड से सुलझाई अपहरण की गुत्थी, मुजफ्फरपुर के CBI अधिकारी को मिला गृहमंत्री मेडल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.