पटना: पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के चिरौरा में एक व्यक्ति ने नवविवाहिता पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरोपी पति अपनी पत्नी को 24 मई को उसके मायके से विदा कराकर लाया था और फिर उसकी हत्या कर दी.
नवविवाहिता की हत्या
जानकारी के मुताबिक ललन साव ने अपनी बेटी निशा की शादी 7 मई को नौबतपुर के चिरौरा निवासी सुरेंद्र साव के बेटे विकास कुमार से की थी. निशा के पिता ने बताया कि शादी के बाद से निशा मायके में ही थी. कल उनका दामाद घर आया और अपनी पत्नी निशा को जबरन अपने साथ ले गया. जिसके बाद आज उसकी मौत हो गई.
थाना में मामला दर्ज
परिजनों की माने तो निशा को हमेशा दहेज के लिए उसके ससुराल वाले प्रताड़ित किया करते थे. इसलिये मृतका के परिजनों ने नौबतपुर थाना में दहेज प्रताड़ना के साथ-साथ हत्या का मामला दर्ज कराया है जिसमें मृतका के पति को मुख्य आरोपी बनाया गया है
मामले की जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतका का पति विकास मानसिक रूप से थोड़ा बीमार चल रहा था और अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. हालांकि हत्या के कारणों का पता अभीतक नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है.