Watch Video: विपक्ष पर खूब बरसे ललन सिंह, संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा - LALAN SINGH - LALAN SINGH
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jul 2, 2024, 9:33 AM IST
नई दिल्ली: लोकसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने आपातकाल का जिक्र करते हुए कांग्रेस को घेरा और संविधान विरोधी बता दिया. ललन सिंह ने कहा कि मैं इमरजेंसी का भुग्तभोगी रहा हूं. उन्होंने कहा, 'आपातकाल लागू होने के बाद की सारी संवैधानिक संस्थाओं के साथ सारी जनता के मौलिक अधिकार बंद कर दिया गया. किसी को बोलने का हक नहीं था. प्रेस की आजादी को सेंसर कर दिया गया. मैं भी जेल में बंद रहा.' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की जनता ने जो तीसरी बार नरेंद्र मोदी को जनादेश दिया है, उसका मतलब साफ है कि भ्रष्टाचार पर जो आपने हमला किया, उसे जारी रखिये. अपने संबोधन में ललन सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के नेता ईवीएम और चुनाव आयोग को लेकर घूम-घूमकर दुष्प्रचार करते रहे, जैसे देश में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो रहे हैं. विपक्ष ने पूरी दुनिया में भारत को कलंकित करने का काम किया है.
ये भी पढ़ें: