रामजी के स्वागत में सरगुजा की स्तुति ने गाया "अवध में प्रभु मेरे राम आ रहे हैं" - Ram mandir Pran Pratishtha

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 21, 2024, 7:59 PM IST

सरगुजा: इस समय पूरा देश राममय हो चला है. अयोध्या में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए हर वर्ग रामजी के प्रति आस्था प्रकट कर रामजी का स्वागत कर रहा है. देश के हर चौक-चौराहे गली-मोहल्ले में राम नाम और भगवा ध्वज सज चुका है. ऐसे में कलाकारों ने भी गीत के माध्यम से भगवान राम के प्रति अपनी आस्था प्रकट की है. स्तुति के इस गाने को सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट किया है. 

रामजी के स्वागत में स्तुति ने गाया गीत: सरगुजा की गायिका स्तुति जायसवाल ने रामजी के स्वागत में अपने पिता के लिखे गीत को गाय है. स्तुति ने बेहद सुंदर गीत गाया है जिसके बोल हैं,  "अवध में प्रभु मेरे राम आ रहे हैं.' इस गीत में स्तुति के पिता और म्यूजिक टीचर राजेश जायसवाल का बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने ने इस गीत को बनाने में बड़ी मेहनत की है. साथ ही स्तुति ने इस राम भजन को अपनी मधुर आवाज देकर गाकर और भी खूबसूरत बना दिया है. स्तुति फिलहाल देश दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रही हैं. 

स्तुति ने अपने गीत का वीडियो ETV भारत शेयर किया. आइए आप भी सुनिए स्तुति का ये गीत, "अवध में प्रभु मेरे राम आ रहे हैं...

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.