मधुबनी: जिले के अररिया संग्राम ओपी के संग्राम चौक के पास एनएच 57 एक दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई. इसके अलावा दो बच्चे घायल हो गए. मृतका की पहचान नीलम देवी के रुप में हुई है.
तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एनएच 57 पर तेज रफ्तार कार ने आगे जा रही बोलेरो गाड़ी को ठोकर मार दी. जिससे बोलेरो ने अनियन्त्रित होकर किनारे से जा रही नीलम देवी और उनके परिवार को कुचल दिया.
घटना के बाद चालक फरार
घटना के बाद मौके से चालक फरार हो गया. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है. हादसे के बाद से लोगों में आक्रोश है.