गया: जिले में जिस तरह तेजी से कोरोना के पांच पॉजिटिव मरीज सामने आए थे लोगों में दहशत हो गई थी कि अब कोविड 19 ने गया में भी पैर पसारना शुरू कर दिया है. लेकिन कोरोना के पांच मरीज मिलने के बाद अब तक एक भी कोरोना के पॉजिटिव की खबर सामने नहीं आई है. इसके अलावा आज कोरोना के चौथे मरीज की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. अब जिले में मात्र एक कोरोना पॉजिटिव मरीज बचा है.
रिपोर्ट नेगेटिव आने से राहत
गया के पहाड़पुर के रहनेवाले जिले के पहले संक्रमित मरीज की पत्नी कोरोना जो पटना में इलाजरत थीं उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डा. ब्रजेश कुमार सिंह ने की. इस तरह गया के पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से चार मरीजों की अब तक जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है.
पत्नी के साथ घर जाने की इच्छा हुई पूरी
सिविल सर्जन डा. ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह अच्छी खबर है कि पहाड़पुर की रहने वाली गर्भवती महिला की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई. लेकिन उन्हें एहतियात के तौर पर कुछ जांच के लिए रोका जा सकता है. वहीं उन्होंने बताया कि उसके पति की नेगेटिव रिपेार्ट 12 अप्रैल को ही आ गई थी, लेकिन उसकी जिद्द थी कि जब भी जायेगा अपनी पत्नी के साथ जायेगा और अब उसकी इच्छा पूर्ण हुई है.
वायरस मुक्त हुआ पूरा परिवार
वहीं, गुरुद्वारा के रहने वाले एक मरीज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत हैं. सैंपल बुधवार को जांच के लिए भेजा गया है. आपको बता दें कि जिले के पहले संक्रमित मरीज को 31 मार्च को कोरोना पॉजिटिव होने के रिजल्ट के दो दिन बाद ही जांच में उसकी मां व गर्भवती पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हो गयी थी. आज उसकी पत्नी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर पूरा परिवार कोरोना वायरस मुक्त हो गया है.