ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने छत्तीसगढ़ में दिया रोजगार का फॉर्मूला, इस सेक्टर में बढ़ेगी नौकरियां - UNION MINISTER GIRIRAJ SINGH

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. उन्होंने प्रदेश में रोजगार बढ़ाने का फॉर्मूला दिया.

UNION MINISTER GIRIRAJ SINGH
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 21, 2025, 7:31 PM IST

रायपुर: केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह छत्तीसगढ़ के दौरे पर रायपुर पहुंचे. यहां उन्होंने ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ भूपेंद्र दुबे से खास बातचीत में रोजगार के अवसर पर खुलकर बात की है. उन्होंने ईटीवी भारत के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया और कहा कि छत्तीसगढ़ में बंबू, कोसा और हैंडलूम के जरिए हम ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने की क्षमता रखते हैं. उन्होंने दावा किया कि कोई मंत्रालय सबसे ज्यादा अगर लोगों को रोजगार देता है तो वह कपड़ा मंत्रालय है.

"कपड़ा मंत्रालय से ज्यादा रोजगार मिलता है": केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अभी लगभग 5 करोड़ लोग इस क्षेत्र से रोजगार पा रहे हैं. साल 2030 तक हम लोग इसे 6 करोड़ लेकर तक लेकर जाएंगे. छत्तीसगढ़ गांव से जुड़ा हुआ और यहां पर लगभग 50 फीसदी आबादी आदिवासी समाज की है. यह खेती पर निर्भर हैं. मोदी सरकार और यहां की राज्य सरकार डबल इंजन के रूप में इनकी आमदनी बढ़ाने का काम कर रही है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का रोजगार वाला फॉर्मूला (ETV BHARAT)

"कोसा उत्पादन पर दे रहें जोर": केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ कोसा के हब और कोसा उत्पादक के रूप में जाना जाता है. कोरोना काल के बाद छत्तीसगढ़ में कोसा का उत्पादन गिरा है. भारत सरकार ने इसे बढ़ाने का काम शुरू किया है. लगभग 800 एकड़ में हम लोग उत्पादन को बढ़ा रहे हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि एक एकड़ में पूरे साल भर 15 लोगों को रोजगार केवल रेरिंग में मिलता है. कोसा उत्पादन में हम लोगों की कोशिश है कि कोसा के साथ-साथ उसके डिजीज पर हम कंट्रोल करें.

मलवारी कोकून जो शहतूत के पेड़ से पैदा होता है. उसे कैसे और मजबूत किया जाए जो किसानों को घर में मजबूत आय आए. आदिवासी समाज और गैर आदिवासी समाज सबके लिए यह फायदेमंद हो. इसके लिए कैसे काम किया जाए. इस पर हम लोग योजना के तहत काम कर रहे हैं- गिरिराज सिंह, केंद्रीय कपड़ा मंत्री

"छत्तीसगढ़ में हैंडलूम से मिलता रोजगार": केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 7000 से ज्यादा लोग हैंडलूम से जुड़े हुए हैं. 20,000 से ज्यादा यहां पर लूम हैं. सरकार की नीतियों के कारण छत्तीसगढ़ में लूम का ग्राफ बढ़ा है. इस सेक्टर की रोजगार देने की क्षमता भी इजाफा हुआ है. हैंडीक्राफ्ट में भी 20 से 25,000 लोग जुड़े हुए हैं. जूट और लेनिन क्रैब में आता है. दुनिया सस्टेनेबल फाइबर मांग रहा है. हमारे यहां सिल्क और नेचुरल फाइबर की मांग बढ़ रही है. इस सेक्टर में भी हम लोग काम कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में कपड़ा सेक्टर को बढ़ाने की तरकीब: केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने छत्तीसगढ़ में कपड़ा सेक्टर को बढ़ाने की तकरीब पर भी अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि हम इस सेक्टर में भिलाई आईआईटी और कसारे स्पिनिंग इंडस्ट्री के साथ मिलकर आगे की तकनीक पर काम कर रहे हैं. हम फ्लेक्स जूट कोसा को और बेस कोर्स इन सब को मिलाकर अलग-अलग फाइबर को और मजबूत करेंगे. छत्तीसगढ़ में बांस का उत्पादन खूब होता है. इस सेक्टर में अगर बांस के नेचुरल धागे को फ्लक्स के धागे के साथ जोड़कर नेट फाइबर तैयार कर सकते हैं.

नेट फाइबर का निर्माण करेंगे तो कपड़ा सेक्टर आगे जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार को काम करना होगा. हम नीतियां बनाएंगे और हम योजना बनाएंगे. इसे पूरा तो राज्य सरकार को करना है. मैं मान कर चल रहा हूं कि छत्तीसगढ़ की जितनी संरचना मजबूत है. उसमें आने वाले दिन में दोनों सरकार इसे कपड़ा सेक्टर में तेजी से खड़ा कर सकती है. छत्तीसगढ़ में संभावनाएं बहुत हैं और यहां काम किया जा सकता है.- गिरिराज सिंह, केंद्रीय कपड़ा मंत्री

"आर्थिक संरचना मजबूत करने की जरूरत": केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आर्थिक संरचना मजबूत करने की जरूरत है. यहां कपड़ा सेक्टर में लगभग 35000 से ज्यादा दीदियां काम कर रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह मनसा है कि इन लोगों को 10 से 15000 रुपए महीने की आमदनी होनी चाहिए. हमारी यह पूरी कोशिश है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर के इस दिशा में काम करें ताकि उनकी आर्थिक संरचना को मजबूत किया जा सके. सरकार इंडस्ट्रियल और टेक्सटाइल पार्क खोलने जा रही है. इसके लिए 50 फीसदी सब्सिडी देने की बात आ रही है. तो यह बहुत बड़ी बात है. इसमें ऐसा होता है तो सारे लोग आएंगे बड़ी इंडस्ट्रीज आएंगी. अगर कपड़े के व्यवसाय में 50 से 60 करोड़ का उद्योग स्थापित होता है तो इसमें लगभग 2000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलता है. आने वाले दिनों में व्यवस्थित तरीके से छत्तीसगढ़ में रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

अब कोकून की पैदावार आम किसान भी करेंगे यह व्यवस्था हम देने जा रहे हैं. जो किसान इसका उत्पादन करेंगे, उनको हम सब्सिडी देंगे. इस मामले पर एक विस्तृत चर्चा छत्तीसगढ़ सरकार के पदाधिकारी के साथ ही केंद्र सरकार के सिल्क बोर्ड के अधिकारियों से हुई है. राज्य सरकार की तरफ से कुछ मांगों को रखा गया है, जिस पर भी हमारा मंत्रालय जल्द विचार करके भेजेगा- गिरिराज सिंह, केंद्रीय कपड़ा मंत्री

"केंद्र की योजना रुकेगी नहीं": छत्तीसगढ़ की योजनाओं पर राज्य सरकार की भूमिका को लेकर के गिरिराज सिंह ने कहा कि इससे पहले मैं ग्रामीण विकास मंत्री था. उस दौरान मैंने जिन योजनाओं को छत्तीसगढ़ भेजा, उन योजनाओं को यहां की भूपेश बघेल की सरकार ने वापस कर दिया. मैं योजनाओं के लिए पैसा भेजता था, वह पैसा भी यहां की सरकार वापस कर देती थी. बीजेपी सरकार बनने के बाद गरीबों के लिए आवास बनाने का काम शुरू हो गया .बदलाव भी शुरू हो गया है. नई सरकार बनने के बाद हम लोग तेजी से कम कर रहे हैं. हमारी डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ाने का काम करेगी.

पूर्व मंत्री कवासी लखमा को 4 फरवरी तक जेल, शराब घोटाले में है आरोपी, ईडी जवाबों से संतुष्ट नहीं

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के परिणाम एक साथ हो जारी, कांग्रेस की चुनाव आयोग से मांग

रावण से भी ज्यादा रूप बदलते हैं केजरीवाल, ये राक्षसी प्रवृति है: गिरिराज सिंह

रायपुर: केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह छत्तीसगढ़ के दौरे पर रायपुर पहुंचे. यहां उन्होंने ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ भूपेंद्र दुबे से खास बातचीत में रोजगार के अवसर पर खुलकर बात की है. उन्होंने ईटीवी भारत के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया और कहा कि छत्तीसगढ़ में बंबू, कोसा और हैंडलूम के जरिए हम ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने की क्षमता रखते हैं. उन्होंने दावा किया कि कोई मंत्रालय सबसे ज्यादा अगर लोगों को रोजगार देता है तो वह कपड़ा मंत्रालय है.

"कपड़ा मंत्रालय से ज्यादा रोजगार मिलता है": केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अभी लगभग 5 करोड़ लोग इस क्षेत्र से रोजगार पा रहे हैं. साल 2030 तक हम लोग इसे 6 करोड़ लेकर तक लेकर जाएंगे. छत्तीसगढ़ गांव से जुड़ा हुआ और यहां पर लगभग 50 फीसदी आबादी आदिवासी समाज की है. यह खेती पर निर्भर हैं. मोदी सरकार और यहां की राज्य सरकार डबल इंजन के रूप में इनकी आमदनी बढ़ाने का काम कर रही है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का रोजगार वाला फॉर्मूला (ETV BHARAT)

"कोसा उत्पादन पर दे रहें जोर": केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ कोसा के हब और कोसा उत्पादक के रूप में जाना जाता है. कोरोना काल के बाद छत्तीसगढ़ में कोसा का उत्पादन गिरा है. भारत सरकार ने इसे बढ़ाने का काम शुरू किया है. लगभग 800 एकड़ में हम लोग उत्पादन को बढ़ा रहे हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि एक एकड़ में पूरे साल भर 15 लोगों को रोजगार केवल रेरिंग में मिलता है. कोसा उत्पादन में हम लोगों की कोशिश है कि कोसा के साथ-साथ उसके डिजीज पर हम कंट्रोल करें.

मलवारी कोकून जो शहतूत के पेड़ से पैदा होता है. उसे कैसे और मजबूत किया जाए जो किसानों को घर में मजबूत आय आए. आदिवासी समाज और गैर आदिवासी समाज सबके लिए यह फायदेमंद हो. इसके लिए कैसे काम किया जाए. इस पर हम लोग योजना के तहत काम कर रहे हैं- गिरिराज सिंह, केंद्रीय कपड़ा मंत्री

"छत्तीसगढ़ में हैंडलूम से मिलता रोजगार": केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 7000 से ज्यादा लोग हैंडलूम से जुड़े हुए हैं. 20,000 से ज्यादा यहां पर लूम हैं. सरकार की नीतियों के कारण छत्तीसगढ़ में लूम का ग्राफ बढ़ा है. इस सेक्टर की रोजगार देने की क्षमता भी इजाफा हुआ है. हैंडीक्राफ्ट में भी 20 से 25,000 लोग जुड़े हुए हैं. जूट और लेनिन क्रैब में आता है. दुनिया सस्टेनेबल फाइबर मांग रहा है. हमारे यहां सिल्क और नेचुरल फाइबर की मांग बढ़ रही है. इस सेक्टर में भी हम लोग काम कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में कपड़ा सेक्टर को बढ़ाने की तरकीब: केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने छत्तीसगढ़ में कपड़ा सेक्टर को बढ़ाने की तकरीब पर भी अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि हम इस सेक्टर में भिलाई आईआईटी और कसारे स्पिनिंग इंडस्ट्री के साथ मिलकर आगे की तकनीक पर काम कर रहे हैं. हम फ्लेक्स जूट कोसा को और बेस कोर्स इन सब को मिलाकर अलग-अलग फाइबर को और मजबूत करेंगे. छत्तीसगढ़ में बांस का उत्पादन खूब होता है. इस सेक्टर में अगर बांस के नेचुरल धागे को फ्लक्स के धागे के साथ जोड़कर नेट फाइबर तैयार कर सकते हैं.

नेट फाइबर का निर्माण करेंगे तो कपड़ा सेक्टर आगे जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार को काम करना होगा. हम नीतियां बनाएंगे और हम योजना बनाएंगे. इसे पूरा तो राज्य सरकार को करना है. मैं मान कर चल रहा हूं कि छत्तीसगढ़ की जितनी संरचना मजबूत है. उसमें आने वाले दिन में दोनों सरकार इसे कपड़ा सेक्टर में तेजी से खड़ा कर सकती है. छत्तीसगढ़ में संभावनाएं बहुत हैं और यहां काम किया जा सकता है.- गिरिराज सिंह, केंद्रीय कपड़ा मंत्री

"आर्थिक संरचना मजबूत करने की जरूरत": केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आर्थिक संरचना मजबूत करने की जरूरत है. यहां कपड़ा सेक्टर में लगभग 35000 से ज्यादा दीदियां काम कर रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह मनसा है कि इन लोगों को 10 से 15000 रुपए महीने की आमदनी होनी चाहिए. हमारी यह पूरी कोशिश है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर के इस दिशा में काम करें ताकि उनकी आर्थिक संरचना को मजबूत किया जा सके. सरकार इंडस्ट्रियल और टेक्सटाइल पार्क खोलने जा रही है. इसके लिए 50 फीसदी सब्सिडी देने की बात आ रही है. तो यह बहुत बड़ी बात है. इसमें ऐसा होता है तो सारे लोग आएंगे बड़ी इंडस्ट्रीज आएंगी. अगर कपड़े के व्यवसाय में 50 से 60 करोड़ का उद्योग स्थापित होता है तो इसमें लगभग 2000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलता है. आने वाले दिनों में व्यवस्थित तरीके से छत्तीसगढ़ में रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

अब कोकून की पैदावार आम किसान भी करेंगे यह व्यवस्था हम देने जा रहे हैं. जो किसान इसका उत्पादन करेंगे, उनको हम सब्सिडी देंगे. इस मामले पर एक विस्तृत चर्चा छत्तीसगढ़ सरकार के पदाधिकारी के साथ ही केंद्र सरकार के सिल्क बोर्ड के अधिकारियों से हुई है. राज्य सरकार की तरफ से कुछ मांगों को रखा गया है, जिस पर भी हमारा मंत्रालय जल्द विचार करके भेजेगा- गिरिराज सिंह, केंद्रीय कपड़ा मंत्री

"केंद्र की योजना रुकेगी नहीं": छत्तीसगढ़ की योजनाओं पर राज्य सरकार की भूमिका को लेकर के गिरिराज सिंह ने कहा कि इससे पहले मैं ग्रामीण विकास मंत्री था. उस दौरान मैंने जिन योजनाओं को छत्तीसगढ़ भेजा, उन योजनाओं को यहां की भूपेश बघेल की सरकार ने वापस कर दिया. मैं योजनाओं के लिए पैसा भेजता था, वह पैसा भी यहां की सरकार वापस कर देती थी. बीजेपी सरकार बनने के बाद गरीबों के लिए आवास बनाने का काम शुरू हो गया .बदलाव भी शुरू हो गया है. नई सरकार बनने के बाद हम लोग तेजी से कम कर रहे हैं. हमारी डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ाने का काम करेगी.

पूर्व मंत्री कवासी लखमा को 4 फरवरी तक जेल, शराब घोटाले में है आरोपी, ईडी जवाबों से संतुष्ट नहीं

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के परिणाम एक साथ हो जारी, कांग्रेस की चुनाव आयोग से मांग

रावण से भी ज्यादा रूप बदलते हैं केजरीवाल, ये राक्षसी प्रवृति है: गिरिराज सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.