ETV Bharat / briefs

जमुई: डीएम के आदेश की अवहेलना, अवैध मकान का निर्माण धड़ल्ले से जारी - co

गैरमजरूआ रास्ते पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया है. यहां अवैध मकान का निर्माण कराया जा रहा है. मामले पर अंचलाधिकारी ने कहा है कि तय तारीख के अंदर उक्त स्थल से अतिक्रमण हटा लिया जाएगा.

अवैध मकान का निर्माण धड़ल्ले से जारी
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 9:12 PM IST

जमुई: जिले में डीएम के आदेश की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. खैरा प्रखंड के गोपालपुर में आम गैरमजरूआ रास्ते पर अवैध मकान का निर्माण कराया जा रहा है. इतना ही नहीं रास्ते के बगल में बने एक निजी मकान के निकास को भी दीवार देकर जबरन बंद कर दिया गया है.

डीएम के आदेश की अवहेलना
अवैध निर्माण को लेकर पीड़िता विद्योत्मा देवी ने लोक जन शिकायत निवारण में अपील की. मामले पर सुनवाई कर जल्द अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश भी दिया गया लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. डीएम के आदेश की अवहेलना करते हुए अंचलाधिकारी ने मामले को महीनों दबाए रखा और धड़ल्ले से अवैध मकान का निर्माण होता रहा.

पेश है रिपोर्ट

पीड़िता ने लगाई गुहार
अवैध निर्माण होता देख परिवादी विद्योत्मा देवी ने अंचलाधिकारी से लेकर खैरा थाने तक का चक्कर लगाया और अवैध निर्माण रूकवाने की गुहार लगाई. लेकिन किसी ने एक न सुनी. इस बावत उन्होनें जमुई पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन दिया लेकिन मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

28 जून को होगी सुनवाई
कुछ दिनों बाद पीड़िता को सीओ के द्वारा सूचना दी गई कि उक्त स्थल से अतिक्रमण हटा दिया गया है. तब पीड़िता ने अवैध निर्माण का फोटोग्राफ अधिकारियों को दिखाया. अधिकारियों ने साक्ष्य को सही ठहराया है. 15 दिनों के अंदर उक्त स्थल को अतिक्रमणमुक्त कराने की बात कहीं गई है. अगली सुनवाई जिला पदाधिकारी के समक्ष 28 जून को होगी. इस दौरान पीड़िता और अंचलाधिकारी को उपस्थित होने का आदेश दिया गया है.

जमुई: जिले में डीएम के आदेश की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. खैरा प्रखंड के गोपालपुर में आम गैरमजरूआ रास्ते पर अवैध मकान का निर्माण कराया जा रहा है. इतना ही नहीं रास्ते के बगल में बने एक निजी मकान के निकास को भी दीवार देकर जबरन बंद कर दिया गया है.

डीएम के आदेश की अवहेलना
अवैध निर्माण को लेकर पीड़िता विद्योत्मा देवी ने लोक जन शिकायत निवारण में अपील की. मामले पर सुनवाई कर जल्द अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश भी दिया गया लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. डीएम के आदेश की अवहेलना करते हुए अंचलाधिकारी ने मामले को महीनों दबाए रखा और धड़ल्ले से अवैध मकान का निर्माण होता रहा.

पेश है रिपोर्ट

पीड़िता ने लगाई गुहार
अवैध निर्माण होता देख परिवादी विद्योत्मा देवी ने अंचलाधिकारी से लेकर खैरा थाने तक का चक्कर लगाया और अवैध निर्माण रूकवाने की गुहार लगाई. लेकिन किसी ने एक न सुनी. इस बावत उन्होनें जमुई पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन दिया लेकिन मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

28 जून को होगी सुनवाई
कुछ दिनों बाद पीड़िता को सीओ के द्वारा सूचना दी गई कि उक्त स्थल से अतिक्रमण हटा दिया गया है. तब पीड़िता ने अवैध निर्माण का फोटोग्राफ अधिकारियों को दिखाया. अधिकारियों ने साक्ष्य को सही ठहराया है. 15 दिनों के अंदर उक्त स्थल को अतिक्रमणमुक्त कराने की बात कहीं गई है. अगली सुनवाई जिला पदाधिकारी के समक्ष 28 जून को होगी. इस दौरान पीड़िता और अंचलाधिकारी को उपस्थित होने का आदेश दिया गया है.

Intro:जमुई खैरा प्रखंड के गोपालपुर में आम गरमजरूआ किस्म रास्ता पर धड़ल्ले से दिन रात काम कराकर एक मकान का निर्माण कराया जा रहा है जो लगभग पूरा होने वाला है सबकुछ देखकर भी अनदेखा किया जाता रहा खैरा अंचलाधिकारी के द्वारा हद तो तब हो गई जब अतिक्रमनकारियो ने अवैध तरीके से मकान निर्माण कर एक मकान का रास्ता भी बलपूर्वक दिवाल देकर बंद कर दिया
अवैध निर्माण और आम गरमजरूआ किस्म रास्ता को अतिक्रमण कर लिए जाने की शिकायत पीड़िता विद्योत्मा देवी ने लोक जन शिकायत निवारण में अपील की सुनवाई के बाद जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश मिला लेकिन अंचलाधिकारी ने आदेश की अवहेलना करते हुए मामले को ठंढे बस्ते में डाल दिया नतीजा अतिक्रमण तो हटाया न जा सका हां दिन रात काम कराकर अवैध रूप से मकान का निर्माण कर दिया गया इस बीच सीओ के द्वारा गलत सूचना दी गई की अतिक्रमण हटा दिया गया है तब परिवादी विद्योत्मा देवी के द्वारा अवैध निर्माण का फोटोग्राफ दिखलाया गया अधिकारीयों को जिसे सही ठहराते हुए 15 दिन के अंदर उक्त स्थल को अतिक्रमणमुक्त कराकर अगली सुनवाई जिला पदाधिकारी के समक्ष 28/06/2019 को परिवादी और अंचलाधिकारी को उपस्थित होने का आदेश मिला है


Body:जमुई " DM के आदेश की अवहेलना कर रहा है CO " मामला आम गरमजरूआ किस्म रास्ता जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण का "
अवैध निर्माण के कारण आम रास्ते के कारण अतिक्रमण तो हुआ ही रास्ते के बगल में बने एक निजी मकान का निकास को भी दिवाल देकर बंद कर दिया गया बलपूर्वक

इस संबंध में निजी मकान की मालिक विद्योत्मा देवी पति रविन्द्र कुमार ग्राम गोपालपुर ने लोक जन शिकायत में आवेदन देकर अपील की पूर्व से बने मेरे मकान के रास्ते का अतिक्रमण कर लिया गया है और रास्ते पर अवैध रूप से मकान का निर्माण गोपालपुर गांव के कुछ लोगों के द्वारा किया जा रहा है उसे अतिक्रमणमुक्त कराया जाय
अपील पर सुनवाई के बाद अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया गया उक्त स्थल का अंचलाधिकारी को लेकिन आदेश की अवहेलना करते हुए अंचलाधिकारी ने मामले को महीनों दबाए रखा और धडल्ले से उक्त जमीन पर दिन रात मकान का निर्माण होता रहा

अवैध निर्माण होता देख परिवादी विद्योत्मा देवी ने अंचलाधिकारी से लेकर खैरा थाने तक का चक्कर लगाया और अवैध निर्माण को रूकवाने की गुहार लगाई लेकिन किसी ने एक न सुनी थक हारकर अवैध निर्माण रूकवाने के लिए जमुई पुलिस अधीक्षक को ही आवेदन गुहार लगाई लेकिन कारवाई कुछ न हुआ इस बीच जल्दी - जल्दी दिन रात काम बदस्तूर चालू रहा मकान का निर्माण ढलाई तक पहुंच गया

इस बीच अंचलाधिकारी के द्वारा गलत सूचना भी दी गई की उक्त स्थल से अतिक्रमण हटा लिया गया है

बाद में परिवादी विद्योत्मा देवी ने अतिक्रमण स्थल का फोटोग्राफ अधिकारियों को दिखाया सुनवाई के दौरान जिसे सही पाया गया और खैरा अंचलाधिकारी को आदेश दिया गया की 15 दिन के अंदर उक्त स्थल को अतिक्रमणमुक्त कराकर जिलाधिकारी के सामने अगली सुनवाई 28/06/2019 के पहले उपस्थित हो आदेश 15/06/2019 को दिया गया आज 25/06/2019 है लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका

परिवादी विद्योत्मा देवी , निर्माण स्थल पर मौजूद लोग तो अपना बयान दे चुके थे लेकिन अंचलाधिकारी को जब भी फोन किया जाता था तो कभी यहां कभी वहां है बताते थे फिर भी etv bhart पूरे मामले पर अपने सवालों को लेकर खड़ा हो गया मामले पर बयान देते हुए अंचलाधिकारी ने etv bharat से कहा तय तारीख के अंदर उक्त स्थल से अतिक्रमण हटा लिया जाऐगा

लोगों ने आरोप लगाया था मामले को अनदेखी करने के लिए अंचलाधिकारी अपने कर्मी के मार्फत एक लाख लिए है जिसका सीओ साहब ने खंड़न किया उनका कहना था किसी के भी बारें में कोई कुछ भी बोलता रहता है

वाइट --------विद्योत्मा देवी शिकायतकर्ता
वाइट -------- अतिक्रमण स्थल पर जुटे लोग
वाइट --------- खैरा अंचलाधिकारी शिवकुमार शर्मा

वीडियो ----- अवैध से संबंधित वीडियो


राजेश जमुई


Conclusion:जमुई खैरा प्रखंड के गोपालपुर में आम गरमजरूआ किस्म रास्ता पर धड़ल्ले से दिन रात काम कराकर एक मकान का निर्माण कराया जा रहा है जो लगभग पूरा होने वाला है सबकुछ देखकर भी अनदेखा किया जाता रहा खैरा अंचलाधिकारी के द्वारा हद तो तब हो गई जब अतिक्रमनकारियो ने अवैध तरीके से मकान निर्माण कर एक मकान का रास्ता भी बलपूर्वक दिवाल देकर बंद कर दिया
अवैध निर्माण और आम गरमजरूआ किस्म रास्ता को अतिक्रमण कर लिए जाने की शिकायत पीड़िता विद्योत्मा देवी ने लोक जन शिकायत निवारण में अपील की सुनवाई के बाद जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश मिला लेकिन अंचलाधिकारी ने आदेश की अवहेलना करते हुए मामले को ठंढे बस्ते में डाल दिया नतीजा अतिक्रमण तो हटाया न जा सका हां दिन रात काम कराकर अवैध रूप से मकान का निर्माण कर दिया गया इस बीच सीओ के द्वारा गलत सूचना दी गई की अतिक्रमण हटा दिया गया है तब परिवादी विद्योत्मा देवी के द्वारा अवैध निर्माण का फोटोग्राफ दिखलाया गया अधिकारीयों को जिसे सही ठहराते हुए 15 दिन के अंदर उक्त स्थल को अतिक्रमणमुक्त कराकर अगली सुनवाई जिला पदाधिकारी के समक्ष 28/06/2019 को परिवादी और अंचलाधिकारी को उपस्थित होने का आदेश मिला है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.