भागलपुर: शहर के जीरो माइल चौक स्थित मंडल कार्यालय में भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपना 63वां वर्षगांठ मनाया. इस अवसर पर कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया गया. इस दौरान वरिष्ठ मंडल प्रबंधक मनमोहन पंडा ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम पिछले 63 वर्षों से जीवन बीमा का प्रचार-प्रसार करते आ रही है. 1956 में 168 कार्यालय से इसकी शुरुआत हुई थी. वर्तमान में निगम के पास कुल 4851 कार्यालय हैं.
गरीबों को दिला रहा जीवन बीमा योजना
प्रबंधक मनमोहन पांडा ने कहा कि एलआईसी सामाजिक सुरक्षा समूह योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले लोगों को विभिन्न जीवन बीमा योजना उपलब्ध करा रहा है. इसके तहत निगम ने अबतक लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और आम आदमी बीमा योजना उपलब्ध कराया है.
अब तक कुल 449 प्रोजेक्ट
भारतीय जीवन बीमा निगम ने 2006 में गोल्डन जुबली फाउंडेशन की स्थापना की. इसके तहत अपनी सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता रहा है. इसका उद्देश्य गरीबों को शिक्षा, चिकित्सा एवं अन्य क्षेत्रों में सहायता पहुंचाना है. स्थापना से लेकर अभी तक इसके तहत कुल 449 प्रोजेक्ट चल रहे हैं.
85% पैसा सरकारी क्षेत्र में लगाया जाता है
प्रबंधक ने बताया कि एलआईसी भारतीय गवर्नमेंट इंश्योरेंस लीडर है. वे लोगों के बीच जागरूकता फैलाते हैं. जो पैसा प्रीमियम के हिसाब से पॉलिसी धारक से आता है, उसे सरकारी क्षेत्र में लगा दिया जाता है. सरकारी नियमानुसार करीब 85% पैसे को सरकारी क्षेत्र में लगाया जाता है.
भागलपुर के बारे में उन्होंने कहा कि भागलपुर मंडल कार्यालय ने इस फाइनेंसियल वर्ष एंडोर्समेंट प्लस प्लान के तहत भारत में पहला स्थान अधिकृत किया है.