दरभंगा: बिरौल थाना की पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने चोर गिरोह के पांच चोरों को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी की 5 मोटरसाइकिल के साथ ही कई आपत्तिजनक सामानों को बरामद किया गया है. वहीं नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया की दरभंगा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि देकुली में चोरी हुए मोटरसाइकिल को दो व्यक्ति लेकर पोखराम की ओर जा रहे हैं. इसी सूचना पर पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से चोरों को पकड़ लिया.
चोरी के मोटरसाइकिल के साथ 5 मोटरसाइकिल चोर हुआ गिरफ्तार
वही नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया की ये सभी पड़ोसी जिले के रहने वाले है और यहां के स्थानीय लोगों के साथ मिलकर इस तरह की घटना को अंजाम देते थे. हमने चोरी की 5 बाइक के साथ 5 अभियुक्त को विभिन्न क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है. वहीं उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी की पोखराम जाने वाली सड़क पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति खड़े है. इस सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, शिवम कामती और इंद्रजीत राय को गिरफ्तार कर लिया.
सभी चोरो का खंगाला जा रहा है अपराधिक इतिहास
वही योगेंद्र कुमार ने बताया की समस्तीपुर जिला के शिवाजीनगर ओपी के शिवम कामती और बिरौल थाना क्षेत्र के बेरमपुर गांव निवासी इंद्रजीत राय की निशानदेही पर तीन और लोगों की भी गिरफ्तारी हुई. इनकी निशानदेही पर बाद में एक मोटरसाइकिल कमलपुर से एक मोटरसाइकिल पोखराम से एक हरिपुर क्षेत्र से यानि कुल 5 मोटरसाइकिल बरामद हुई. इन लोगों के खिलाफ बिरौल थाने में मामला दर्ज कर इन सभी का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.