ETV Bharat / city

बौद्ध भिक्षुओं ने विश्व शांति की कामना के लिए की विशेष पूजा

बोधगया में बाबा साहेब की 131वीं जयंती (Babasaheb 131st Birth Anniversary) के उपलक्ष में विशेष समारोह का आयोजन किया गया. बौद्ध भिक्षुओं के द्वारा इस मौके पर बौद्ध परंपरा के अनुसार धार्मिक पाठ किया गया. विशेष प्रार्थना करते हुए विश्व शांति की कामना की.

अंबेडकर जयंती
अंबेडकर जयंती
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 10:16 PM IST

गया: संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती (Ambedkar Jayanti) के उपलक्ष में बोधगया में विशेष समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में बौद्ध भिक्षु और आम लोगों ने भाग लिया. इस मौके पर लोगों ने अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि अर्पित की. बौद्ध भिक्षुओं के द्वारा इस मौके पर बौद्ध परंपरा के अनुसार धार्मिक पाठ किया गया. साथ ही विशेष प्रार्थना करते हुए विश्व शांति की कामना की.

ये भी पढ़ें- कर्मचारी संघ ने भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पर आयोजित किया कार्यक्रम

विश्व शांति के लिए की गई प्रार्थना: विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के पूर्व मुख्य पुजारी भदंत सत्यानंद महस्थीवीर ने कहा कि उन लोगों के द्वारा विश्व शांति के लिए प्रार्थना की गई. साथ ही यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध की यथाशीघ्र समाप्ति हो, इसके लिए भी भगवान बुद्ध से कामना की गई. उन्होंने कहा कि बुद्ध ने बोधगया में ज्ञान प्राप्त कर पूरी दुनिया को सत्य, अहिंसा, करुणा, प्रेम, भाईचारा व मैत्री का संदेश दिया था. बुद्ध के संदेशों को अपनाकर ही पूरे विश्व से आतंकवाद का खात्मा किया जा सकता है. हम लोग यह प्रार्थना कर रहे हैं कि जिस तरह से कोरोना की लहर में कमी आई है, उसी तरह पूरे विश्व में शांति आए. वर्तमान समय में जो विश्व युद्ध की स्थिति बनी हुई है, वह खत्म हो.

कार्यक्रम की आयोजक नंदिता पासवान ने कहा कि हम लोग डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. मुख्य रूप से हम लोग शिक्षा पर जोर दे रहे हैं. हम यही कहना चाहते हैं कि लोग शिक्षा के प्रति जागरूक हो. खासकर महिलाओं को शिक्षा देना जरूरी है, क्योंकि सरकार की बहुत सारी योजनाओं की जानकारी शिक्षा के अभाव में नहीं हो पाती है. जब लोग शिक्षित होंगे, तभी देश विकसित होगा. इस मौके पर बौद्ध भिक्षु अशोक वंश, पंकज पासवान, देवानंद देवर्षि, बीजेपी नेता किशोर पासवान सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गया: संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती (Ambedkar Jayanti) के उपलक्ष में बोधगया में विशेष समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में बौद्ध भिक्षु और आम लोगों ने भाग लिया. इस मौके पर लोगों ने अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि अर्पित की. बौद्ध भिक्षुओं के द्वारा इस मौके पर बौद्ध परंपरा के अनुसार धार्मिक पाठ किया गया. साथ ही विशेष प्रार्थना करते हुए विश्व शांति की कामना की.

ये भी पढ़ें- कर्मचारी संघ ने भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पर आयोजित किया कार्यक्रम

विश्व शांति के लिए की गई प्रार्थना: विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के पूर्व मुख्य पुजारी भदंत सत्यानंद महस्थीवीर ने कहा कि उन लोगों के द्वारा विश्व शांति के लिए प्रार्थना की गई. साथ ही यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध की यथाशीघ्र समाप्ति हो, इसके लिए भी भगवान बुद्ध से कामना की गई. उन्होंने कहा कि बुद्ध ने बोधगया में ज्ञान प्राप्त कर पूरी दुनिया को सत्य, अहिंसा, करुणा, प्रेम, भाईचारा व मैत्री का संदेश दिया था. बुद्ध के संदेशों को अपनाकर ही पूरे विश्व से आतंकवाद का खात्मा किया जा सकता है. हम लोग यह प्रार्थना कर रहे हैं कि जिस तरह से कोरोना की लहर में कमी आई है, उसी तरह पूरे विश्व में शांति आए. वर्तमान समय में जो विश्व युद्ध की स्थिति बनी हुई है, वह खत्म हो.

कार्यक्रम की आयोजक नंदिता पासवान ने कहा कि हम लोग डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. मुख्य रूप से हम लोग शिक्षा पर जोर दे रहे हैं. हम यही कहना चाहते हैं कि लोग शिक्षा के प्रति जागरूक हो. खासकर महिलाओं को शिक्षा देना जरूरी है, क्योंकि सरकार की बहुत सारी योजनाओं की जानकारी शिक्षा के अभाव में नहीं हो पाती है. जब लोग शिक्षित होंगे, तभी देश विकसित होगा. इस मौके पर बौद्ध भिक्षु अशोक वंश, पंकज पासवान, देवानंद देवर्षि, बीजेपी नेता किशोर पासवान सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.