ETV Bharat / city

नामांकन करने में आई दिक्कत तो बिना लगन कर ली शादी, अब 'नयकी दुल्हनिया' लड़ेगी मुखिया का चुनाव - Bihar Panchayat Election

गया के एक युवक ने जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाने के कारण मुखिया बनने के टूटते सपने को देखकर आनन-फानन में बिना लगन शादी कर ली. राहुल नाम के युवक की इस शादी की इलाके में खूब चर्चा हो रही है. पढ़ें पूरी खबर...

बिना लगन के शादी
बिना लगन के शादी
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 4:12 AM IST

Updated : Sep 8, 2021, 7:46 AM IST

गयाः बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) की हर स्तर पर तैयारियां हो रही है. उम्मीदवार भी इसके लिए हर जद्दोजहद कर रहे हैं. गया जिले के एक युवक ने सिर्फ इस कारण से बिना लगन शादी (Marriage Without Muhurta) कर ली, क्योंकि उसका जाति प्रमाण पत्र किसी कारण से नहीं बन पाया था.

इसे भी पढ़ें- रात के अंधेरे में फरमा रहे थे इश्क, गांव वालों ने कहा शादी कर लो तो लड़की हुई बेहोश

दरअसल, खिजरसराय प्रखंड के होरमा पंचायत के बिंदौल गांव में आदित्य कुमार उर्फ राहुल कुमार काफी दिनों से पंचायत चुनाव में किस्मत आजमाने का सपना संजोए हुए था. लेकिन मुखिया बनने के सपने पर उसे पानी फिरता हुआ दिख रहा था.

हुआ यूं कि नामांकन के लिए जाति प्रमाण पत्र जरूरी था लेकिन उसका प्रमाण पत्र बन नहीं पाया था. कारण के तौर पर बताया गया कि जमीन से संबंधित खतियान में उसके नाम के साथ दांगी शब्द का उल्लेख नहीं है. इसलिए उनका जाति प्रमाण पत्र नहीं बन सकता है.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: मामी हुई प्यार में पागल, भांजे ने भगाकर भर दी मांग

बता दें कि राहुल चुनाव लड़ने की तैयारी को लेकर काफी दिनों से गांव-गांव, टोला-टोला घूम रहा था. लेकिन अचानक अपने जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाने की खबर सुनकर वह परेशान हो गया. राहुल को हर हाल में चुनाव लड़ना ही था.

इसके बाद उसे बस एक ही उपाय सूझा वो थी शादी. ऐसे में राहुल ने बिना लगन और बैंड-बाजा के ही सूर्य मंदिर में शादी कर ली. राहुल की पत्नी सरिता कुमारी खिजरसराय प्रखंड के नौडिहा गांव की रहने वाली है. सूर्य मंदिर में हुई इस शादी में वर-वधु दोनों पक्ष के लोग मौजूद थे. इस चुनावी शादी की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है.

इसे भी पढ़ें- LIVE VIDEO: लगाया गया भोले बाबा का जयकारा... एक चुटकी सिंदूर भरवाकर दुल्हनिया चली ससुराल

राहुल की दुल्हन के पास जाति प्रमाण पत्र है. इसलिए वह चुनाव लड़ सकेगी. राहुल आज ही अपनी नई-नवेली पत्नी का मुखिया पद के लिए नामांकन कराएगा. दरअसल गया जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. नामांकन पर्चा भरने की आज आखिरी तारीख है. इसी कारण से जल्दबाजी में राहुल ने शादी रचा ली जिसकी इलाके में चर्चा हो रही है.

गयाः बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) की हर स्तर पर तैयारियां हो रही है. उम्मीदवार भी इसके लिए हर जद्दोजहद कर रहे हैं. गया जिले के एक युवक ने सिर्फ इस कारण से बिना लगन शादी (Marriage Without Muhurta) कर ली, क्योंकि उसका जाति प्रमाण पत्र किसी कारण से नहीं बन पाया था.

इसे भी पढ़ें- रात के अंधेरे में फरमा रहे थे इश्क, गांव वालों ने कहा शादी कर लो तो लड़की हुई बेहोश

दरअसल, खिजरसराय प्रखंड के होरमा पंचायत के बिंदौल गांव में आदित्य कुमार उर्फ राहुल कुमार काफी दिनों से पंचायत चुनाव में किस्मत आजमाने का सपना संजोए हुए था. लेकिन मुखिया बनने के सपने पर उसे पानी फिरता हुआ दिख रहा था.

हुआ यूं कि नामांकन के लिए जाति प्रमाण पत्र जरूरी था लेकिन उसका प्रमाण पत्र बन नहीं पाया था. कारण के तौर पर बताया गया कि जमीन से संबंधित खतियान में उसके नाम के साथ दांगी शब्द का उल्लेख नहीं है. इसलिए उनका जाति प्रमाण पत्र नहीं बन सकता है.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: मामी हुई प्यार में पागल, भांजे ने भगाकर भर दी मांग

बता दें कि राहुल चुनाव लड़ने की तैयारी को लेकर काफी दिनों से गांव-गांव, टोला-टोला घूम रहा था. लेकिन अचानक अपने जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाने की खबर सुनकर वह परेशान हो गया. राहुल को हर हाल में चुनाव लड़ना ही था.

इसके बाद उसे बस एक ही उपाय सूझा वो थी शादी. ऐसे में राहुल ने बिना लगन और बैंड-बाजा के ही सूर्य मंदिर में शादी कर ली. राहुल की पत्नी सरिता कुमारी खिजरसराय प्रखंड के नौडिहा गांव की रहने वाली है. सूर्य मंदिर में हुई इस शादी में वर-वधु दोनों पक्ष के लोग मौजूद थे. इस चुनावी शादी की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है.

इसे भी पढ़ें- LIVE VIDEO: लगाया गया भोले बाबा का जयकारा... एक चुटकी सिंदूर भरवाकर दुल्हनिया चली ससुराल

राहुल की दुल्हन के पास जाति प्रमाण पत्र है. इसलिए वह चुनाव लड़ सकेगी. राहुल आज ही अपनी नई-नवेली पत्नी का मुखिया पद के लिए नामांकन कराएगा. दरअसल गया जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. नामांकन पर्चा भरने की आज आखिरी तारीख है. इसी कारण से जल्दबाजी में राहुल ने शादी रचा ली जिसकी इलाके में चर्चा हो रही है.

Last Updated : Sep 8, 2021, 7:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.