दरभंगा: जन अधिकार पार्टी के मुखिया और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मुजफ्फरपुर के केजरीवाल अस्पताल में हुई मारपीट मामले पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने केजरीवाल अस्पताल को बंद करने की मांग करते हुए बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.
'केजरीवाल अस्पताल बंद करे सरकार'
पप्पू यादव ने कहा कि केजरीवाल अस्पताल में जिस तरह से अस्पतालकर्मियों ने मृत बच्चे के परिजन को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, ये बेहद ही शर्मनाक है. मैं सरकार से मांग करता हूं कि केजरीवाल अस्पताल को बंद करे. ऐसा नहीं होने पर जन अधिकार पार्टी मामले को कोर्ट लेकर जाएगी.
'भगवान भरोसे स्वास्थ्य व्यवस्था'
वहीं डीएमसीएच में 7 वर्षीय बच्चे के गलत हाथ में प्लास्टर कर दिए जाने के मामले में भी जाप नेता ने कहा कि यहां के डॉक्टर लगातार गलतियां कर रहे हैं. उनपर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. कब तक भगवान भरोसे यह व्यवस्था चलेगी. उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
'चूहा-बिल्ली का खेल खेल रहे BJP-JDU'
पप्पू यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी और जेडीयू यहां चूहा-बिल्ली का खेल खेल रहे हैं. 13 सालों तक यहां बीजेपी के मंत्री थे. सीएम नीतीश भी अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकते हैं. चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौत का जिक्र करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि जब दलित, कमजोर और गरीब का बच्चा कुपोषण से मरता है और यह आंकड़ा 350 के पार करता है तब भी केंद्र सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की जाती है.