कटिहार: कुर्सेला थाना के एसएच-65 पर टीकापट्टी पुल के समीप बेलगाम पिकअप ने सड़क पार करने के दौरान मां-बेटे को कुचल दिया. जिसमें मौके पर ही बेटे की मौत हो गई जबकि मां को ्स्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीण की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है..
सड़क पार कर रहे थे मां-बेटे, पिकअप ने मारी टक्कर
बताया जाता है कि यह हादसा उस समय हुआ जब पीड़िता कविता देवी अपने तीन वर्षीय पुत्र रौनक कुमार को लेकर सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार भागने का प्रयास किया लेकिन आसपास के ग्रामीणों ने वाहन का पीछा कर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया.
सड़क हादसे की जांच शुरु
कटिहार सदर के एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से वाहन चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.