ETV Bharat / city

वर्चस्व की लड़ाई में भून डाला : पहले बाइक से टक्कर मारकर गिराया, फिर सिर में मार दी दो गोली - ईटीवी बिहार न्यूज

दरभंगा में अपराधी सर्वेश पासवान की हत्या हुई है. जानकारी के अनुसार वर्चस्व की लड़ाई में वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

criminal murder
criminal murder
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 12:13 PM IST

दरभंगा : बिहार के दरभंगा जिले में गोलीबारी हुई है. यहां पर जमीन विवाद में वर्चस्व की लड़ाई में अपराधी सर्वेश पासवान की गोली मार कर हत्या (criminal murder in darbhanga) कर दी गई. घटना शुक्रवार की देर रात सदर थाना क्षेत्र के नवटोलिया में हुई. जब सर्वेश बाइक से अपने दोस्त अनिल पासवान के साथ घर लौट रहा था तभी वारदात को अंजाम दिया (Sarvesh paswan murder in darbhanga) गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें - दरभंगा में जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीटा

सिर में दो गोली मारकर हत्या : जानकारी के अनुसार, सर्वेश और अनिल जा रहा था उसी दौरान बाइक पर सवार दो नकाबपोश लोगों ने पहले उसकी बाइक में टक्कर मार दी. उसके बाद उसे कवर किया और फिर सिर में दो गोलियां मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक सर्वेश पासवान के खिलाफ हत्या, रंगदारी और लूट समेत दर्जनों मामले दर्ज थे. जिनमें वह जेल भी जा चुका था.

जमीन विवाद में मर्डर : मृतक सर्वेश पासवान के पिता शत्रुघ्न पासवान ने बताया कि हत्या के पीछे जमीन विवाद है. उन्होंने कहा कि एक जमीन पर दो पक्ष कब्जा करना चाहते थे. बहादुरपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी में जमीन विवाद चल रहा था. एक पक्ष संजय पोद्दार और दूसरा पक्ष सर्वेश पासवान था. जमीन का एग्रीमेंट नागेन्द्र पासवान के नाम से हुआ था. दोनों पक्ष जमीन पर कब्जा करने के लिये गई बार आपस मे भिड़ चुके थे. कई बार जमीन की चहारदीवारी बनाई और तोड़ी गई थी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस : शत्रुघ्न पासवान ने कहा कि मामले की जानकारी बहादुरपुर थाना को पहले से ही थी. उन्होंने कहा कि इस जमीन विवाद में सर्वेश की हत्या हो गई. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि इस संबंध में मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


दरभंगा : बिहार के दरभंगा जिले में गोलीबारी हुई है. यहां पर जमीन विवाद में वर्चस्व की लड़ाई में अपराधी सर्वेश पासवान की गोली मार कर हत्या (criminal murder in darbhanga) कर दी गई. घटना शुक्रवार की देर रात सदर थाना क्षेत्र के नवटोलिया में हुई. जब सर्वेश बाइक से अपने दोस्त अनिल पासवान के साथ घर लौट रहा था तभी वारदात को अंजाम दिया (Sarvesh paswan murder in darbhanga) गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें - दरभंगा में जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीटा

सिर में दो गोली मारकर हत्या : जानकारी के अनुसार, सर्वेश और अनिल जा रहा था उसी दौरान बाइक पर सवार दो नकाबपोश लोगों ने पहले उसकी बाइक में टक्कर मार दी. उसके बाद उसे कवर किया और फिर सिर में दो गोलियां मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक सर्वेश पासवान के खिलाफ हत्या, रंगदारी और लूट समेत दर्जनों मामले दर्ज थे. जिनमें वह जेल भी जा चुका था.

जमीन विवाद में मर्डर : मृतक सर्वेश पासवान के पिता शत्रुघ्न पासवान ने बताया कि हत्या के पीछे जमीन विवाद है. उन्होंने कहा कि एक जमीन पर दो पक्ष कब्जा करना चाहते थे. बहादुरपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी में जमीन विवाद चल रहा था. एक पक्ष संजय पोद्दार और दूसरा पक्ष सर्वेश पासवान था. जमीन का एग्रीमेंट नागेन्द्र पासवान के नाम से हुआ था. दोनों पक्ष जमीन पर कब्जा करने के लिये गई बार आपस मे भिड़ चुके थे. कई बार जमीन की चहारदीवारी बनाई और तोड़ी गई थी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस : शत्रुघ्न पासवान ने कहा कि मामले की जानकारी बहादुरपुर थाना को पहले से ही थी. उन्होंने कहा कि इस जमीन विवाद में सर्वेश की हत्या हो गई. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि इस संबंध में मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.