गया: जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने समाहरणालय के प्रांगण से मतदाता जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे. यह अभियान लोगों के मतदाता सूची में नाम जोड़ने और संशोधन को लेकर बड़े पैमाने पर जागरुकता रथ चलाया जा रहा है. वहीं दिव्यांगों को बूथों तक पहुंचाने को लेकर विशेष व्यवस्था होगी.
इस मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर और नवंबर माह में होने हैं. इसे लेकर व्यापक पैमाने पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने व सुधार को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मतदाता जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है.
सभी वर्गों तक पहुंचे चुनाव आयोग का कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि समाज के सभी वर्गों तक चुनाव आयोग का कार्यक्रम पहुंचे. कोरोना को लेकर बड़े पैमाने पर प्रवासी मजदूर वापस आए हैं. कई मजदूर ऐसे हैं, जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है. जो लोग मतदाता सूची में नाम जुड़वाना चाहते हैं या किसी तरह का का संशोधन करवाना चाहते हैं तो वह लोगों करवा सकते हैं.
बूथ पर या फिर ऑनलाइन के माध्यम से कराए संशोधन
उन्होंने कहा कि फिलवक्त सप्ताह में एक दिन बूथ पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व संशोधन को लेकर व्यवस्था की गई है. इसके अलावा ऑनलाइन प्रक्रिया भी की गई है. ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से भी लोग अप्लाई कर एक हफ्ते के अंदर अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं. वहीं चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में मतदाता सूची में नाम जोड़ने और संशोधन करने का कार्यक्रम चल रहा है. ताकि लोगों ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.
दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था
इस बार कोरोना काल को लेकर दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. सभी दिव्यांगों को चिन्हित किया जा रहा है. अगर दिव्यांगों को बूथ तक लाने के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था करनी पड़ेगी तो वह भी की जाएगी. अगर दिव्यांग अपनी व्यवस्था से आते हैं, तो उनके लिए रैंप और पार्किंग की भी व्यवस्था होगी.