लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन में प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह ने बुधवार को संचारी रोग अभियान और दस्तक अभियान को लेकर निर्देश जारी किया है. इसकी तारीख भी निर्धारित कर दी है. इस बार संचारी रोग अभियान 1 से 29 अक्टूबर तक चलेगा तो, वहीं दस्तक अभियान 11 से 31 अक्टूबर तक चलेगा. संचारी रोग अभियान के दौरान प्रदेश भर के तमाम जिलों के अलग-अलग क्षेत्र में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचती है और घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने के अलावा निगम की टीम मच्छरों को हटाने के लिए एंटी लार्वा व फॉगिंग करती है.
उत्तर प्रदेश 1 अक्टूबर से शुरू होगा संचारी रोग अभियान, 11 अक्टूबर से दस्तक अभियान की होगी शुरुआत
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 19, 2024, 6:28 PM IST
लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन में प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह ने बुधवार को संचारी रोग अभियान और दस्तक अभियान को लेकर निर्देश जारी किया है. इसकी तारीख भी निर्धारित कर दी है. इस बार संचारी रोग अभियान 1 से 29 अक्टूबर तक चलेगा तो, वहीं दस्तक अभियान 11 से 31 अक्टूबर तक चलेगा. संचारी रोग अभियान के दौरान प्रदेश भर के तमाम जिलों के अलग-अलग क्षेत्र में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचती है और घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने के अलावा निगम की टीम मच्छरों को हटाने के लिए एंटी लार्वा व फॉगिंग करती है.