कटिहार: जिले का सबसे बड़ा सदर अस्पताल बदहाल स्थिति में है. कहने को यहां 40 डॉक्टर पदस्थापित हैं, लेकिन इलाज के लिए मरीजों को डॉक्टर का इंतजार घंटों करना पड़ता है. कभी-कभी तो ये इंतजार दिनभर करना पड़ता है, फिर भी मरीज का इलाज नहीं हो पाता है.
गरीब मरीजों को हो रही परेशानी
सदर अस्पताल में भी विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी है. चिकित्सकों की कमी रहने के कारण मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में डॉक्टर के पास रेफर करने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं होता है. गरीब मरीजों को आर्थिक, शारीरिक और मानसिक परेशानियां झेलनी पड़ती है. घंटों इंतजार के बाद जब उनका नंबर आता है तो डॉक्टर मरीजों की संख्या को देखते हुए सही तरीके से जांच ना कर जल्दबाजी में उन्हें लौटा दिया जाता है.
जून में होगी डॉक्टर्स की बहाली- सिविल सर्जन
पूरे मामले में कटिहार सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर मुर्तुजा अली ने बताया कि जिले में डॉक्टर्स की घोर कमी है. सदर अस्पताल में कई पद रिक्त हैं तो कई पदों पर स्वीकृत पद के अनुरूप कर्मी को पदस्थापित नहीं किया गया है. सिविल सर्जन के अनुसार अस्पताल में कम से कम 116 डॉक्टर होने चाहिए, लेकिन सिर्फ 40 डॉक्टर ही कार्यरत हैं. जिले की लगभग 32 लाख की आबादी इन्हीं 40 डॉक्टर्स के भरोसे है. सीएस ने उम्मीद जताई है कि जून में नई बहाली होगी और उस दौरान इस कमी को पूरा कर लिया जाएगा.