ETV Bharat / city

4 बेटे करते हैं सरहद की रखवाली, लेकिन घर की फसल को JCB से रौंद रहे दबंग, न्याय की गुहार लगा रहा पिता - bihar news

देश की रक्षा करने के लिए जिस बाप का बेटा सरहद पर डटा हुआ है, उसी के पिता को न्याय के लिए दर दर की ठोकरें खानी पड़ रही है. अब इस लाचार बुजुर्ग ने एसएसपी से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाई है. मामला गया जिले के मानपुर प्रखंड के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के सोंधी गांव का है. पढ़िए पूरी खबर..

father of Fauji pleaded for justice
father of Fauji pleaded for justice
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 4:08 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 5:18 PM IST

गया: दबंगों से परेशान होकर मानपुर प्रखंड (Manpur Block) के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के सोंधी गांव (Sondhi Village) के एक बुजुर्ग न्याय की आस में पुलिस (Gaya Police) प्रशासन का दरवाजा खटखटा रहे हैं. सत्य नारायण सिंह के चार बेटे हैं और चारों ही चीन और पाकिस्तान जैसे दुश्मन देश के दांत खट्टे कर चुके हैं. फौजी के पिता की मुश्किल और पुलिस का लापरवाह रवैया इन दिनों हर किसी के जुबान पर है.

यह भी पढ़ें- LIVE VIDEO: 'बाप रे बाप... बचावS हो बाप', महिला को सरेआम लाठी-डंडों से मार रहे दबंग

दरअसल फौजी के पिता सत्य नारायण सिंह न्याय के लिए गया के एसएसपी आदित्य कुमार के जनता दरबार पहुंचे थे. उन्होंने एसएसपी से अपने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि दबंगों अपनी दबंगई दिखाते हुए उनकी जमीन पर लगे लहराते फसल को रौंद डाला है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- पुलिस ने सुबह ट्रिपल लोडिंग में युवक को पकड़ा, शाम को खेत में मिला शव

सत्य नारायण सिंह के फौजी बेटों ने चीन के साथ गेलवान और कश्मीर घाटी में दुश्मनों के दांत खट्टे किए हैं. लेकिन उसी फौजी के पिता को अपने गांव के दुश्मनों से बचाने वाला कोई नहीं है. इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है. स्थानीय पुलिस से जब बुजुर्ग ने मामले की शिकायत की तो उल्टे थाने की पुलिस ने इनपर ही दबंगों के पक्ष में तथाकथित काम करने का आरोप लगा दिया.

यह भी पढ़ें- ना FIR, ना आवेदन.. 3 दिन पहले महिला को घर से उठाकर ले गई पुलिस, थाने में हुई संदिग्ध मौत

ऐसा नहीं कि इस बुजुर्ग ने पहली बार न्याय के लिए प्रशासन का दरवाजा खटखटाया है और मायूसी हाथ लगी है. इससे पहले भी सत्य नारायण सिंह के भाई की भी दबंगों ने हत्या कर दी थी. तब से लेकर अब तक पुलिस के आगे गुहार लगाते लगाते वे थक चुके हैं.

यह भी पढ़ें-Video: देखिए किस प्रकार मुजफ्फरपुर पुलिस रात में बाइक सवार के साथ करती है मारपीट

पीड़ित सत्य नारायण सिंह ने बताया कि उनके 5 बेटे हैं. जिनमें से 4 बेटे सेना के जवान हैं और एक पुत्र विकलांग है, जो उन्हीं के साथ रहता है. ऐसे में गांव के दबंगों की नजर उनकी जमीन पर है. उन्होंने कहा कि ये जमीन हमारे पूर्वजों की है लेकिन अब इसपर दबंगों की नजर है.

"जमीन के लिए ही मेरे भाई की हत्या कर दी गई थी. तब से मुकदमा चला आ रहा है. अब हमें और हमारे दिव्यांग पुत्र को अकेला देख जबरन हमारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है. कुछ दिन पहले हमारी हरी-भरी फसल पर दबंगों ने जेसीबी चलाकर फसल को नष्ट कर दिया.हरा भरा फसल बर्बाद कर दिया गया.प्रशासन को सूचना दिया तो पुलिस बहुत देरी से आई. तबतक काफी फसल को रौंदा जा चुका था. थाना तो उल्टा हम से ही लिखवा लिया कि ऐसा नहीं करेंगे. हमें न्याय चाहिए ताकि शांति से रह सके."- सत्य नारायण सिंह, पीड़ित

फौजी के पिता ने बताया कि फसल पर जेसीबी चलाने की सूचना पुलिस को दी गई तो इन्हें ही थाने में बैठाकर रखा गया. स्थानीय पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. अब लाचार होकर वरीय पुलिस अधीक्षक से उन्होंने मदद की गुहार लगाई है.

"हर बार की तरह इस बार भी मैंने फसल लगाया था. फसल काफी अच्छा हो चुका था तब कुछ दबंगों ने जेसीबी मशीन लगाकर फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. पहले भी पुलिस को बताया था और इस बार भी बताया, लेकिन पुलिस का जो रवैया होना चाहिए था वो दिखा नहीं.यहां मैं और पापा रहते हैं. दबंग इसी तरह से वारदात को अंजाम देते रहते हैं. हमलोगों को न्याय नहीं मिल रहा है."- सुधीर कुमार सिंह, सत्य नारायण सिंह के बेटे

सत्य नारायण के विकलांग बेटे और पूर्व फौजी सुधीर कुमार ने बताया कि वे मद्रास रेजीमेंट में थे, लेकिन दुर्घटना होने के कारण पैर से विकलांग हो गए. तब से सुधीर अपने पिता के साथ ही रहते हैं. लेकिन दबंगों द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले हम देश के लिए लड़े थे और अब अपने लिए लड़ रहे हैं.

वही पीड़ित सत्य नारायण सिंह के छोटे भाई सुरेश सिंह ने बताया कि हमारा भी पुत्र आर्मी में है. बावजूद इसके हम लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है. दबंगों ने जेसीबी से फसल को बर्बाद कर दिया. थाना को सूचना देने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई. उल्टे हमारे ही परिवार को प्रताड़ित किया गया. थाने के पदाधिकारियों का ऐसा व्यवहार सही नहीं है. दबंग लगातार कब्जा करने की नियत से परेशान कर रहे हैं और बार-बार जमीन छोड़ने की धमकी दे रहे हैं.

वहीं एसएसपी आदित्य कुमार ने कहा है कि मामला संज्ञान में आया है. एसएचओ को केस दर्ज करके जो भी मामले में दोषी हैं, उनको गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. एसडीपीओ को भी निर्देश दिया गया है कि न्यायसंगत कार्रवाई की जाए.

गया: दबंगों से परेशान होकर मानपुर प्रखंड (Manpur Block) के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के सोंधी गांव (Sondhi Village) के एक बुजुर्ग न्याय की आस में पुलिस (Gaya Police) प्रशासन का दरवाजा खटखटा रहे हैं. सत्य नारायण सिंह के चार बेटे हैं और चारों ही चीन और पाकिस्तान जैसे दुश्मन देश के दांत खट्टे कर चुके हैं. फौजी के पिता की मुश्किल और पुलिस का लापरवाह रवैया इन दिनों हर किसी के जुबान पर है.

यह भी पढ़ें- LIVE VIDEO: 'बाप रे बाप... बचावS हो बाप', महिला को सरेआम लाठी-डंडों से मार रहे दबंग

दरअसल फौजी के पिता सत्य नारायण सिंह न्याय के लिए गया के एसएसपी आदित्य कुमार के जनता दरबार पहुंचे थे. उन्होंने एसएसपी से अपने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि दबंगों अपनी दबंगई दिखाते हुए उनकी जमीन पर लगे लहराते फसल को रौंद डाला है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- पुलिस ने सुबह ट्रिपल लोडिंग में युवक को पकड़ा, शाम को खेत में मिला शव

सत्य नारायण सिंह के फौजी बेटों ने चीन के साथ गेलवान और कश्मीर घाटी में दुश्मनों के दांत खट्टे किए हैं. लेकिन उसी फौजी के पिता को अपने गांव के दुश्मनों से बचाने वाला कोई नहीं है. इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है. स्थानीय पुलिस से जब बुजुर्ग ने मामले की शिकायत की तो उल्टे थाने की पुलिस ने इनपर ही दबंगों के पक्ष में तथाकथित काम करने का आरोप लगा दिया.

यह भी पढ़ें- ना FIR, ना आवेदन.. 3 दिन पहले महिला को घर से उठाकर ले गई पुलिस, थाने में हुई संदिग्ध मौत

ऐसा नहीं कि इस बुजुर्ग ने पहली बार न्याय के लिए प्रशासन का दरवाजा खटखटाया है और मायूसी हाथ लगी है. इससे पहले भी सत्य नारायण सिंह के भाई की भी दबंगों ने हत्या कर दी थी. तब से लेकर अब तक पुलिस के आगे गुहार लगाते लगाते वे थक चुके हैं.

यह भी पढ़ें-Video: देखिए किस प्रकार मुजफ्फरपुर पुलिस रात में बाइक सवार के साथ करती है मारपीट

पीड़ित सत्य नारायण सिंह ने बताया कि उनके 5 बेटे हैं. जिनमें से 4 बेटे सेना के जवान हैं और एक पुत्र विकलांग है, जो उन्हीं के साथ रहता है. ऐसे में गांव के दबंगों की नजर उनकी जमीन पर है. उन्होंने कहा कि ये जमीन हमारे पूर्वजों की है लेकिन अब इसपर दबंगों की नजर है.

"जमीन के लिए ही मेरे भाई की हत्या कर दी गई थी. तब से मुकदमा चला आ रहा है. अब हमें और हमारे दिव्यांग पुत्र को अकेला देख जबरन हमारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है. कुछ दिन पहले हमारी हरी-भरी फसल पर दबंगों ने जेसीबी चलाकर फसल को नष्ट कर दिया.हरा भरा फसल बर्बाद कर दिया गया.प्रशासन को सूचना दिया तो पुलिस बहुत देरी से आई. तबतक काफी फसल को रौंदा जा चुका था. थाना तो उल्टा हम से ही लिखवा लिया कि ऐसा नहीं करेंगे. हमें न्याय चाहिए ताकि शांति से रह सके."- सत्य नारायण सिंह, पीड़ित

फौजी के पिता ने बताया कि फसल पर जेसीबी चलाने की सूचना पुलिस को दी गई तो इन्हें ही थाने में बैठाकर रखा गया. स्थानीय पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. अब लाचार होकर वरीय पुलिस अधीक्षक से उन्होंने मदद की गुहार लगाई है.

"हर बार की तरह इस बार भी मैंने फसल लगाया था. फसल काफी अच्छा हो चुका था तब कुछ दबंगों ने जेसीबी मशीन लगाकर फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. पहले भी पुलिस को बताया था और इस बार भी बताया, लेकिन पुलिस का जो रवैया होना चाहिए था वो दिखा नहीं.यहां मैं और पापा रहते हैं. दबंग इसी तरह से वारदात को अंजाम देते रहते हैं. हमलोगों को न्याय नहीं मिल रहा है."- सुधीर कुमार सिंह, सत्य नारायण सिंह के बेटे

सत्य नारायण के विकलांग बेटे और पूर्व फौजी सुधीर कुमार ने बताया कि वे मद्रास रेजीमेंट में थे, लेकिन दुर्घटना होने के कारण पैर से विकलांग हो गए. तब से सुधीर अपने पिता के साथ ही रहते हैं. लेकिन दबंगों द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले हम देश के लिए लड़े थे और अब अपने लिए लड़ रहे हैं.

वही पीड़ित सत्य नारायण सिंह के छोटे भाई सुरेश सिंह ने बताया कि हमारा भी पुत्र आर्मी में है. बावजूद इसके हम लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है. दबंगों ने जेसीबी से फसल को बर्बाद कर दिया. थाना को सूचना देने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई. उल्टे हमारे ही परिवार को प्रताड़ित किया गया. थाने के पदाधिकारियों का ऐसा व्यवहार सही नहीं है. दबंग लगातार कब्जा करने की नियत से परेशान कर रहे हैं और बार-बार जमीन छोड़ने की धमकी दे रहे हैं.

वहीं एसएसपी आदित्य कुमार ने कहा है कि मामला संज्ञान में आया है. एसएचओ को केस दर्ज करके जो भी मामले में दोषी हैं, उनको गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. एसडीपीओ को भी निर्देश दिया गया है कि न्यायसंगत कार्रवाई की जाए.

Last Updated : Oct 22, 2021, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.