ETV Bharat / city

Crime In Gaya : रंगदारी नहीं दी तो पुल निर्माण में लगे जेसीबी को पेट्रोल छिड़ककर फूंक डाला

गया में अपराधियों ने जेसीबी में आग लगायी है. कहा जा रहा है कि रंगदारी नहीं देने पर वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. हालांकि मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

Fired In JCB
Fired In JCB
author img

By

Published : May 16, 2022, 8:34 AM IST

गया : बिहार के गया में अपराधियों का तांडव (Crime In Gaya) देखने को मिला है. यहां के नक्सल प्रभावित बांकेबाजार प्रखंड अंतर्गत रोशनगंज थाना क्षेत्र में अपराधिक तत्वों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. रंगदारी की मांग पूरी नहीं किए जाने पर एक जेसीबी वाहन को आग के हवाले कर (Fired In JCB By Miscreants In Gaya) दिया गया. अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे. यह घटना सगडीहा गांव की पड़रा नदी के समीप की बतायी जाती है.

ये भी पढ़ें - जमुई: नक्सलियों ने 3 JCB को किया आग के हवाले, मजदूरों से की मारपीट



आधा दर्जन अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम : पुल निर्माण कार्य में लगी जेसीबी में आग लगाने के बाद अपराधी बाइक से ही भाग निकलने में सफल रहे. जानकारी के मुताबिक रोशनगंज थाना के सगडीहा गांव में पुल निर्माण का काम चल रहा था. पुल निर्माण के काम में विभिन्न वाहनों के अलावे जेसीबी मशीन भी लगाए गए थे. इसी बीच रविवार की देर शाम को बाइक से आधा दर्जन की संख्या में अपराधिक तत्व पहुंचे. इसके बाद अपराधियों ने जेसीबी को निशाना बनाया और उसमें पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया.


गया में रंगदारी नहीं देने पर जेसीबी में लगायी आग : इस तरह की घटना की जानकारी के बाद रोशनगंज थाना की पुलिस स्थल पर पहुंची. सगडीहा गांव में पहुंचने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई थी. हालांकि पुलिस का मानना है कि यह घटना मामूली विवाद के कारण की गई है. किंतु सूत्रों की माने तो रंगदारी की मांग को लेकर इस तरह की घटना को अपराधियों के गिरोह द्वारा अंजाम दिया गया है. पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं. वहीं इस तरह की घटना की जानकारी फैली तो लोगों में दहशत व्याप्त हो गया. इसके बाद घटना की जानकारी रोशनगंज थाना की पुलिस को दी गई. कहा जा रहा है कि रंगदारी नहीं देने पर जेसीबी में आग लगायी गयी.

घटनास्थल पर नहीं मिला कोई नक्सली पर्चा : आम तौर पर इस तरह की घटनाएं नक्सलियों और अपराधिक तत्वों द्वारा की जाती रही है. इस तरह की घटना करने के बाद नक्सली पर्चा छोड़ते हैं. किंतु इस घटना में कोई पर्चा नहीं मिला है. ऐसे में यह घटना अपराधियों के गिरोह द्वारा ही अंजाम दिया गया है ऐसा प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पुलिस घटना में संलिप्त अपराधियों को चिह्नित करने में जुट गई है.



''एक जेसीबी को जलाया गया है, जो पुल निर्माण के कार्य में लगी थी. घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. जेसीबी जलाने की घटना में संलिप्त तत्वों को चिन्हित करने का प्रयास तेज कर दिया गया है. यह घटना किस अपराधिक गिरोह के द्वारा की गई है, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है. यह छोटे-मोटे विवाद के कारण भी किया जा सकता है. फिलहाल पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है.''- सुनील कुमार, थानाध्यक्ष, रोशनगंज

ये भी पढ़ें - गया में नक्सलियों का तांडव, लेवी नहीं मिलने पर 3 जेसीबी और 1 ट्रैक्टर को किया आग के हवाले

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गया : बिहार के गया में अपराधियों का तांडव (Crime In Gaya) देखने को मिला है. यहां के नक्सल प्रभावित बांकेबाजार प्रखंड अंतर्गत रोशनगंज थाना क्षेत्र में अपराधिक तत्वों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. रंगदारी की मांग पूरी नहीं किए जाने पर एक जेसीबी वाहन को आग के हवाले कर (Fired In JCB By Miscreants In Gaya) दिया गया. अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे. यह घटना सगडीहा गांव की पड़रा नदी के समीप की बतायी जाती है.

ये भी पढ़ें - जमुई: नक्सलियों ने 3 JCB को किया आग के हवाले, मजदूरों से की मारपीट



आधा दर्जन अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम : पुल निर्माण कार्य में लगी जेसीबी में आग लगाने के बाद अपराधी बाइक से ही भाग निकलने में सफल रहे. जानकारी के मुताबिक रोशनगंज थाना के सगडीहा गांव में पुल निर्माण का काम चल रहा था. पुल निर्माण के काम में विभिन्न वाहनों के अलावे जेसीबी मशीन भी लगाए गए थे. इसी बीच रविवार की देर शाम को बाइक से आधा दर्जन की संख्या में अपराधिक तत्व पहुंचे. इसके बाद अपराधियों ने जेसीबी को निशाना बनाया और उसमें पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया.


गया में रंगदारी नहीं देने पर जेसीबी में लगायी आग : इस तरह की घटना की जानकारी के बाद रोशनगंज थाना की पुलिस स्थल पर पहुंची. सगडीहा गांव में पहुंचने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई थी. हालांकि पुलिस का मानना है कि यह घटना मामूली विवाद के कारण की गई है. किंतु सूत्रों की माने तो रंगदारी की मांग को लेकर इस तरह की घटना को अपराधियों के गिरोह द्वारा अंजाम दिया गया है. पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं. वहीं इस तरह की घटना की जानकारी फैली तो लोगों में दहशत व्याप्त हो गया. इसके बाद घटना की जानकारी रोशनगंज थाना की पुलिस को दी गई. कहा जा रहा है कि रंगदारी नहीं देने पर जेसीबी में आग लगायी गयी.

घटनास्थल पर नहीं मिला कोई नक्सली पर्चा : आम तौर पर इस तरह की घटनाएं नक्सलियों और अपराधिक तत्वों द्वारा की जाती रही है. इस तरह की घटना करने के बाद नक्सली पर्चा छोड़ते हैं. किंतु इस घटना में कोई पर्चा नहीं मिला है. ऐसे में यह घटना अपराधियों के गिरोह द्वारा ही अंजाम दिया गया है ऐसा प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पुलिस घटना में संलिप्त अपराधियों को चिह्नित करने में जुट गई है.



''एक जेसीबी को जलाया गया है, जो पुल निर्माण के कार्य में लगी थी. घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. जेसीबी जलाने की घटना में संलिप्त तत्वों को चिन्हित करने का प्रयास तेज कर दिया गया है. यह घटना किस अपराधिक गिरोह के द्वारा की गई है, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है. यह छोटे-मोटे विवाद के कारण भी किया जा सकता है. फिलहाल पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है.''- सुनील कुमार, थानाध्यक्ष, रोशनगंज

ये भी पढ़ें - गया में नक्सलियों का तांडव, लेवी नहीं मिलने पर 3 जेसीबी और 1 ट्रैक्टर को किया आग के हवाले

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.