ETV Bharat / city

प्रवासी लोगों ने गया-डोभी सड़क को किया जाम, क्वारंटीन सेंटर में कुव्यवस्था का आरोप - क्वारंटीन सेंटर

विदेशों से आए प्रवासी बिहारियों ने मगध विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के पास गया-डोभी रोड को जाम कर दिया. क्वारंटीन सेंटर में समय पर खाना नहीं मिलने से नाराज होकर सड़कों पर उतर गए.

गया
गया
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 1:28 PM IST

गया: बोधगया में वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों से आए प्रवासी बिहारियों ने मगध विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के पास गया-डोभी रोड को जाम कर दिया. क्वारंटीन सेंटर में रह रहे प्रवासियों को समय पर खाना नहीं मिलने से नाराज होकर उन्होंने हंगामा किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जाम हटाने में जुट गई.

मगध विश्वविद्यालय परिसर में विदेश से आने वाले प्रवासी बिहारियों के लिए क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है. प्रवासी संतोष कुमार ने बताया कि समय पर भोजन नहीं मिलने से हम लोग काफी परेशान हैं. इससे नाराज होकर हम सभी क्वारंटीन सेंटर से बाहर मगध विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर आकर गया-डोभी रोड को जाम किया है.

गया एयरपोर्ट से हम लोगों को सात दिनों के लिए क्वारंटीन किया गया है. लेकिन खाना तक हम लोगों नहीं दिया जा रहा है. यहां लगभग 500 लोग ठहरे हुए हैं.

'पीने के लिए पानी भी नहीं है'
अन्य प्रवासियों ने बताया कि रात से हम लोगों को खाना नहीं दिया गया है. पीने के लिए पानी भी नहीं है. रहने की कोई समुचित व्यवस्था तक यहां उपलब्ध नहीं है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मविवि थाना घटनास्थल पहुंच कर आक्रोशितों लोगों को समझाकर शांत कराया और जाम हटवाया.

गया: बोधगया में वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों से आए प्रवासी बिहारियों ने मगध विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के पास गया-डोभी रोड को जाम कर दिया. क्वारंटीन सेंटर में रह रहे प्रवासियों को समय पर खाना नहीं मिलने से नाराज होकर उन्होंने हंगामा किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जाम हटाने में जुट गई.

मगध विश्वविद्यालय परिसर में विदेश से आने वाले प्रवासी बिहारियों के लिए क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है. प्रवासी संतोष कुमार ने बताया कि समय पर भोजन नहीं मिलने से हम लोग काफी परेशान हैं. इससे नाराज होकर हम सभी क्वारंटीन सेंटर से बाहर मगध विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर आकर गया-डोभी रोड को जाम किया है.

गया एयरपोर्ट से हम लोगों को सात दिनों के लिए क्वारंटीन किया गया है. लेकिन खाना तक हम लोगों नहीं दिया जा रहा है. यहां लगभग 500 लोग ठहरे हुए हैं.

'पीने के लिए पानी भी नहीं है'
अन्य प्रवासियों ने बताया कि रात से हम लोगों को खाना नहीं दिया गया है. पीने के लिए पानी भी नहीं है. रहने की कोई समुचित व्यवस्था तक यहां उपलब्ध नहीं है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मविवि थाना घटनास्थल पहुंच कर आक्रोशितों लोगों को समझाकर शांत कराया और जाम हटवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.