कटिहार: चुनाव खत्म होते ही कटिहार पुलिस अब हरकत में आ गयी हैं. कटिहार के चर्चित 3600 मैट्रिक की जांची हुई कॉपियां गायब होने के मामले में पुलिस ने एसआईटी टीम का गठन किया है.
अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
कटिहार का राजकीयकृत उच्च विद्यालय से कॉपियां निकली थी. जहां बीते 15 अप्रैल 2019 को मैट्रिक की 3600 हिन्दी की कॉपियां जांच की गई थी. इसके आठ दिन बाद सारी कॉपियां गायब हो गई थी. स्कूल प्रशासन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ स्थानीय नगर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है.
एसआईटी टीम का गठन
एफआईआर के महीने भर से अधिक का समय गुजर जाने के बाबजूद भी कॉपी की चोरी किसने की, यह बात का पता नहीं लग पाया है. इस मामले में कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर सदर एसडीपीओ अनिल कुमार के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया है.
आरोपियों को सजा मिलनी जरूरी
अब देखना होगा कि कटिहार पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गायब कॉपी मामले में कब तक अपना अनुसंधान पूरा कर पाती है और कब आरोपी सलाखों के पीछे जाते हैं.