सारण: छपरा में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के द्वारा तैयार नए तकनीक के स्मार्ट प्रीपेड विद्युत मीटर लगाने के कार्य का मंगलवार को डीएम नीलेश रामचन्द्र देवरे ने लांच किया. सारण जिलाधिकारी ने इस मौके पर कहा कि इस मीटर के उपयोग से लोगों को काफी सहूलियत होगी.
इसे भी पढ़ें- '40 हजार दीजिए नहीं तो घर में छापेमारी हो जाएगी..' बिजली चोरी का डर दिखाकर ले ली 40 हजार की रिश्वत
"लोग अक्सर ज्यादा बिल आने, बिल में गड़बड़ी सहित अन्य कई तरह की समस्याओं से परेशान रहते हैं. डीएम ने कहा कि इस प्रीपेड मीटर के इस्तेमाल से उपभोक्ताओं को बिजली कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. उन्हें काफी राहत मिलेगी."- नीलेश रामचंद्र देवरे, डीएम, सारण
इसके लिए नॉर्थ बिहार पावर कॉरपोरेशन चयनित एजेंजी के अधिकृत प्रतिनिधि उपभोक्ताओं के घर और प्रतिष्ठानों में निशुल्क स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाएंगे. बस ध्यान ये रखना है कि मीटर लगाते समय उपभोक्ता अपना टाइम और मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी अवश्य रजिस्टर करा लें.
इसे भी पढ़ें- प्रीपेड मीटर लगाने के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन, कहा- ज्यादा बिजली बिल आने से तंग आ गए हैं हम
इसके बाद उपभोक्ताओं को बिजली खपत, बिल के बारे में जानने और कार्ड रिचार्ज करने के लिए ऐप डाउनलोड करना होगा. उपभोक्ताओं के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर पहले मीटर रिचार्ज के लिए एसएमएस प्राप्त होंगे. इसके बाद पहले रिचार्ज के लिए 3 दिन का समय दिया जा रहा है. यानी की बिना कार्ड के रिचार्ज के भी तीन दिनों तक उपभोक्ता बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं.
लेकिन ध्यान रहे कि इन दिनों के दौरान रिचार्ज नहीं कराने पर बिजली का कनेक्शन घर में ऑटोमेटिक कट जाएगा. फिर से रिचार्ज करने के बाद स्वतः बिजली जुड़ जाएगी. यह भी ध्यान रखें कि मीटर में शेष राशि शून्य होने पर उपभोक्ता बिजली का लाभ नहीं उठा सकेंगे. सारण के शहरी क्षेत्रों में इस मीटर को लगाने का कार्य शुरु हो चुका है. रोज 200 प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है.