ETV Bharat / city

निशुल्क गरीब बच्चों में शिक्षा का अलख जगा रहे हैं योगेंद्र ठाकुर - bhagalpur

भागलपुर में एक शिक्षक अत्यंत धैर्य और लगन के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं. वे निशुल्क गरीब बच्चों में शिक्षा का अलख जगा रहे हैं. पढ़ाई के साथ ही वे जीवन जीने की कला भी सिखाते हैं. पढ़ें पूरी खबर.

raw
raw
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 2:32 PM IST

भागलपुर: शिक्षा का ज्ञान बांटने से बड़ा कोई सामाजिक कार्य नहीं. इस उद्देश्य से जरूरतमंद और गरीब परिवारों के बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने के लिए भागलपुर (Bhagalpur) जिले के सबौर के आर्य टोला के रहने वाले योगेंद्र ठाकुर अपने घर पर निशुल्क कोचिंग (Free Coaching) दे रहे हैं. करीब 20 साल से लगातार विद्यार्थियों में ज्ञान का दीप जला रहे हैं. मौजूदा समय में योगेंद्र ठाकुर हायर सेकेंडरी में पढ़ने वाले छात्रों को भी प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) की तैयारी करवा रहे हैं. वे न सिर्फ विद्यार्थियों का भविष्य संवार रहे हैं बल्कि समाज को भी बेहतर संदेश दे रहे हैं. उनका मकसद है कि आर्थिक रूप से कमजोर कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे.

ये भी पढ़ें: तस्करी का ये तरीका देखकर बेहोश हो जाएंगे शराबी.. पुलिस के भी होश फाख्ता

वसुंधरा परिवार में पढ़ने वाली छात्रा नूतन कुमारी ने बताया कि टीएनबी लॉ कॉलेज की छात्रा है. वह यहां करीब 5 वर्षों से पढ़ रही है. उसने बताया कि वसुंधरा परिवार के बारे में उन्हें अपने गांव की रहने वाली एक छात्रा से जानकारी मिली. उसके बाद वह यहां आयी. यहां आने के बाद पता चला कि शिक्षा ही सिर्फ मानव जाति के लिए आवश्यक नहीं है, शिक्षा के साथ-साथ कैसे समाज को साथ लेकर चलें, उसके बारे में भी जानकारी मिली.

देखें रिपोर्ट

संगीता कुमारी ने बताया कि इंटर में पढ़ने के दौरान वसुंधरा परिवार के बारे में जानकारी मिली. उसके बाद से वे शिक्षा ग्रहण कर रही हैं. वह बीते 9 साल से वसुंधरा परिवार से जुड़ी हुई हैं. वसुंधरा परिवार में शिक्षक योगेंद्र ठाकुर शिक्षा के साथ-साथ मानव जाति के कल्याण के बारे में बताते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले जब सड़क दुर्घटना में उनका पैर टूट गया तो उन्होंने अपने आगे की जिंदगी को लेकर सोचना छोड़ दिया. इस दौरान शिक्षक योगेंद्र सर उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने के बारे में बताया और वह अब फिर से पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: भागलपुर में सीरियल कीलिंग! 24 घंटे के भीतर 2 युवकों की एक ही तरीके से हत्या

शिक्षक योगेंद्र ठाकुर ने बताया कि वसुंधरा परिवार की स्थापना 12 फरवरी 1993 में हुई थी. वसुंधरा परिवार का उद्देश्य बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय है. यह उद्देश्य तभी पूरा होगा, जब शिक्षा और मानवता का विकास होगा. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर वसुंधरा परिवार में बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं. यहां हर वर्ग के बच्चे पढ़ने आते हैं. सभी को शिक्षा और समाज में कैसे आगे बढ़ना है, उसको लेकर मार्गदर्शन दिया जाता है.

यहां छात्र छात्राओं को क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं, कला के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के बारे में बताया जाता है. योगेंद्र ठाकुर ने कहा कि उनका मूल मंत्र है- प्रतिदिन पढ़ाई करना, अनुशासन में रहना, आदतों में सुधार, अच्छा आचरण और संस्कार, जीवन जीने की कला, शिक्षा में गुणात्मक सुधार, समय का पालन करना.

ये भी पढ़ें: ये है बिहार की 'जुगाड़ वाली एंबुलेंस', अस्पताल ने मुंह मोड़ा तो चुनना पड़ा ये रास्ता

भागलपुर: शिक्षा का ज्ञान बांटने से बड़ा कोई सामाजिक कार्य नहीं. इस उद्देश्य से जरूरतमंद और गरीब परिवारों के बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने के लिए भागलपुर (Bhagalpur) जिले के सबौर के आर्य टोला के रहने वाले योगेंद्र ठाकुर अपने घर पर निशुल्क कोचिंग (Free Coaching) दे रहे हैं. करीब 20 साल से लगातार विद्यार्थियों में ज्ञान का दीप जला रहे हैं. मौजूदा समय में योगेंद्र ठाकुर हायर सेकेंडरी में पढ़ने वाले छात्रों को भी प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) की तैयारी करवा रहे हैं. वे न सिर्फ विद्यार्थियों का भविष्य संवार रहे हैं बल्कि समाज को भी बेहतर संदेश दे रहे हैं. उनका मकसद है कि आर्थिक रूप से कमजोर कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे.

ये भी पढ़ें: तस्करी का ये तरीका देखकर बेहोश हो जाएंगे शराबी.. पुलिस के भी होश फाख्ता

वसुंधरा परिवार में पढ़ने वाली छात्रा नूतन कुमारी ने बताया कि टीएनबी लॉ कॉलेज की छात्रा है. वह यहां करीब 5 वर्षों से पढ़ रही है. उसने बताया कि वसुंधरा परिवार के बारे में उन्हें अपने गांव की रहने वाली एक छात्रा से जानकारी मिली. उसके बाद वह यहां आयी. यहां आने के बाद पता चला कि शिक्षा ही सिर्फ मानव जाति के लिए आवश्यक नहीं है, शिक्षा के साथ-साथ कैसे समाज को साथ लेकर चलें, उसके बारे में भी जानकारी मिली.

देखें रिपोर्ट

संगीता कुमारी ने बताया कि इंटर में पढ़ने के दौरान वसुंधरा परिवार के बारे में जानकारी मिली. उसके बाद से वे शिक्षा ग्रहण कर रही हैं. वह बीते 9 साल से वसुंधरा परिवार से जुड़ी हुई हैं. वसुंधरा परिवार में शिक्षक योगेंद्र ठाकुर शिक्षा के साथ-साथ मानव जाति के कल्याण के बारे में बताते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले जब सड़क दुर्घटना में उनका पैर टूट गया तो उन्होंने अपने आगे की जिंदगी को लेकर सोचना छोड़ दिया. इस दौरान शिक्षक योगेंद्र सर उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने के बारे में बताया और वह अब फिर से पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: भागलपुर में सीरियल कीलिंग! 24 घंटे के भीतर 2 युवकों की एक ही तरीके से हत्या

शिक्षक योगेंद्र ठाकुर ने बताया कि वसुंधरा परिवार की स्थापना 12 फरवरी 1993 में हुई थी. वसुंधरा परिवार का उद्देश्य बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय है. यह उद्देश्य तभी पूरा होगा, जब शिक्षा और मानवता का विकास होगा. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर वसुंधरा परिवार में बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं. यहां हर वर्ग के बच्चे पढ़ने आते हैं. सभी को शिक्षा और समाज में कैसे आगे बढ़ना है, उसको लेकर मार्गदर्शन दिया जाता है.

यहां छात्र छात्राओं को क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं, कला के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के बारे में बताया जाता है. योगेंद्र ठाकुर ने कहा कि उनका मूल मंत्र है- प्रतिदिन पढ़ाई करना, अनुशासन में रहना, आदतों में सुधार, अच्छा आचरण और संस्कार, जीवन जीने की कला, शिक्षा में गुणात्मक सुधार, समय का पालन करना.

ये भी पढ़ें: ये है बिहार की 'जुगाड़ वाली एंबुलेंस', अस्पताल ने मुंह मोड़ा तो चुनना पड़ा ये रास्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.